नई दिल्ली/नोएडा: इनकम टैक्स विभाग ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए पैकेजिंग कंपनी यूफ्लेक्स के देशभर के 64 ठिकानों पर एक साथ छापा मारा. जिसमें नोएडा के सेक्टर 4, सेक्टर 58, सेक्टर 60 सहित करीब दर्जनभर नोएडा के ठिकाने शामिल हैं. कार्रवाई का नेतृत्व इनकम टैक्स विभाग नोएडा कर रहा है, मामला क्रिप्टो कैरेंसी और हवाला से जुड़ा है. स्थानीय पुलिस की बिना मदद लिए IT टीम ने छापेमारी की. आयकर विभाग के साथ केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान भी मौजूद हैं. जानकारी के अनुसार, जहां-जहां पर छापेमारी होनी थी, उन ठिकानों को आयकर विभाग की टीमों ने गोपनीय ढंग से सोमवार रात ही घेरे में ले लिया था.
मिली जानकारी के अनुसार, आयकर विभाग की इस छापेमारी का मकसद कंपनी के टर्नओवर को पकड़ना है. कंपनी की वास्तविकता में आय कितनी हो रही है और कितनी दस्तावेजों में दिखाई जा रही है. कंपनी के निवेशक और टॉप लेवल के अधिकारियों की संपत्ति भी जांच के दायरे में शामिल हो सकती है. यूफ्लेक्स नोएडा में एक बड़ी कंपनी है. छापेमारी के बाद से इसके ठिकानों पर सन्नाटा पसरा हुआ है.
ये भी पढ़ें: Threat to Amit Shah : हिंदू सेना ने खालिस्तानी अमृतपाल सिंह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत
सुबह 10 बजे चला पताः स्थानीय थाना पुलिस को आईटी की इस रेड की जानकारी मंगलवार सुबह 10 बजे के बाद हुई. फिर ऐहतियात के तौर पर पुलिस टीमों का मूवमेंट छापेमारी वाले ठिकानों के आसपास दिखा. गौरतलब है कि जहां-जहां आईटी टीम की छापेमारी हुई है, वहां से टीम ने दस्तावेज को जांच के लिए अपने कब्जे में लिया है. इसके साथ कुछ लैपटॉप और कम्प्यूटर सिस्टम को भी टीम ने कब्जे में लिया हैं. जिस प्रकार छापेमारी चल रही है उसे देखकर कहा जा सकता है कि अभी लंबे समय तक एक छापेमारी की कार्रवाई जारी रहेगी.
ये भी पढ़ें: AAP moved Supreme Court: अब MCD जोन वार्ड समितियों में भी मनोनीत पार्षदों के वोटिंग अधिकार को चुनौती