ETV Bharat / bharat

पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम सुनक से फोन पर की बात, भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का किया आह्वान - प्रधानमंत्री ऋषि सुनक

पीएम नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्रिटेन के पीएम ऋषि सुनक ( UK Prime Minister Rishi Sunak) से फोन पर बात की. इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और ब्रिटेन सरकार द्वारा भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया.

PM MODI SPOKE TO BITRAIN PM RISHI SUNAK
पीएम मोदी ने ब्रिटेन के पीएम सुनक से फोन पर की बात
author img

By

Published : Apr 13, 2023, 10:40 PM IST

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ( UK Prime Minister Rishi Sunak) से गुरुवार को फोन पर बात की. इस दौरान सुनक ने भारत की अध्यक्षता में जी20 सम्मेलन के लिए अपने देश के पूर्ण समर्थन की बात कही. नेताओं ने भारत-यूके रोडमैप 2030 के हिस्से के रूप में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने हाल के उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान और विशेष रूप से व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग पर संतोष व्यक्त किया. साथ ही दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन की आवश्यकता पर सहमत हुए.

इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और ब्रिटेन सरकार द्वारा भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बताया कि ब्रिटेन भारतीय उच्चायोग पर हमले को पूरी तरह से अस्वीकार्य मानता है और भारतीय मिशन और उसके कर्मियों की सुरक्षा का आश्वासन देता है.

पीएम मोदी ने ब्रिटेन में शरण लेने वाले आर्थिक अपराधियों का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने इन भगोड़ों की वापसी पर प्रगति की मांग की ताकि वे भारतीय न्याय व्यवस्था के सामने पेश हो सकें. पीएम मोदी ने सितंबर 2023 में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए पीएम सुनक को आमंत्रित किया. पीएम सुनक ने जी20 में भारत की अध्यक्षता में हुई प्रगति की सराहना की और भारत की पहल और उनकी सफलता के लिए यूके के पूर्ण समर्थन को दोहराया. पीएम ने बैसाखी की पूर्व संध्या पर यूके में पीएम सुनक और भारतीय समुदाय को बधाई दी. दोनों नेता संपर्क में रहने पर सहमत हुए.

ये भी पढ़ें - मुद्रा योजना का मजाक उड़ाने वालों को सामान्य जन की क्षमताओं का एहसास नहीं: पीएम मोदी

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ( UK Prime Minister Rishi Sunak) से गुरुवार को फोन पर बात की. इस दौरान सुनक ने भारत की अध्यक्षता में जी20 सम्मेलन के लिए अपने देश के पूर्ण समर्थन की बात कही. नेताओं ने भारत-यूके रोडमैप 2030 के हिस्से के रूप में कई द्विपक्षीय मुद्दों पर प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने हाल के उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान और विशेष रूप से व्यापार और आर्थिक क्षेत्रों में बढ़ते सहयोग पर संतोष व्यक्त किया. साथ ही दोनों देशों के बीच पारस्परिक रूप से लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौते के शीघ्र समापन की आवश्यकता पर सहमत हुए.

इस दौरान पीएम मोदी ने ब्रिटेन में भारतीय राजनयिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और ब्रिटेन सरकार द्वारा भारत विरोधी तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आह्वान किया. प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बताया कि ब्रिटेन भारतीय उच्चायोग पर हमले को पूरी तरह से अस्वीकार्य मानता है और भारतीय मिशन और उसके कर्मियों की सुरक्षा का आश्वासन देता है.

पीएम मोदी ने ब्रिटेन में शरण लेने वाले आर्थिक अपराधियों का मुद्दा भी उठाया. उन्होंने इन भगोड़ों की वापसी पर प्रगति की मांग की ताकि वे भारतीय न्याय व्यवस्था के सामने पेश हो सकें. पीएम मोदी ने सितंबर 2023 में होने वाले जी20 शिखर सम्मेलन के लिए पीएम सुनक को आमंत्रित किया. पीएम सुनक ने जी20 में भारत की अध्यक्षता में हुई प्रगति की सराहना की और भारत की पहल और उनकी सफलता के लिए यूके के पूर्ण समर्थन को दोहराया. पीएम ने बैसाखी की पूर्व संध्या पर यूके में पीएम सुनक और भारतीय समुदाय को बधाई दी. दोनों नेता संपर्क में रहने पर सहमत हुए.

ये भी पढ़ें - मुद्रा योजना का मजाक उड़ाने वालों को सामान्य जन की क्षमताओं का एहसास नहीं: पीएम मोदी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.