ETV Bharat / bharat

Ankit Murder Case: 'जहरीली' गर्लफ्रेंड का नौकर-नौकरानी गिरफ्तार, पश्चिम बंगाल से हुई अरेस्टिंग - Haldwani Ankit Murder case

हल्द्वानी अंकित हत्याकांड में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने अंकित हत्याकांड में फरार चल रहे माही के नौकर और नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल के मालदा से हुई है. नौकर और नौकरानी अंकित हत्याकांड के बाद पश्चिम बंगाल भाग गये थे. अब पुलिस ने इस मामले में पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

Ankit Murder Case
पश्चिम बंगाल से 'जहरीली' गर्लफ्रेंड का नौकर-नौकरानी गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 24, 2023, 10:02 PM IST

हल्द्वानी(उत्तराखंड): हल्द्वानी के चर्चित कोबरा कांड में पुलिस लगातार एक्शन में है. इस मामले में सबसे पहले पुलिस ने सपेरे को गिरफ्तार किया. जिसके बाद हत्याकांड की मुख्य आरोपी डॉली आर्य उर्फ माही और उसका बॉयफ्रेंड दीप कांडपाल को गिरफ्तार किया. अब अंकित हत्याकांड में माही की नौकरानी और उसके पति को भी गिरफ्तार कर लिया है. माही का नौकर और नौकरानी की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल से की गई है.

Ankit Murder Case
माही का नौकर

बता दें पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर नौकरानी उषा और उसके पति राम औतार को पश्चिम बंगाल मालदा से गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माही की नौकरानी उषा अपने पति राम अवतार के साथ हत्याकांड के बाद से फरार चल रही थी. पुलिस ने दोनों पर 50- ₹50 हजार का इनाम रखा था. बताया जा रहा है कि नौकरानी मूल रूप से पश्चिम बंगाल की ही रहने वाली है. उसका पति उत्तर प्रदेश बरेली का रहने वाला है. दोनों की लव मैरिज थी. दोनों के 2 बच्चे भी हैं.

Ankit Murder Case
माही की नौकरानी

पढ़ें- Ankit Murder Case: प्रेमी को कोबरा से डसवाकर मरवाने वाली 'विषकन्या' गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड भी चढ़ा हत्थे

अंकित हत्याकांड को अंजाम देने के बाद नौकरानी और उसका पति अपने दोनों बच्चों के साथ पश्चिम बंगाल जा कर छुप गये थे. दोनों ने ही घटना के बाद से ही अपना मोबाइल बंद कर दिया था. उषा का मोबाइल ऑन होने के बाद पुलिस को सुराग मिला. टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर दोनों को लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है. बताया जा रहा है कि ट्रांजिट रिमांड मिलते ही उत्तराखंड पुलिस दोनों को लेकर हल्द्वानी पहुंचेगी. इसके बाद अंकित हत्याकांड में कुछ और खुलासे हो सकते हैं.

Ankit Murder Case
अंकित हत्याकांड की मुख्य आरोपी माही

पढ़ें- जहरीली साजिश! प्रेमी से छुटकारा चाहती थी, घर बुलाया फिर कोबरा से कटवाया, एक निशान से हुआ खुलासा

गौरतलब है कि हल्द्वानी के जाने-माने व्यापारी अंकित चौहान की हत्या उसकी प्रेमिका माही ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कोबरा से डसवाकर कर दी थी. 15 जुलाई को अंकित चौहान की लाश उसती कार में मिली थी. मौत हो स्वाभाविक दिखाने के लिए अंकित को कोबरा से डसवाया गया था, मगर पोस्टमार्टम में पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया. जिसके बाद घटना को अंजाम देने वाले सपेरे रमेश नाथ को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. रविवार को अंकित की प्रेमिका माही और उसका बॉयफ्रेंड दीप कांडपाल भी पुलिस के हत्थे चढ़े. घटना में शामिल नौकरानी और उसका पति फरार चल रहे थे. जिनकी तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, जो अब पूरी हो गई है. पुलिस ने अंकित हत्याकांड में शामिल पांचों आरोपियों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है.

Ankit Murder Case
माही का एक्स बॉयफ्रेंड अंकित

पढ़ें- 'जहरीली हत्या' का पर्दाफाश, गर्लफ्रेंड ने नए बॉयफ्रेंड के साथ रचा फुलप्रूफ प्लान, ऐसे हुई सपेरे की एंट्री

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा उत्तराखंड पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेने की कार्रवाई कर रही है. बुधवार को ट्रांजिट रिमांड मिल सकती है. जिसके बाद पुलिस नौकरानी और उसके पति को हल्द्वानी लेकर आएगी. जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. पूछताछ में हत्याकांड से जुड़े कुछ और खुलासे हो सकते हैं.

Ankit Murder Case
र्फ माही और उसका बॉयफ्रेंड दीप कांडपाल गिरफ्तार

हल्द्वानी(उत्तराखंड): हल्द्वानी के चर्चित कोबरा कांड में पुलिस लगातार एक्शन में है. इस मामले में सबसे पहले पुलिस ने सपेरे को गिरफ्तार किया. जिसके बाद हत्याकांड की मुख्य आरोपी डॉली आर्य उर्फ माही और उसका बॉयफ्रेंड दीप कांडपाल को गिरफ्तार किया. अब अंकित हत्याकांड में माही की नौकरानी और उसके पति को भी गिरफ्तार कर लिया है. माही का नौकर और नौकरानी की गिरफ्तारी पश्चिम बंगाल से की गई है.

Ankit Murder Case
माही का नौकर

बता दें पुलिस टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर नौकरानी उषा और उसके पति राम औतार को पश्चिम बंगाल मालदा से गिरफ्तार किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक माही की नौकरानी उषा अपने पति राम अवतार के साथ हत्याकांड के बाद से फरार चल रही थी. पुलिस ने दोनों पर 50- ₹50 हजार का इनाम रखा था. बताया जा रहा है कि नौकरानी मूल रूप से पश्चिम बंगाल की ही रहने वाली है. उसका पति उत्तर प्रदेश बरेली का रहने वाला है. दोनों की लव मैरिज थी. दोनों के 2 बच्चे भी हैं.

Ankit Murder Case
माही की नौकरानी

पढ़ें- Ankit Murder Case: प्रेमी को कोबरा से डसवाकर मरवाने वाली 'विषकन्या' गिरफ्तार, बॉयफ्रेंड भी चढ़ा हत्थे

अंकित हत्याकांड को अंजाम देने के बाद नौकरानी और उसका पति अपने दोनों बच्चों के साथ पश्चिम बंगाल जा कर छुप गये थे. दोनों ने ही घटना के बाद से ही अपना मोबाइल बंद कर दिया था. उषा का मोबाइल ऑन होने के बाद पुलिस को सुराग मिला. टीम ने पश्चिम बंगाल पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी कर दोनों को गिरफ्तार किया है. उत्तराखंड पुलिस ट्रांजिट रिमांड पर दोनों को लेने के लिए कोर्ट में आवेदन दिया है. बताया जा रहा है कि ट्रांजिट रिमांड मिलते ही उत्तराखंड पुलिस दोनों को लेकर हल्द्वानी पहुंचेगी. इसके बाद अंकित हत्याकांड में कुछ और खुलासे हो सकते हैं.

Ankit Murder Case
अंकित हत्याकांड की मुख्य आरोपी माही

पढ़ें- जहरीली साजिश! प्रेमी से छुटकारा चाहती थी, घर बुलाया फिर कोबरा से कटवाया, एक निशान से हुआ खुलासा

गौरतलब है कि हल्द्वानी के जाने-माने व्यापारी अंकित चौहान की हत्या उसकी प्रेमिका माही ने अपने बॉयफ्रेंड के साथ मिलकर कोबरा से डसवाकर कर दी थी. 15 जुलाई को अंकित चौहान की लाश उसती कार में मिली थी. मौत हो स्वाभाविक दिखाने के लिए अंकित को कोबरा से डसवाया गया था, मगर पोस्टमार्टम में पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो गया. जिसके बाद घटना को अंजाम देने वाले सपेरे रमेश नाथ को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. रविवार को अंकित की प्रेमिका माही और उसका बॉयफ्रेंड दीप कांडपाल भी पुलिस के हत्थे चढ़े. घटना में शामिल नौकरानी और उसका पति फरार चल रहे थे. जिनकी तलाश के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी, जो अब पूरी हो गई है. पुलिस ने अंकित हत्याकांड में शामिल पांचों आरोपियों को फिलहाल गिरफ्तार कर लिया है.

Ankit Murder Case
माही का एक्स बॉयफ्रेंड अंकित

पढ़ें- 'जहरीली हत्या' का पर्दाफाश, गर्लफ्रेंड ने नए बॉयफ्रेंड के साथ रचा फुलप्रूफ प्लान, ऐसे हुई सपेरे की एंट्री

एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा उत्तराखंड पुलिस ट्रांजिट रिमांड लेने की कार्रवाई कर रही है. बुधवार को ट्रांजिट रिमांड मिल सकती है. जिसके बाद पुलिस नौकरानी और उसके पति को हल्द्वानी लेकर आएगी. जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. पूछताछ में हत्याकांड से जुड़े कुछ और खुलासे हो सकते हैं.

Ankit Murder Case
र्फ माही और उसका बॉयफ्रेंड दीप कांडपाल गिरफ्तार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.