मुंबई: नवाब मलिक के खिलाफ समीर वानखड़े के पिता ज्ञानदेव वानखड़े ने बॉम्बे हाईकोर्ट में 1.25 करोड़ के मानहानि का मुकदमा किया है. मानहानि केस में समीर के पिता ने नवाब मलिक पर परिवार के लोगों के चरित्र को खराब करने, समीर पर अवैध उगाही का आरोप लगाने और समीर के चरित्र को मीडिया के सामने गलत ढंग से पेश करने का आरोप लगाया है. ज्ञानदेव वानखड़े के अनुसार नवाब मलिक के झूठे बयान से उनके परिवार की छवि खराब हुई है.
समीर वानखेड़े के पिता ने परिवार के खिलाफ नवाब मलिक के बयान को सोशल मीडिया सहित मीडिया के अन्य प्लेटफॉर्म से भी हटाने की मांग की है. समीर वानखेड़े के पिता का कहना है कि मेरा बेटा नवाब मलिक के दामाद समीर खान के खिलाफ जांच कर रहा था. इसी वजह से नवाब मलिक समीर वानखड़े और मेरे परिवार पर बदले की भावना से प्रेरित होकर आरोप लगा रहे हैं.
रविवार को एनसीपी नेता और महाराष्ट्र सरकार में मंत्री नवाब मलिक ने कॉर्डेलिया क्रूज ड्रग्स केस मामले में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए एनसीबी अधिकारी समीर वानखड़े पर ड्रग्स का अवैध कारोबार करने और शाहरुख के बेटे आर्यन को ड्रग्स मामले में फंसा कर 25 करोड़ की अवैध वसूली करने करने का आरोप लगाया था.
ये पढ़ें: नवाब मलिक का दावा, 'आर्यन को किडनैप कर क्रूज पर ले जाया गया, मामले में भाजपा नेता शामिल'
नवाब मलिक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह भी कहा कि आर्यन को किडनैपिंग करने के उद्देश्य से ही क्रूज पर ले जाया गया था. इसमें समीर वानखड़े के करीबी भाजपा नेता मोहित कंबोज की भूमिका थी. आर्यन को किडनैप कर दोनों फिरौती वसूल करना चाहते थे. नवाब मलिक ने समीर वानखड़े और भाजपा नेता मोहित कंबोज को एक दूसरे का करीबी बताया था.
हाल ही में एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स केस में आर्यन खान के खिलाफ जारी जांच सहित 6 अन्य मामले की जांच से समीर वानखड़े को हटा दिया गया है. इससे पूर्व में भी महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और एनसीपी नेता समीर वानखड़े पर फर्जी जाति प्रमाण पत्र के आधार पर नौकरी हासिल करने का भी आरोप लगा चूके हैं.