हरिद्वार: कृष्णानगर स्थित मेयर कैंप कार्यालय पर 35 महिलाओं ने कांग्रेस की सदस्यता ली है. उनका स्वागत मेयर अनीता शर्मा किया. वहीं, उन्होंने बताया कि बीजेपी सरकार में महिलाएं बहुत नाराज हैं. खाद्य तेल सहित तमाम चीजों के दाम आसमान छू रहे हैं. महिलाओं के लिए रसोई चलाना तक मुश्किल हो रहा है. वहीं, पूंजीपतियों के हित साधने में लगी बीजेपी सरकार में गरीबों की उपेक्षा की जा रही है. उन्होंने कहा कि महिलाओं के हित कांग्रेस में ही सुरक्षित हैं.
मेयर प्रतिनिधि अशोक शर्मा ने बताया कि भाजपा की केंद्र और उत्तराखण्ड की सरकार शुरूआती से ही कोरोना महामारी को नियंत्रित करने में विफल साबित हुई है. पर्याप्त समय मिलने के बावजूद सरकार महामारी को संभालने में पूरी तरह नाकाम रही है. महामारी के चलते गरीबों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बीजेपी सरकार की नीतियों से परेशान जनता का रूझान कांग्रेस के प्रति बढ़ रहा है.
पढ़ें:इंस्पेक्टर की अनोखी मुहिम, कोरोनाकाल में दे रहे पर्यावरण संरक्षण का संदेश
समाज के सभी वर्गो के हित कांग्रेस में ही सुरक्षित हैं. भाजपा सरकारों के झूठे वादों से जनता परेशान हो चुकी है. बदलाव के लिए तैयार बैठी प्रदेश की जनता 2022 के चुनाव में भाजपा को सबक सिखाने के लिए काम करेगी.