चमोली (उत्तराखंड): बीते दिन चमोली जिले के जोशीमठ विकासखंड के हेलंग में एक आवासीय मकान जमींदोज हो गया. जिसकी चपेट में आने से सात लोग मलबे में दब गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने चार लोगों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती किया है, जहां एक घायल की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं रेस्क्यू टीम ने मलबे में दबे दो घायलों को आज सुबह रेस्क्यू किया और एक शव को बरामद कर लिया है.
गौर हो कि उत्तराखंड में बारिश लोगों पर आफत बनकर टूट रही है. इस मानसून सीजन में कई लोग भूस्खलन की चपेट में आने से अपनी जान गंवा चुके हैं. बीते दिन भारी बारिश से जोशीमठ विकासखंड के हेलंग में एक आवासीय मकान ढह गया है. जिसमें सात लोग दब गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने चार लोगों को रेस्क्यू कर हॉस्पिटल में भर्ती किया है, जहां एक घायल ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. आज सुबह टीम ने दो लोगों को रेस्क्यू किया और एक शव मौके से बरामद किया.
अलकनंदा नदी के समीप बने इस भवन में क्रशर यूनिट में काम करने वाले लोग रहते थे. वहीं मौके पर राहत बचाव कार्य जारी है. एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है.
पुलिस अधीक्षक चमोली प्रमेन्द्र डोभाल ने बताया कि सभी दबे लोगों का रेस्क्यू कर लिया गया हैं. जिसमें 4 लोगों का बीते देर रात को ही सुरक्षित रेस्क्यू कर लिया गया था. जिसमें से एक घायल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि रेस्क्यू टीम ने आज सुबह दो घायलों का रेस्क्यू किया और एक शव और बरामद किया.
घटना में मृतक
- अनमोल (उम्र 19) पुत्र टीका राम भंडारी निवासी नेपाल.
- प्रिन्स (उम्र 21) पुत्र टीका राम भंडारी निवासी निवासी नेपाल (हॉस्पिटल में मौत).
घटना में गंभीर घायल
- भरत सिंह नेगी (उम्र 46)पुत्र श्री किशन सिंह नेगी ग्राम पिलखी भेंटा थाना जोशीमठ (रेफर).
- मनीष पंवार (उम्र 27) पुत्र राजेन्द्र सिंह पंवार निवासी पल्ला जखोली थाना जोशीमठ( रेफर) .
घटना में घायल
- हुकुम बहादुर (उम्र 55) पुत्र गौरी बहादुर निवासी पीयू नेपाल.
- अमीता देवी (उम्र 50) पत्नी हुकुम बहादुर निवासी पीयू नेपाल.
- सुमित्रा देवी (उम्र 45) पत्नी खड़का बहादुर निवासी धनगढ़ी नेपाल.