ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र: अमरावती केमिस्ट हत्याकांड का मास्टरमाइंड गिरफ्तार - अमरावती न्यूज

महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मामले में पुलिस ने मास्टरमाइंड को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में पुलिस मुख्य आरोपी इरफान खान (35) समेत 7 आरोपियों को गिरफ्तार चुकी है. बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट करने पर ही महाराष्ट्र के अमरावती में एक केमिस्ट की हत्या कर दी गई थी. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने केमिस्ट की हत्या मामले की जांच एनआईए को सौंप दी है.

Chemist murdered in Amravati, five arrested
अमरावती में कैमिस्ट की हत्या, पांच गिरफ्तार
author img

By

Published : Jul 2, 2022, 2:41 PM IST

Updated : Jul 3, 2022, 4:09 PM IST

अमरावती (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब तक इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी इरफान खान को बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर केमिस्ट की हत्या करने का निर्देश इरफान ने ही दिया था और उसी ने हत्या की साजिश रची. इरफान खान एक एनजीओ चलाता है.

गृह मंत्रालय का ट्वीट
गृह मंत्रालय का ट्वीट

महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 54 वर्षीय एक केमिस्ट की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस के मुताबिक, केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर कुछ टिप्पणी की थी. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इसी पोस्ट को लेकर कुछ लोगों ने उमेश की हत्या कर दी. गृह मंत्रालय ने इस हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंप दी है. इससे हत्या के पीछे की साजिश, संगठनों की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की गहन जांच की जाएगी. वहीं एनआईए की टीम जांच के लिए अमरावती पहुंच गई है.

सुनिए पुलिस अधिकारी ने क्या कहा

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 21 जून को हुई उमेश की हत्या के सिलसिले में अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में पुलिस ने मुदसिर अहमद उर्फ ​​सोनू, शाहरुख पठान उर्फ ​​बादशाह हिदायत खान, अब्दुल तोफीक उर्फ ​​नानू शेख तस्लीम, शोएब खान उर्फ ​​भूर्या साबिर खान, अतिब रशीद राशिद और युसूफ खान बहादुर खान को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने मख्य आरोपी इरफान खान (35) को भी गिरफ्तार कर लिया है. अमरावती शहर के पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने कहा है कि उमेश कोल्हे ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था, इसी वजह से उसकी हत्या की गई.

पुलिस ने शुक्रवार रात आरोपी यूसुफ खान को गिरफ्तार किया था. जिला एवं सत्र न्यायालय ने यूसुफ खान को छह जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मामले के एक अन्य आरोपी अतिब रशीद राशिद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें तीन आरोपी बाइक पर सवार होकर आते दिख रहे हैं. राज्य पुलिस के अनुसार, कोल्हे की हत्या 21 जून की रात 10 बजे से 10.30 बजे के बीच उस दौरान की गई थी, जब वह अपनी दुकान बंद कर दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे.

घटना का सीसीटीवी फुटेज

वहीं, इस घटना को लेकर सांसद नवनीत राणा ने अमरावती की पुलिस आयुक्त आरती सिंह को हाटने की मांगी की है. उन्होंने आरोप लगाया कि अमरावती की पुलिस आयुक्त ने इस घटना को दबाने की कोशिश की.

अमरावती सांसद नवनीत राणा का बयान

गौरतलब है कि नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ देश और दुनिया के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे. अमरावती की पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने शनिवार को कहा, 'केमिस्ट की हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मुख्य आरोपी इरफान खान (32) की तलाश जारी है, जो एक गैर-सरकारी संगठन चलाता है.'

यह घटना राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या से एक हफ्ते पहले की है. अमरावती सिटी कोतवाली थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'उमेश अमरावती शहर में एक दवा की दुकान चलाता था. उसने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ व्हाट्सएप समूह में एक पोस्ट साझा किया था. उमेश ने गलती से यह पोस्ट एक ऐसे व्हाट्सएप समूह में भेज दिया था, जिसमें दूसरे समुदाय के सदस्य भी थे.'

अधिकारी के मुताबिक, इरफान खान नामक एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उमेश की हत्या की साजिश रची और इसके लिए पांच लोगों की मदद ली. उन्होंने बताया कि इरफान ने उन पांच लोगों को 10-10 हजार रुपये देने और एक कार में सुरक्षित रूप से फरार होने में मदद करने का वादा किया था. इससे पहले बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने मांग की थी कि अमरावती में केमिस्ट की हत्या नूपुर शर्मा से जुड़ी है या नहीं, इसकी जांच एनआईए से कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा ऐसा नहीं लगता कि उमेश कोल्हे को लूटपाट के लिए मारा गया. अगर आरोपी ने चाकू का इस्तेमाल लूट के लिए किया होता तो वह अपना सामान और पैसे लेकर भाग जाता.

वहीं मृतक उमेश कोल्हे के भाई महेश कोल्हे ने कहा कि 21 जून की रात को भाई हमेशा की तरह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे और उसी रात को किसी ने उनको चाकू मार दिया. मुझे फोन आया कि उन्हें किसी ने चाकू मार दिया है लेकिन जब मैं वहां पहुंचा तो उनकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि उनकी कभी किसी से दुश्मनी नहीं थी. हमें समझ नहीं आ रहा कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है. पुलिस ने हमें कोई कारण नहीं बताया है. हमने पुलिस से पूछा कि क्या यह लूटपाट का मामला है तो पुलिस ने कहा कि लूटपाट में शरीर पर घाव किए जाते हैं, गले पर नहीं.

ये भी पढ़ें - Udaipur Beheading Case : दावते इस्लामी को लेकर राजस्थान में अलर्ट, मास्टरमाइंड की तलाश में SIT और अन्य सुरक्षा एजेंसियां

अमरावती (महाराष्ट्र): महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने नागपुर से गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब तक इस मामले में 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है. इस हत्याकांड का मुख्य आरोपी इरफान खान को बताया जा रहा है. पुलिस का कहना है कि नूपुर शर्मा का समर्थन करने पर केमिस्ट की हत्या करने का निर्देश इरफान ने ही दिया था और उसी ने हत्या की साजिश रची. इरफान खान एक एनजीओ चलाता है.

गृह मंत्रालय का ट्वीट
गृह मंत्रालय का ट्वीट

महाराष्ट्र के अमरावती शहर में 54 वर्षीय एक केमिस्ट की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी थी. पुलिस के मुताबिक, केमिस्ट उमेश प्रह्लादराव कोल्हे ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) की निलंबित प्रवक्ता नूपुर शर्मा के समर्थन में सोशल मीडिया पर कथित तौर पर कुछ टिप्पणी की थी. पुलिस उपायुक्त ने कहा कि इसी पोस्ट को लेकर कुछ लोगों ने उमेश की हत्या कर दी. गृह मंत्रालय ने इस हत्याकांड की जांच एनआईए को सौंप दी है. इससे हत्या के पीछे की साजिश, संगठनों की संलिप्तता और अंतरराष्ट्रीय संबंधों की गहन जांच की जाएगी. वहीं एनआईए की टीम जांच के लिए अमरावती पहुंच गई है.

सुनिए पुलिस अधिकारी ने क्या कहा

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार, 21 जून को हुई उमेश की हत्या के सिलसिले में अब तक कुल छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस मामले में पुलिस ने मुदसिर अहमद उर्फ ​​सोनू, शाहरुख पठान उर्फ ​​बादशाह हिदायत खान, अब्दुल तोफीक उर्फ ​​नानू शेख तस्लीम, शोएब खान उर्फ ​​भूर्या साबिर खान, अतिब रशीद राशिद और युसूफ खान बहादुर खान को गिरफ्तार किया है. वहीं, पुलिस ने मख्य आरोपी इरफान खान (35) को भी गिरफ्तार कर लिया है. अमरावती शहर के पुलिस उपायुक्त विक्रम साली ने कहा है कि उमेश कोल्हे ने सोशल मीडिया पर नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्ट किया था, इसी वजह से उसकी हत्या की गई.

पुलिस ने शुक्रवार रात आरोपी यूसुफ खान को गिरफ्तार किया था. जिला एवं सत्र न्यायालय ने यूसुफ खान को छह जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. मामले के एक अन्य आरोपी अतिब रशीद राशिद को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. वहीं, इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें तीन आरोपी बाइक पर सवार होकर आते दिख रहे हैं. राज्य पुलिस के अनुसार, कोल्हे की हत्या 21 जून की रात 10 बजे से 10.30 बजे के बीच उस दौरान की गई थी, जब वह अपनी दुकान बंद कर दोपहिया वाहन से घर लौट रहे थे.

घटना का सीसीटीवी फुटेज

वहीं, इस घटना को लेकर सांसद नवनीत राणा ने अमरावती की पुलिस आयुक्त आरती सिंह को हाटने की मांगी की है. उन्होंने आरोप लगाया कि अमरावती की पुलिस आयुक्त ने इस घटना को दबाने की कोशिश की.

अमरावती सांसद नवनीत राणा का बयान

गौरतलब है कि नुपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी, जिसके खिलाफ देश और दुनिया के कई हिस्सों में प्रदर्शन हुए थे. अमरावती की पुलिस आयुक्त डॉ. आरती सिंह ने शनिवार को कहा, 'केमिस्ट की हत्या के सिलसिले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है और मुख्य आरोपी इरफान खान (32) की तलाश जारी है, जो एक गैर-सरकारी संगठन चलाता है.'

यह घटना राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या से एक हफ्ते पहले की है. अमरावती सिटी कोतवाली थाने के एक अधिकारी ने कहा, 'उमेश अमरावती शहर में एक दवा की दुकान चलाता था. उसने कथित तौर पर नूपुर शर्मा के समर्थन में कुछ व्हाट्सएप समूह में एक पोस्ट साझा किया था. उमेश ने गलती से यह पोस्ट एक ऐसे व्हाट्सएप समूह में भेज दिया था, जिसमें दूसरे समुदाय के सदस्य भी थे.'

अधिकारी के मुताबिक, इरफान खान नामक एक व्यक्ति ने कथित तौर पर उमेश की हत्या की साजिश रची और इसके लिए पांच लोगों की मदद ली. उन्होंने बताया कि इरफान ने उन पांच लोगों को 10-10 हजार रुपये देने और एक कार में सुरक्षित रूप से फरार होने में मदद करने का वादा किया था. इससे पहले बीजेपी के महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता शिवराय कुलकर्णी ने मांग की थी कि अमरावती में केमिस्ट की हत्या नूपुर शर्मा से जुड़ी है या नहीं, इसकी जांच एनआईए से कराई जानी चाहिए. उन्होंने कहा ऐसा नहीं लगता कि उमेश कोल्हे को लूटपाट के लिए मारा गया. अगर आरोपी ने चाकू का इस्तेमाल लूट के लिए किया होता तो वह अपना सामान और पैसे लेकर भाग जाता.

वहीं मृतक उमेश कोल्हे के भाई महेश कोल्हे ने कहा कि 21 जून की रात को भाई हमेशा की तरह अपनी दुकान बंद कर घर जा रहे थे और उसी रात को किसी ने उनको चाकू मार दिया. मुझे फोन आया कि उन्हें किसी ने चाकू मार दिया है लेकिन जब मैं वहां पहुंचा तो उनकी मौत हो चुकी थी. उन्होंने कहा कि उनकी कभी किसी से दुश्मनी नहीं थी. हमें समझ नहीं आ रहा कि इसके पीछे क्या वजह हो सकती है. पुलिस ने हमें कोई कारण नहीं बताया है. हमने पुलिस से पूछा कि क्या यह लूटपाट का मामला है तो पुलिस ने कहा कि लूटपाट में शरीर पर घाव किए जाते हैं, गले पर नहीं.

ये भी पढ़ें - Udaipur Beheading Case : दावते इस्लामी को लेकर राजस्थान में अलर्ट, मास्टरमाइंड की तलाश में SIT और अन्य सुरक्षा एजेंसियां

Last Updated : Jul 3, 2022, 4:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.