ETV Bharat / bharat

उत्तरकाशी एवलॉन्च: 29 में से 27 शवों को किया रेस्क्यू, 10 शव मातली हेलीपैड लाए गए - Matli helipad in uttarkashi

उत्तरकाशी एवलॉन्च में अबतक 27 शव निकाल लिए गए हैं, जिला मुख्यालय 11 शव ही पहुंचाए गए हैं. वायु सेना का विमान आज रविवार सुबह शेष 16 शवों को लाने के हेली बेस कैंप के लिए रवाना हुआ, जिनमें से 10 शव मातली हेलीपैड लाए गए हैं, जबकि दो लापता प्रशिक्षु पर्वतारोहियों की खोजबीन अभी भी जारी है.

Uttarkashi Avalanche
उत्तरकाशी एवलॉन्च
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 12:10 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 12:42 PM IST

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद मेंं द्रौपदी का डांडा -2 चोटी पर हिमस्खलन (Uttarkashi Avalanche) की चपेट में आए 29 में से 27 शव निकाल लिए गए हैं. हालांकि, जिला मुख्यालय 11 शव ही पहुंचाए गए हैं. वायु सेना का विमान आज रविवार सुबह शेष 16 शवों को लाने के हेली बेस कैंप के लिए रवाना हुआ, जिनमें से 10 शव मातली हेलीपैड लाए गए हैं, जबकि दो लापता प्रशिक्षु पर्वतारोहियों की खोजबीन अभी भी जारी है.

रविवार को उत्तरकाशी में मौसम खुलते ही प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के शवों को निकालने के लिए हेली रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया. द्रौपदी का डांडा बेस कैंप से 10 शव को हवाई सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए मातली हेलीपैड पहुंचाया गया. हिमस्खलन की चपेट में आए 7 पर्वतारोहियों के शव शनिवार को मातली हेलीपैड पहुंचाए गए. अब तक कुल 11 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. बार-बार मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू अभियान प्रभावित हो रहा है. दो लोग अभी भी लापता हैं.
पढ़ें- पर्वतारोही नवमी रावत पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

बता दें, बीते चार अक्तूबर को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 29 सदस्य हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि आज हेलीकॉप्टर के माध्यम से 10 शव लाए गए हैं, जिनका मातली में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. मातली में आईटीबीपी के अस्पताल परिसर में ही इन शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. शवों की शिनाख्त की जा रही है. द्रौपदी डांडा बेस कैंप और एडवांस बेस कैंप में अब 6 पर्वतारोहियों के शव हैं. इन शवों को हेली के जरिए उत्तरकाशी पहुंचाया जाना है.

उक्त 10 लोगों के शव डोकरानी बेस कैंप से हेलॉकाप्टर के माध्यम से मातली हेलीपैड में लाया गया है, जिनकी उनके परिजनों द्वारा पहचान की गई हैं. शवों का पंचनामा और पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

मातली हेलीपैड लाए गए शव

  1. नरेंद्र सिंहपुत्र अकवीर सिंह, निवासी- हाउस नम्बर-75 गर्म माला, माला, पूरी.
  2. रक्षित पुत्रकुमार JH, निवासी- 40 6th क्रॉस मुनेश्वर ब्लॉक, बेंगलुरु.
  3. सतीश रावतपुत्र शूरवीर सिंह रावत, निवासी- ऋषिकेश रोड़, चम्बा, टिहरी गढ़वाल.
  4. अमित कुमारशॉ पुत्र अर्जुन शॉ, निवास- E6 147 बेलदंगा रोड, मुचिपर नियर बेलदंगा स्कूल कोलकाता.
  5. अतुनु धारपुत्र ससंका धार, निवासी- 319/320 स्ट्रीट नम्बर 06 फेज 1 अपोजिट लावण्या, हॉस्पिटल मैदान, गांधी रोड छत्तरपुर, न्यू दिल्ली.
  6. गोहिल अर्जुनसिंहपुत्र गोहिल भूपेंद्रसिंह, निवासी- स्विम, माउंट आबू.
  7. अंशुल कैंथलापुत्र श्री इंदर कैंथला, निवासी- शेरकोट, हलनिधार, कुमारसेन, शिमला.
  8. विक्रमपुत्र मैलेश, निवासी- 108/A ऑप PVS स्कूल, OPH रोड़ नई एक्सटेंशन, कदूगोड़ी, कर्नाटक.
  9. शुभम सिंहपुत्र देवीप्रसाद, निवासी- कंमांडिंग ऑफिसर, 6Para (SF) C//O 56 APO.
  10. कपिल पंवारपुत्र जगमोहन सिंह, निवासी- हटनाली, बनगांव, उत्तराकाशी.

उत्तरकाशी: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जनपद मेंं द्रौपदी का डांडा -2 चोटी पर हिमस्खलन (Uttarkashi Avalanche) की चपेट में आए 29 में से 27 शव निकाल लिए गए हैं. हालांकि, जिला मुख्यालय 11 शव ही पहुंचाए गए हैं. वायु सेना का विमान आज रविवार सुबह शेष 16 शवों को लाने के हेली बेस कैंप के लिए रवाना हुआ, जिनमें से 10 शव मातली हेलीपैड लाए गए हैं, जबकि दो लापता प्रशिक्षु पर्वतारोहियों की खोजबीन अभी भी जारी है.

रविवार को उत्तरकाशी में मौसम खुलते ही प्रशिक्षु पर्वतारोहियों के शवों को निकालने के लिए हेली रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया. द्रौपदी का डांडा बेस कैंप से 10 शव को हवाई सेना के हेलीकॉप्टर के जरिए मातली हेलीपैड पहुंचाया गया. हिमस्खलन की चपेट में आए 7 पर्वतारोहियों के शव शनिवार को मातली हेलीपैड पहुंचाए गए. अब तक कुल 11 शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं. बार-बार मौसम खराब होने के कारण रेस्क्यू अभियान प्रभावित हो रहा है. दो लोग अभी भी लापता हैं.
पढ़ें- पर्वतारोही नवमी रावत पंचतत्व में विलीन, नम आंखों से लोगों ने दी विदाई

बता दें, बीते चार अक्तूबर को नेहरू पर्वतारोहण संस्थान के 29 सदस्य हिमस्खलन की चपेट में आ गए थे. आपदा प्रबंधन अधिकारी देवेंद्र पटवाल ने बताया कि आज हेलीकॉप्टर के माध्यम से 10 शव लाए गए हैं, जिनका मातली में पोस्टमार्टम किया जा रहा है. मातली में आईटीबीपी के अस्पताल परिसर में ही इन शवों का पोस्टमार्टम किया जाएगा. शवों की शिनाख्त की जा रही है. द्रौपदी डांडा बेस कैंप और एडवांस बेस कैंप में अब 6 पर्वतारोहियों के शव हैं. इन शवों को हेली के जरिए उत्तरकाशी पहुंचाया जाना है.

उक्त 10 लोगों के शव डोकरानी बेस कैंप से हेलॉकाप्टर के माध्यम से मातली हेलीपैड में लाया गया है, जिनकी उनके परिजनों द्वारा पहचान की गई हैं. शवों का पंचनामा और पोस्टमार्टम किया जा रहा है.

मातली हेलीपैड लाए गए शव

  1. नरेंद्र सिंहपुत्र अकवीर सिंह, निवासी- हाउस नम्बर-75 गर्म माला, माला, पूरी.
  2. रक्षित पुत्रकुमार JH, निवासी- 40 6th क्रॉस मुनेश्वर ब्लॉक, बेंगलुरु.
  3. सतीश रावतपुत्र शूरवीर सिंह रावत, निवासी- ऋषिकेश रोड़, चम्बा, टिहरी गढ़वाल.
  4. अमित कुमारशॉ पुत्र अर्जुन शॉ, निवास- E6 147 बेलदंगा रोड, मुचिपर नियर बेलदंगा स्कूल कोलकाता.
  5. अतुनु धारपुत्र ससंका धार, निवासी- 319/320 स्ट्रीट नम्बर 06 फेज 1 अपोजिट लावण्या, हॉस्पिटल मैदान, गांधी रोड छत्तरपुर, न्यू दिल्ली.
  6. गोहिल अर्जुनसिंहपुत्र गोहिल भूपेंद्रसिंह, निवासी- स्विम, माउंट आबू.
  7. अंशुल कैंथलापुत्र श्री इंदर कैंथला, निवासी- शेरकोट, हलनिधार, कुमारसेन, शिमला.
  8. विक्रमपुत्र मैलेश, निवासी- 108/A ऑप PVS स्कूल, OPH रोड़ नई एक्सटेंशन, कदूगोड़ी, कर्नाटक.
  9. शुभम सिंहपुत्र देवीप्रसाद, निवासी- कंमांडिंग ऑफिसर, 6Para (SF) C//O 56 APO.
  10. कपिल पंवारपुत्र जगमोहन सिंह, निवासी- हटनाली, बनगांव, उत्तराकाशी.
Last Updated : Oct 9, 2022, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.