देहरादून (उत्तराखंड): मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. आगामी 17 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि, 3 दिसंबर को मतगणना होगी. लिहाजा, मध्य प्रदेश में चुनाव की सरगर्मियां तेज है, लेकिन इन सबके इतर मौजूदा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान देवभूमि उत्तराखंड की वादियों में अध्यात्म में रमे नजर आ रहे हैं.
दरअसल, मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर तारीखों के ऐलान होते ही कई नेता पुरजोर जनता को रिझाने में जुटे हैं तो कई भगवान के दर पर जीत की कामना लिए मत्था टेकते नजर आ रहे हैं तो वहीं मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान साधु संतों का आशीर्वाद ले रहे हैं.
-
माँ गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह; यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन करायेगी। pic.twitter.com/m9UQy883zB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 10, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">माँ गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह; यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन करायेगी। pic.twitter.com/m9UQy883zB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 10, 2023माँ गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह; यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन करायेगी। pic.twitter.com/m9UQy883zB
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) October 10, 2023
बता दें कि मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इन दिनों उत्तराखंड के ऋषिकेश में है. इसी कड़ी में उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर एक तस्वीर साझा की है. जिसमें सीएम शिवराज चौहान गंगा के तट पर एकांत और शांत भाव से चट्टान पर बैठे नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः ऋषिकेश में एमपी सीएम शिवराज चौहान,चुनाव में जीत के लिए करेंगे विशेष अनुष्ठान!
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा है, 'मां गंगा भारतीय संस्कृति का पुण्य प्रवाह है. यही संस्कृति भौतिकता की अग्नि में दग्ध विश्व मानवता को शाश्वत शांति के पथ का दिग्दर्शन करायेगी.' वहीं, सीएम शिवराज के इस पोस्ट पर सियासी हलकों में हलचल मची हुई है. क्योंकि, एमपी में चुनाव सिर पर हैं और 'मामा' अध्यात्म में चले गए हैं.
आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से मुलाकात कर सकते हैं सीएम शिवराजः मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कल यानी बुधवार को जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर अवधेशानंद गिरी से मुलाकात कर सकते हैं. वे अवधेशानंद गिरी से मुलाकात करने के लिए उनके आश्रम आ सकते हैं.
गौर है कि खास मौकों पर शिवराज सिंह चौहान देवभूमि उत्तराखंड में कदम रखते हैं. इससे पहले यानी 5 साल पहले भी मध्य प्रदेश चुनावों के दौरान शिवराज सिंह चौहान हरिद्वार आए थे. उस दौरान उन्होंने हरकी पैड़ी पर मां गंगा की पूजा अर्चना की थी. जिसके बाद उन्होंने जीत हासिल की और एमपी के सीएम बने.