ETV Bharat / bharat

अपने ही रिजॉर्ट में पुलिस ऑफिसर बनकर रेड करता था पुलकित, कपल को डराने धमकाने का भी आरोप - Ankita murder case

वनंत्रा रिजॉर्ट और पुलकित आर्य (Vanantra Resort and Pulkit Arya) से जुड़ा एक नया खुलासा (new disclosure related to Pulkit Arya) हुआ है. रिजॉर्ट में काम करने वाले एक पूर्व कर्मचारी ने बताया कि पुलकित आर्य खुद ही अपने रिजॉर्ट पर रेड मारता था. ऐसा कर वह यहां रुके हुए कपल को डराता धमकाता था.

Pulkit used to raid in his own resort
अपने ही रिजॉर्ट में पुलिस ऑफिसर बनकर रेड करता था पुलकित
author img

By

Published : Oct 1, 2022, 10:47 PM IST

ऋषिकेश: अंकिता हत्याकांड के बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक और हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य से जुड़े नए-नए चौकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. इस बार मामला पुलकित के एक और नये काले कारनामा से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि पुलकित आर्य अपने ही रिजॉर्ट में पुलिस ऑफिसर बनकर रेड (Pulkit Arya himself used to raid his resort) किया करता. साथ ही वह वनंत्रा रिजॉर्ट में आए कपल को डराने धमकाने का काम भी करता था.

अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya main accused of Ankita murder case) के रिजॉर्ट के पूर्व कर्मचारी से हुई बातचीत में खुलासा हुआ है कि पुलकित आर्य अपने ही रिजॉर्ट में पुलिसकर्मी बनकर रेड किया करता था. ऐसे कारनामे को वह तब अंजाम दिया करता था, जब कोई कपल रिजॉर्ट में रुकता था. मामले के खुलासे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलकित आर्य रिजॉर्ट में रुकने वाले कपल को टॉर्चर कर किस तरह से फायदा उठाता था.

अपने ही रिजॉर्ट में पुलिस ऑफिसर बनकर रेड करता था पुलकित

पढे़ं-मर्डर के बाद पुलकित ने अंकिता को बताया था खुद की बच्ची, मजदूर का खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार पुलकित ने रिजॉर्ट में बर्थडे मानने के बाद होटल के कमरा नंबर 101 में ठहरे एक कपल को पुलिस अधिकारी बनकर धमकाया और डराया था. तब कपल इस कदर डर गया था कि वह रात में ही रिजॉर्ट को छोड़कर चले गये. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह कपल कहां से और किस डेट को रिजॉर्ट में आया था.

पढे़ं- Ankita Bhandari Murder: CM पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने से पहले परिजनों को दिखाई गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

क्या है मामला: बता दें कि 19 साल की अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में स्थित ऋषिकेश के पास वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी. आरोप है कि वनंत्रा रिसॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य अंकिता भंडारी पर गलत काम करने का दबाव बना रहा था, जिसके लिए अंकिता भंडारी ने साफ मना कर दिया था. पुलकित आर्य को डर था कि अंकिता भंडारी उनके राज का पर्दाफाश कर देगी. इसको लेकर 18 सितंबर की देर रात को ही अंकिता भंडारी और पुलकित आर्य के बीच बहस भी हुई थी.
पढ़ें- Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए

आरोप है कि बहस के बाद पुलकित आर्य ने अपने रिजॉर्ट के दो मैनेजरों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता से साथ मिलकर अंकिता भंडारी को चीला नहर में धक्का देकर मार दिया था. इसके बाद वो लगातार सभी को गुमराह कर रहे थे. हालांकि उनका ये झूठ ज्यादा दिन नहीं चल पाया है. पुलिस ने 23 सितंबर को तीनों को गिरफ्तार किया तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया और पुलिस को बताया कि उन्होंने अंकिता की हत्या कर दी थी. 24 सितंबर को पुलिस ने चीला नगर से अंकिता का शव बरामद किया था. तब इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं.

ऋषिकेश: अंकिता हत्याकांड के बाद वनंत्रा रिजॉर्ट के मालिक और हत्याकांड के आरोपी पुलकित आर्य से जुड़े नए-नए चौकाने वाले मामले सामने आ रहे हैं. इस बार मामला पुलकित के एक और नये काले कारनामा से जुड़ा है. बताया जा रहा है कि पुलकित आर्य अपने ही रिजॉर्ट में पुलिस ऑफिसर बनकर रेड (Pulkit Arya himself used to raid his resort) किया करता. साथ ही वह वनंत्रा रिजॉर्ट में आए कपल को डराने धमकाने का काम भी करता था.

अंकिता हत्याकांड का मुख्य आरोपी पुलकित आर्य (Pulkit Arya main accused of Ankita murder case) के रिजॉर्ट के पूर्व कर्मचारी से हुई बातचीत में खुलासा हुआ है कि पुलकित आर्य अपने ही रिजॉर्ट में पुलिसकर्मी बनकर रेड किया करता था. ऐसे कारनामे को वह तब अंजाम दिया करता था, जब कोई कपल रिजॉर्ट में रुकता था. मामले के खुलासे से अंदाजा लगाया जा सकता है कि पुलकित आर्य रिजॉर्ट में रुकने वाले कपल को टॉर्चर कर किस तरह से फायदा उठाता था.

अपने ही रिजॉर्ट में पुलिस ऑफिसर बनकर रेड करता था पुलकित

पढे़ं-मर्डर के बाद पुलकित ने अंकिता को बताया था खुद की बच्ची, मजदूर का खुलासा

मिली जानकारी के अनुसार पुलकित ने रिजॉर्ट में बर्थडे मानने के बाद होटल के कमरा नंबर 101 में ठहरे एक कपल को पुलिस अधिकारी बनकर धमकाया और डराया था. तब कपल इस कदर डर गया था कि वह रात में ही रिजॉर्ट को छोड़कर चले गये. हालांकि, अभी यह पता नहीं चल पाया है कि वह कपल कहां से और किस डेट को रिजॉर्ट में आया था.

पढे़ं- Ankita Bhandari Murder: CM पुष्कर सिंह धामी के पहुंचने से पहले परिजनों को दिखाई गई पोस्टमार्टम रिपोर्ट

क्या है मामला: बता दें कि 19 साल की अंकिता भंडारी पौड़ी जिले के यमकेश्वर ब्लॉक में स्थित ऋषिकेश के पास वनंत्रा रिसॉर्ट में रिसेप्शनिस्ट थी. आरोप है कि वनंत्रा रिसॉर्ट का मालिक पुलकित आर्य अंकिता भंडारी पर गलत काम करने का दबाव बना रहा था, जिसके लिए अंकिता भंडारी ने साफ मना कर दिया था. पुलकित आर्य को डर था कि अंकिता भंडारी उनके राज का पर्दाफाश कर देगी. इसको लेकर 18 सितंबर की देर रात को ही अंकिता भंडारी और पुलकित आर्य के बीच बहस भी हुई थी.
पढ़ें- Ankita Bhandari Case: चश्मदीद ने बताया पुलकित ने दबाया था अंकिता का मुंह, फिर क्या हुआ सुनिए

आरोप है कि बहस के बाद पुलकित आर्य ने अपने रिजॉर्ट के दो मैनेजरों सौरभ भास्कर और अंकित गुप्ता से साथ मिलकर अंकिता भंडारी को चीला नहर में धक्का देकर मार दिया था. इसके बाद वो लगातार सभी को गुमराह कर रहे थे. हालांकि उनका ये झूठ ज्यादा दिन नहीं चल पाया है. पुलिस ने 23 सितंबर को तीनों को गिरफ्तार किया तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल किया और पुलिस को बताया कि उन्होंने अंकिता की हत्या कर दी थी. 24 सितंबर को पुलिस ने चीला नगर से अंकिता का शव बरामद किया था. तब इस मामले में रोज नए-नए खुलासे हो रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.