ETV Bharat / bharat

चालान कटा तो महिला करने लगी अजीब हरकत, 'सहम' गए पुलिस वाले - महिला के सिर आई माता

चालान से बचने के लिए पौड़ी में एक अजीबो-गरीब मामला देखने को मिला. जब पुलिस मास्क नहीं पहनने पर महिला का चालान काटने लगी, तो उसने माता आने की बात कहकर हंगामा शुरू कर दिया.

pauri
pauri
author img

By

Published : Jun 9, 2021, 9:45 PM IST

पौड़ी : उत्तराखंड के पौड़ी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां जब पुलिस एक महिला पर मास्क नहीं पहनने को लेकर कार्रवाई करने लगी, तो वो नाचने लगी. इस दौरान महिला अजीब-ओ-गरीब हरकतें करने लगी.

हालात ये थे कि महिला के सिर माता आने की बात सुनकर वहां से गुजर रहे कुछ युवक भी रुक गए और महिला से आशीर्वाद लेने लगे.

चालान कटा तो महिला करने लगी अजीब हरकत.

माता समझकर आशीर्वाद लेने लगे राहगीर

जानकारी के मुताबिक मामला बीते सोमवार का बताया जा रहा है. पौड़ी के धारारोड चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार एक महिला को रोका, जिसने मास्क नहीं पहना हुआ था. पुलिस जब महिला का चालान करने लगी, तो महिला पर अचानक देवी अवतरित हो गई. इसके बाद महिला अजीब तरीके की हरकतें करने लगी. देवियों के नाम लेकर कुछ-कुछ कहने लगी. इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने महिला को माता समझकर आशीर्वाद भी लिया.

इस घटना के बारे में मौके पर मौजूद एसआई दीपा मल्ल ने बताया कि महिला की ये हरकत देखकर पुलिसकर्मी भी हड़बड़ा गई थीं. हालांकि, पुलिस ने महिला को हिदायत देकर छोड़ दिया. जिसके बाद वो सामान्य अवस्था में चली गई.

पढ़ेंः जानिए कहां महिला ने दिया एक साथ 10 बच्चों को जन्म, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

पौड़ी : उत्तराखंड के पौड़ी में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यहां जब पुलिस एक महिला पर मास्क नहीं पहनने को लेकर कार्रवाई करने लगी, तो वो नाचने लगी. इस दौरान महिला अजीब-ओ-गरीब हरकतें करने लगी.

हालात ये थे कि महिला के सिर माता आने की बात सुनकर वहां से गुजर रहे कुछ युवक भी रुक गए और महिला से आशीर्वाद लेने लगे.

चालान कटा तो महिला करने लगी अजीब हरकत.

माता समझकर आशीर्वाद लेने लगे राहगीर

जानकारी के मुताबिक मामला बीते सोमवार का बताया जा रहा है. पौड़ी के धारारोड चौराहे पर पुलिस चेकिंग कर रही थी. इस दौरान पुलिस ने स्कूटी सवार एक महिला को रोका, जिसने मास्क नहीं पहना हुआ था. पुलिस जब महिला का चालान करने लगी, तो महिला पर अचानक देवी अवतरित हो गई. इसके बाद महिला अजीब तरीके की हरकतें करने लगी. देवियों के नाम लेकर कुछ-कुछ कहने लगी. इस दौरान वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने महिला को माता समझकर आशीर्वाद भी लिया.

इस घटना के बारे में मौके पर मौजूद एसआई दीपा मल्ल ने बताया कि महिला की ये हरकत देखकर पुलिसकर्मी भी हड़बड़ा गई थीं. हालांकि, पुलिस ने महिला को हिदायत देकर छोड़ दिया. जिसके बाद वो सामान्य अवस्था में चली गई.

पढ़ेंः जानिए कहां महिला ने दिया एक साथ 10 बच्चों को जन्म, गिनीज बुक में दर्ज हुआ नाम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.