हरिद्वार : शंकराचार्य परिषद ने उत्तराखंड सरकार से बड़ी मांग की है. शंकराचार्य परिषद ने सरकार से मांग करते हुए कहा है कि उत्तराखंड सरकार एक ऐसा अध्यादेश लाए, जिसमें 'हिमालय हमारा देवालय है और हिमालय में गैर हिंदू का प्रवेश वर्जित हो'. अगर सरकार ऐसा अध्यादेश नहीं लाती है तो आने वाले चुनाव में सत्ता दल भाजपा का विरोध किया जाएगा. हम इसके खिलाफ जनमत बनाएंगे और ऐसे लोगों के साथ जाएंगे, जो अपने घोषणा पत्र में ऐसे अध्यादेश की घोषणा करेगा.
शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप का कहना है कि उत्तराखंड सरकार को तत्काल एक अध्यादेश लाना चाहिए कि हिमालय हमारा देवालय है. हिमालय हिंदुओं की देवभूमि है, उसमें गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित है. यदि सरकार अध्यादेश नहीं लाती है तो चुनाव में सत्ता पक्ष का विरोध होगा और सत्ता पक्ष के खिलाफ हम जनमत बनाएंगे. स्वामी आनंद स्वरूप का कहना है कि अभी मुझे लग रहा है कि सरकार इस पर अनुकूल निर्णय लेगी. आने वाले हफ्ते में अगर पुष्कर सिंह धामी सरकार अध्यादेश नहीं लाती है तो सरकार का पुरजोर विरोध किया जाएगा.
शंकराचार्य परिषद के अध्यक्ष स्वामी आनंद स्वरूप ने चेतावनी देते हुए कहा कि संत किसी का बंधुआ मजदूर नहीं होता है. संत धर्म की रक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहता है. इसलिए शंकराचार्य परिषद भी हिंदू धर्म की रक्षा करते हुए सरकार से हिमालय ही देवालय है और हिमालय में गैर हिंदूओं का प्रवेश वर्जित है ऐसा अध्यादेश लाने की मांग करता है.
पढ़ेंः संतों ने की उत्तराखंड में गैर हिंदुओं का प्रवेश रोकने की मांग, कहा- सरकार बनाए कानून