ETV Bharat / bharat

धीरज साहू की काली कमाई पर उत्तराखंड बीजेपी का 'अटैक', कांग्रेस को बताया 'इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी'

Dheeraj Sahu Raid कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी में बेहिसाब नकदी बरामद हुई है. धीरज साहू की काली कमाई की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. वहीं, अब इस मामले को लेकर सियासत भी तेज हो गई है. भाजपा ने धीरज साहू को लेकर कांंग्रेस की घेराबंद शुरू कर दी है. उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने इसी कड़ी में कांग्रेस पर हमला बोला. उत्तराखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कांग्रेस को इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी बताया है.

Who is Dhiraj Sahu
धीरज साहू की काली कमाई पर बीजेपी का 'अटैक'
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 10, 2023, 3:37 PM IST

Updated : Dec 10, 2023, 4:34 PM IST

धीरज साहू की काली कमाई पर बीजेपी का 'अटैक'

देहरादून(उत्तराखंड): कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों से मिले कई 100 करोड़ कैश के मामले पर भाजपा ने कांग्रेस की घेराबंदी शुरू कर दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक तरफ कांग्रेस के आला नेताओं की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं तो इसी के बहाने कांग्रेस को भ्रष्टाचारी पार्टी कहने से भी भाजपा गुरेज नहीं कर रही है.

आयकर विभाग को उस समय ओडिशा में बड़ी कामयाबी मिली जब उसने राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी की. आयकर की टीम ने धीरज साहू के साथ ही उनके करीबियों के ठिकानों पर भी औचक छापेमारी कर कई दस्तावेज जब्त किये. आयकर विभाग की टीम ने ओडिशा के साथ ही झारखंड में भी धीरज साहू से जुड़ी कंपनियां पर रेड डाली. जिसके बाद सभी दस्तावेज खंगाले. इस दौरान कई 100 करोड़ रुपए कैश भी बरामद किया गया. नोटों की भरी अलमारी के फोटो और वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गये.

पढ़ें- उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट में छाए ये स्टार्टअप, किसी ने बनाई कमाल की बाइक, तो किसी ने सेना के लिए तैयार किया रोबोट

अब इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. उत्तराखंड में भी भारतीय जनता पार्टी के नेता इस मामले पर कांग्रेस को घेरने का काम कर रहे हैं. देहरादून में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस पर कांग्रेस के बड़े नेताओं को लेकर सवाल उठाए. महेंद्र भट्ट ने कहा राहुल गांधी और तमाम दूसरे बड़े नेता इस काली कमाई को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. ऐसे में इन नेताओं को पार्टी के भीतर इस तरह के लोगों के होने पर अपनी सफाई देनी चाहिए. महेंद्र भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बात की गारंटी हैं. देश से काला धन खत्म करना भी पीएम मोदी ही गारंटी है. जिसके लिए वे दिन रात काम कर रहे हैं.

पढ़ें- कांग्रेस ने इन्वेस्टर समिट के निवेश पर खड़े किये सवाल, वेडिंग डेस्टिनेशन पर याद दिलाई गुप्ता बंधुओं की शादी

इंडियन नेशनल कांग्रेस पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कांग्रेस का नाम अब इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी रखना चाहिए. यह पार्टी इस तरह के काले धन का उपयोग कर रही है. पार्टी के भीतर भ्रष्टाचारी नेता तमाम कार्रवाई में पकड़े जा रहे हैं.

राहुल के करीबी हैं साहू, फिर भी चुप है कांग्रेस हाईकमान: हल्द्वानी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कांग्रेस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा यह गठबंधन भ्रष्टाचारियों का घमंडी गठबंधन है. अजय भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी कीमत पर देश के अंदर भ्रष्टाचारियों को पनपने नहीं दिया जाएगा. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू राहुल गांधी के बेहद करीबी नेता हैं. वे भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ चल रहे थे. उन्होंने कहा इस बड़े भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुप्पी साधे हुए हैं. इससे कांग्रेस की मनसा साफ नजर आ रही है. उन्होंने कहा देश के अंदर जितने भी भ्रष्टाचारी नेता हैं उनको किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

उधर दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसका जवाब देते हुए कहा भाजपा सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल केवल विरोधी दलों के नेताओं पर करती रही है. भाजपा नेताओं के यहां कभी इनकम टैक्स या सीबीआई की छापेमारी नहीं होती. उन्होंने कहा कांग्रेस का धीरज साहू के व्यवसाय से कोई लेना-देना नहीं है. वह खुद इस मामले का जवाब देंगे.

धीरज साहू की काली कमाई पर बीजेपी का 'अटैक'

देहरादून(उत्तराखंड): कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू और उनके करीबियों के ठिकानों से मिले कई 100 करोड़ कैश के मामले पर भाजपा ने कांग्रेस की घेराबंदी शुरू कर दी है. पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ने एक तरफ कांग्रेस के आला नेताओं की चुप्पी पर सवाल खड़े किए हैं तो इसी के बहाने कांग्रेस को भ्रष्टाचारी पार्टी कहने से भी भाजपा गुरेज नहीं कर रही है.

आयकर विभाग को उस समय ओडिशा में बड़ी कामयाबी मिली जब उसने राज्यसभा सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर छापेमारी की. आयकर की टीम ने धीरज साहू के साथ ही उनके करीबियों के ठिकानों पर भी औचक छापेमारी कर कई दस्तावेज जब्त किये. आयकर विभाग की टीम ने ओडिशा के साथ ही झारखंड में भी धीरज साहू से जुड़ी कंपनियां पर रेड डाली. जिसके बाद सभी दस्तावेज खंगाले. इस दौरान कई 100 करोड़ रुपए कैश भी बरामद किया गया. नोटों की भरी अलमारी के फोटो और वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गये.

पढ़ें- उत्तराखंड इन्वेस्टर्स समिट में छाए ये स्टार्टअप, किसी ने बनाई कमाल की बाइक, तो किसी ने सेना के लिए तैयार किया रोबोट

अब इस मामले पर भारतीय जनता पार्टी भी कांग्रेस पर हमलावर हो गई है. उत्तराखंड में भी भारतीय जनता पार्टी के नेता इस मामले पर कांग्रेस को घेरने का काम कर रहे हैं. देहरादून में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस पर कांग्रेस के बड़े नेताओं को लेकर सवाल उठाए. महेंद्र भट्ट ने कहा राहुल गांधी और तमाम दूसरे बड़े नेता इस काली कमाई को लेकर चुप्पी साधे हुए हैं. ऐसे में इन नेताओं को पार्टी के भीतर इस तरह के लोगों के होने पर अपनी सफाई देनी चाहिए. महेंद्र भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर बात की गारंटी हैं. देश से काला धन खत्म करना भी पीएम मोदी ही गारंटी है. जिसके लिए वे दिन रात काम कर रहे हैं.

पढ़ें- कांग्रेस ने इन्वेस्टर समिट के निवेश पर खड़े किये सवाल, वेडिंग डेस्टिनेशन पर याद दिलाई गुप्ता बंधुओं की शादी

इंडियन नेशनल कांग्रेस पर बोलते हुए भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कांग्रेस का नाम अब इंडियन नेशनल करप्ट पार्टी रखना चाहिए. यह पार्टी इस तरह के काले धन का उपयोग कर रही है. पार्टी के भीतर भ्रष्टाचारी नेता तमाम कार्रवाई में पकड़े जा रहे हैं.

राहुल के करीबी हैं साहू, फिर भी चुप है कांग्रेस हाईकमान: हल्द्वानी में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कांग्रेस भ्रष्टाचार को बढ़ावा देती है. उन्होंने इंडिया गठबंधन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा यह गठबंधन भ्रष्टाचारियों का घमंडी गठबंधन है. अजय भट्ट ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी कीमत पर देश के अंदर भ्रष्टाचारियों को पनपने नहीं दिया जाएगा. कांग्रेस के राज्यसभा सांसद धीरज साहू राहुल गांधी के बेहद करीबी नेता हैं. वे भारत जोड़ो यात्रा में उनके साथ चल रहे थे. उन्होंने कहा इस बड़े भ्रष्टाचार के मामले में कांग्रेस के शीर्ष नेता सोनिया गांधी, राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुप्पी साधे हुए हैं. इससे कांग्रेस की मनसा साफ नजर आ रही है. उन्होंने कहा देश के अंदर जितने भी भ्रष्टाचारी नेता हैं उनको किसी भी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा.

उधर दूसरी तरफ कांग्रेस ने इसका जवाब देते हुए कहा भाजपा सीबीआई और ईडी का इस्तेमाल केवल विरोधी दलों के नेताओं पर करती रही है. भाजपा नेताओं के यहां कभी इनकम टैक्स या सीबीआई की छापेमारी नहीं होती. उन्होंने कहा कांग्रेस का धीरज साहू के व्यवसाय से कोई लेना-देना नहीं है. वह खुद इस मामले का जवाब देंगे.

Last Updated : Dec 10, 2023, 4:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.