ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड कांग्रेस भवन में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह की पिटाई, हरीश रावत के समर्थकों पर लगा आरोप - uttrakhand General Secretary Rajendra Shah beaten up

उत्तराखंड कांग्रेस में अभी हरीश रावत के ट्वीट का बवाल थमा भी नहीं था कि अब एक और नया बवाल सामने आ खड़ा हुआ है. दरअसल आरोप है कि कांग्रेस भवन में ही पार्टी के प्रदेश महामंत्री और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह के समर्थक राजेंद्र शाह की पिटाई हरीश रावत समर्थक युवकों ने कर दी.

beaten up
पिटाई
author img

By

Published : Dec 24, 2021, 2:17 PM IST

देहरादून : प्रदेश कांग्रेस के अंदर गुटबाजी लगातार उभर कर सामने आ रही है. उत्तराखंड कांग्रेस में अभी हरीश रावत के ट्वीट का बवाल थमा भी नहीं था कि अब एक और नया बवाल सामने आ खड़ा हुआ है. दरअसल, कांग्रेस भवन में ही पार्टी के प्रदेश महामंत्री और प्रीतम सिंह के समर्थक राजेंद्र शाह की पिटाई का हरीश रावत समर्थक युवकों पर लगा है. इस घटना के बाद राजेंद्र शाह ने पार्टी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से भी इसकी शिकायत की है.

प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह की पिटाई

उत्तराखंड में हरीश रावत के ट्वीट पर हुए बवाल के बाद कांग्रेस भवन में हरीश रावत समर्थकों ने एक नया विवाद पैदा कर दिया है. दरअसल हरीश रावत के समर्थकों ने आज पार्टी कार्यालय में ही प्रीतम सिंह के समर्थक माने जाने वाले पार्टी प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ मारपीट कर दी. विवाद हरीश रावत को लेकर गलत बयान से शुरू हुआ. राजेंद्र शाह ने आरोप लगाया है कि एक दिन पहले ही हरीश रावत के खासम खास राजीव जैन और जसबीर ने भी पार्टी कार्यालय में आकर हरीश रावत के खिलाफ बोलने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था.

इसके बाद आज सुबह कुछ युवकों ने पार्टी कार्यालय में आकर उनके साथ बेवजह मारपीट की जबकि उन्होंने हरीश रावत के लिए कभी भी कुछ गलत नहीं बोला. इस मामले को लेकर राजेंद्र शाह ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से भी शिकायत की है. उधर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतराम भी इस घटना के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे. हालांकि उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उनके सामने यह घटना नहीं हुई है और फिलहाल वह इस घटना की जानकारी ले रहे हैं.

पढ़ें :- हरिश रावत के बागी तेवरों पर भाजपा नेता ने साधा निशाना, कहा- डाइनिंग रूम से चल रही कांग्रेस

सामने आए वीडियो में मारपीट करने वाले युवकों से जब ईटीवी भारत ने बात की तो युवकों ने बताया कि लगातार हरीश रावत के खिलाफ गलत बयान सामने आ रहे थे और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह हरीश रावत के खिलाफ बोल रहे थे. आज सुबह भी उन्होंने ऐसा ही किया और इसी दौरान यह पूरा विवाद हुआ है. युवकों ने कहा कि हरीश रावत के खिलाफ यदि कोई भी कुछ बोलेगा तो वह इसको सहन नहीं करेंगे.

देहरादून : प्रदेश कांग्रेस के अंदर गुटबाजी लगातार उभर कर सामने आ रही है. उत्तराखंड कांग्रेस में अभी हरीश रावत के ट्वीट का बवाल थमा भी नहीं था कि अब एक और नया बवाल सामने आ खड़ा हुआ है. दरअसल, कांग्रेस भवन में ही पार्टी के प्रदेश महामंत्री और प्रीतम सिंह के समर्थक राजेंद्र शाह की पिटाई का हरीश रावत समर्थक युवकों पर लगा है. इस घटना के बाद राजेंद्र शाह ने पार्टी प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से भी इसकी शिकायत की है.

प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह की पिटाई

उत्तराखंड में हरीश रावत के ट्वीट पर हुए बवाल के बाद कांग्रेस भवन में हरीश रावत समर्थकों ने एक नया विवाद पैदा कर दिया है. दरअसल हरीश रावत के समर्थकों ने आज पार्टी कार्यालय में ही प्रीतम सिंह के समर्थक माने जाने वाले पार्टी प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ मारपीट कर दी. विवाद हरीश रावत को लेकर गलत बयान से शुरू हुआ. राजेंद्र शाह ने आरोप लगाया है कि एक दिन पहले ही हरीश रावत के खासम खास राजीव जैन और जसबीर ने भी पार्टी कार्यालय में आकर हरीश रावत के खिलाफ बोलने को लेकर अपना विरोध दर्ज कराया था.

इसके बाद आज सुबह कुछ युवकों ने पार्टी कार्यालय में आकर उनके साथ बेवजह मारपीट की जबकि उन्होंने हरीश रावत के लिए कभी भी कुछ गलत नहीं बोला. इस मामले को लेकर राजेंद्र शाह ने प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव से भी शिकायत की है. उधर पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष जीतराम भी इस घटना के बाद पार्टी कार्यालय पहुंचे. हालांकि उन्होंने यह कहते हुए पल्ला झाड़ लिया कि उनके सामने यह घटना नहीं हुई है और फिलहाल वह इस घटना की जानकारी ले रहे हैं.

पढ़ें :- हरिश रावत के बागी तेवरों पर भाजपा नेता ने साधा निशाना, कहा- डाइनिंग रूम से चल रही कांग्रेस

सामने आए वीडियो में मारपीट करने वाले युवकों से जब ईटीवी भारत ने बात की तो युवकों ने बताया कि लगातार हरीश रावत के खिलाफ गलत बयान सामने आ रहे थे और प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह हरीश रावत के खिलाफ बोल रहे थे. आज सुबह भी उन्होंने ऐसा ही किया और इसी दौरान यह पूरा विवाद हुआ है. युवकों ने कहा कि हरीश रावत के खिलाफ यदि कोई भी कुछ बोलेगा तो वह इसको सहन नहीं करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.