ETV Bharat / bharat

चमोली करंट हादसा: जाते-जाते 'कुलदीप' को जीवनदान दे गये प्रदीप, एक दिन पहले हुई थी चमोली थाने में तैनाती

Chamoli electrocution accident चमोली करंट हादसे में चमोली पुलिस स्टेशन के कोतवाल कुलदीप रावत को जीवनदान मिला. हादसे के दिए कुलदीप रावत को उत्तराखंड हाईकोर्ट जाना था. उनकी जगह एक दिन पहले चमोली थाने में प्रदीप रावत को अस्थायी तैनाती दी गई थी.

Chamoli electrocution accident
चमोली करंट हादसा
author img

By

Published : Jul 21, 2023, 8:27 PM IST

चमोली (उत्तराखंड): चमोली करंट हादसे से संबंधित एक और जानकारी सामने आई है. दरअसल, हादसे में मारे गये उप-निरीक्षक प्रदीप रावत को एक दिन पहले ही एक अन्य अधिकारी की जगह लेने के लिए अस्थायी रूप से चमोली पुलिस स्टेशन में तैनात किया गया था. हादसे के दिन चमोली पुलिस स्टेशन के कोतवाल कुलदीप रावत को नैनीताल हाईकोर्ट जाना था, जिसके कारण प्रदीप रावत को उनकी अनुपस्थिति में काम की देखरेख के लिए पीपलकोटी से चमोली में तैनात किया गया. उसी दिन चमोली हादसा हो गया. जिसमें प्रदीप रावत की मौत हो गई.

  • चमोली दुर्घटना में शहीद होमगार्डस के 03 जवानों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने दी भावभीनी श्रद्धाजंलि, घायलों का हाल चाल जानकर हर संभव मदद का दिया आश्वासन pic.twitter.com/0rjuGZkoOm

    — Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चमोली के सर्किल अधिकारी प्रमोद शाह ने बताया दुर्घटना के दिन, चमोली पुलिस स्टेशन के कोतवाल कुलदीप रावत को हाईकोर्ट जाना था. उनकी जगह प्रदीप रावत को काम की देखरेख के लिए पीपलकोटी से चमोली तैनात किया गया. जिसके बाद बुधवार को प्रदीप रावत को नमामि गंगे के तहत बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली. वह अपना पंचनामा करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उसी स्थान पर बिजली का झटका लगने से 14 अन्य लोगों के साथ उनकी मौत हो गई.

  • “हिमालय से ऊंचा साहस उनका, सर जो किसी के आगे ना झुका,
    मातृभूमि के खातिर किया सब अर्पण, ऐसे वीरों को हमारा नमन”

    अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए चमोली पुलिस के जाबांज उपनिरीक्षक प्रदीप रावत pic.twitter.com/PybTZakOE8

    — Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढे़ं- चमोली करंट हादसे में सब इंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड्स ने गंवाई जान, जानिए कौन थे एसआई प्रदीप रावत?

सुबह लगभग 11.30 बजे, संयंत्र परिसर में स्थापित धातु की रेलिंग के माध्यम से बिजली का प्रवाह हुआ, जिसमें पुलिस उप-निरीक्षक और तीन होम गार्ड कर्मियों सहित 16 लोगों की मौत हो गई. घटना में दस अन्य के घायल होने की खबर है, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  • #भावभीनी_श्रद्धांजलि

    उ0नि0 ना0पु0 प्रदीप रावत, हो0गा0 मुकंदी राम, हो0गा0 गोपाल, हो0गा0 सोबत लाल के आकस्मिक निधन पर चमोली पुलिस भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है। pic.twitter.com/yIzcHjeDJE

    — Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढे़ं- चमोली करंट हादसे में सब इंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड्स ने गंवाई जान

बता दें प्रदीप रावत का पैतृक गांव रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ तहसील स्थित उटींड गांव है. जहां घटना के बाद माहौल बेहद गमगीन है.प्रदीप रावत की मौत की खबर ने वहां के लोगों को स्तब्ध कर दिया है. प्रदीप रावत ग्यारह महीने पहले देहरादून से ट्रांसफर होकर चमोली आए थे. तब से वह ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी पुलिस चौकी के प्रभारी के पद पर तैनात थे.

Chamoli electrocution accident
प्रदीप रावत को सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
पढे़ं- चमोली करंट हादसा: कांप उठी रूह जब एक साथ जलीं 15 चिताएं, मची चित्कार, अलकनंदा के तट पर बहा आंसूओं का सैलाब

ऊखीमठ में रहने वाले रुद्रप्रयाग जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि पुलिसकर्मी का जाना यहां के लोगों के लिए स्वीकार करना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा रावत की तीन छोटी बेटियां हैं जो देहरादून में अपनी मां के साथ रहती हैं. उनकी मां और भाई उखीमठ में रहते हैं.

Chamoli electrocution accident
राजकीय सम्मान के साथ हुआ प्रदीप रावत का अंतिम संस्कार

(पीटीआई)

चमोली (उत्तराखंड): चमोली करंट हादसे से संबंधित एक और जानकारी सामने आई है. दरअसल, हादसे में मारे गये उप-निरीक्षक प्रदीप रावत को एक दिन पहले ही एक अन्य अधिकारी की जगह लेने के लिए अस्थायी रूप से चमोली पुलिस स्टेशन में तैनात किया गया था. हादसे के दिन चमोली पुलिस स्टेशन के कोतवाल कुलदीप रावत को नैनीताल हाईकोर्ट जाना था, जिसके कारण प्रदीप रावत को उनकी अनुपस्थिति में काम की देखरेख के लिए पीपलकोटी से चमोली में तैनात किया गया. उसी दिन चमोली हादसा हो गया. जिसमें प्रदीप रावत की मौत हो गई.

  • चमोली दुर्घटना में शहीद होमगार्डस के 03 जवानों को माननीय मुख्यमंत्री महोदय ने दी भावभीनी श्रद्धाजंलि, घायलों का हाल चाल जानकर हर संभव मदद का दिया आश्वासन pic.twitter.com/0rjuGZkoOm

    — Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

चमोली के सर्किल अधिकारी प्रमोद शाह ने बताया दुर्घटना के दिन, चमोली पुलिस स्टेशन के कोतवाल कुलदीप रावत को हाईकोर्ट जाना था. उनकी जगह प्रदीप रावत को काम की देखरेख के लिए पीपलकोटी से चमोली तैनात किया गया. जिसके बाद बुधवार को प्रदीप रावत को नमामि गंगे के तहत बने सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत की सूचना मिली. वह अपना पंचनामा करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन उसी स्थान पर बिजली का झटका लगने से 14 अन्य लोगों के साथ उनकी मौत हो गई.

  • “हिमालय से ऊंचा साहस उनका, सर जो किसी के आगे ना झुका,
    मातृभूमि के खातिर किया सब अर्पण, ऐसे वीरों को हमारा नमन”

    अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए शहीद हुए चमोली पुलिस के जाबांज उपनिरीक्षक प्रदीप रावत pic.twitter.com/PybTZakOE8

    — Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढे़ं- चमोली करंट हादसे में सब इंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड्स ने गंवाई जान, जानिए कौन थे एसआई प्रदीप रावत?

सुबह लगभग 11.30 बजे, संयंत्र परिसर में स्थापित धातु की रेलिंग के माध्यम से बिजली का प्रवाह हुआ, जिसमें पुलिस उप-निरीक्षक और तीन होम गार्ड कर्मियों सहित 16 लोगों की मौत हो गई. घटना में दस अन्य के घायल होने की खबर है, जिनमें से छह की हालत गंभीर बताई जा रही है.

  • #भावभीनी_श्रद्धांजलि

    उ0नि0 ना0पु0 प्रदीप रावत, हो0गा0 मुकंदी राम, हो0गा0 गोपाल, हो0गा0 सोबत लाल के आकस्मिक निधन पर चमोली पुलिस भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करती है। pic.twitter.com/yIzcHjeDJE

    — Chamoli Police Uttarakhand (@chamolipolice) July 19, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">
पढे़ं- चमोली करंट हादसे में सब इंस्पेक्टर और 3 होमगार्ड्स ने गंवाई जान

बता दें प्रदीप रावत का पैतृक गांव रुद्रप्रयाग जिले के उखीमठ तहसील स्थित उटींड गांव है. जहां घटना के बाद माहौल बेहद गमगीन है.प्रदीप रावत की मौत की खबर ने वहां के लोगों को स्तब्ध कर दिया है. प्रदीप रावत ग्यारह महीने पहले देहरादून से ट्रांसफर होकर चमोली आए थे. तब से वह ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पीपलकोटी पुलिस चौकी के प्रभारी के पद पर तैनात थे.

Chamoli electrocution accident
प्रदीप रावत को सीएम धामी ने दी श्रद्धांजलि
पढे़ं- चमोली करंट हादसा: कांप उठी रूह जब एक साथ जलीं 15 चिताएं, मची चित्कार, अलकनंदा के तट पर बहा आंसूओं का सैलाब

ऊखीमठ में रहने वाले रुद्रप्रयाग जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट ने कहा कि पुलिसकर्मी का जाना यहां के लोगों के लिए स्वीकार करना बहुत मुश्किल है. उन्होंने कहा रावत की तीन छोटी बेटियां हैं जो देहरादून में अपनी मां के साथ रहती हैं. उनकी मां और भाई उखीमठ में रहते हैं.

Chamoli electrocution accident
राजकीय सम्मान के साथ हुआ प्रदीप रावत का अंतिम संस्कार

(पीटीआई)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.