ETV Bharat / bharat

ट्विटर पर भी छाया उत्तरकाशी के पुरोला का लव जिहाद मामला, मीर फैजल के ट्वीट को साक्षी जोशी ने किया रीट्वीट - पुरोला में क्या हुआ

उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के पुरोला का मामला राष्ट्रीय स्तर पर छाया हुआ है. विशेष समुदाय के युवक द्वारा नाबालिग लड़की को भगाने की साजिश का भंडाफोड़ होने के बाद स्थानीय लोग आग बबूला हैं. रोज पुरोला में धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं. अब ट्विटर से होते हुए ये मामला बड़ा हो चला है. पत्रकार अब ट्विटर पर पुरोला मामले को उठा रहे हैं.

incident of Purola
पुरोला समाचार
author img

By

Published : Jun 12, 2023, 11:15 AM IST

Updated : Jun 12, 2023, 11:30 AM IST

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तरकाशी के पुरोला का नाबालिग लड़की को भगाने की साजिश का मामला बढ़ता जा रहा है. हालांकि एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा लड़की को भगाने की साजिश विफल हो गई थी. लेकिन मामले पर बवाल जारी है. पुरोला में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पुलिस ने इलाके को शांत कराने के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है. अब कुछ पत्रकारों के ट्वीट इस मामले को राष्ट्रीय परिदृश्य पर ये आए हैं.

  • In Uttarkashi's Purola, a Hindu mob ransacked shops and houses of Muslim traders while raising slogans of Jai Shri Ram. Posters threatening to vacate the shops of Muslim traders were put up in the main market of Purola before June 15. Muslims are migrating, and vandalism is also… pic.twitter.com/ewWjPALUzR

    — Meer Faisal (@meerfaisal01) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पत्रकार मीर फैजल ने किया ट्वीट: पत्रकार मीर फैजल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-
उत्तरकाशी के पुरोला में, एक हिंदू भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए मुस्लिम व्यापारियों की संपत्तियों पर हमला किया. मुख्य बाजार में मुस्लिम व्यापारियों को 15 जून तक अपनी दुकानें छोड़ने की धमकी देने वाले पोस्टर लगाए गए थे. बर्बरता के कारण मुसलमान क्षेत्र छोड़ रहे हैं.

मीर फैजल के इस ट्वीट को उत्तराखंड मूल की पत्रकार साक्षी जोशी ने रीट्वीट करते हुए लिखा-

  • This is not only illegal and criminal but also totally unconstitutional
    Uttarakhand’s BJP government’s total failure in maintaining law and order…
    What a shame https://t.co/ij7Hw8NzYt

    — Sakshi Joshi (@sakshijoshii) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह न केवल अवैध और आपराधिक है, बल्कि पूरी तरह से असंवैधानिक भी है. उत्तराखंड की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल...कितनी शर्म की बात है

इस तरह उत्तराखंड में उत्तरकाशी के पुरोला का मामला ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. लोग अपने-अपने कमेंट डालकर मीर फैजल के ट्वीट को रीट्वीट करने लगे. आइए आपको बताते हैं कि उत्तरकाशी के पुरोला में हुआ क्या था.

पुरोला में क्या हुआ: उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी में एक जगह पुरोला है. नगर पंचायत पुरोला में एक गैर समुदाय का युवक अपने एक और साथी के साथ यहां की नाबालिग लड़की को भगा ले जाने की फिराक में था. लेकिन समय रहते स्थानीय युवकों ने इन्हें पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि लड़की को भगाने की साजिश विफल हो गई, लेकिन तभी से स्थानीय लोग बहुत नाराज हैं. उनका कहना है कि अपनी बेटियों के साथ इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे. लोगों की जिद है कि जिस समुदाय के युवक ने इस तरह की हरकत की है, उन्हें अब पुरोला में व्यापार नहीं करने दिया जाएगा.

सीएम धामी कह चुके हैं लैंड और लव जिहाद बर्दाश्त नहीं: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन दिनों राज्य में लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त अभियान चला रखा है. इसके तहत सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाए गए धार्मिक स्थल गिराए जा रहे हैं. इसमें चाहे मंदिर हों या मजारें, हर वो ढांचा हटाया जा रहा है जो सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना है. इसी दौरान लव जिहाद के मामले सामने आने पर सीएम ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्ती करने के आदेश पुलिस को दिए हैं.

देहरादून (उत्तराखंड): उत्तरकाशी के पुरोला का नाबालिग लड़की को भगाने की साजिश का मामला बढ़ता जा रहा है. हालांकि एक विशेष समुदाय के युवक द्वारा लड़की को भगाने की साजिश विफल हो गई थी. लेकिन मामले पर बवाल जारी है. पुरोला में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. पुलिस ने इलाके को शांत कराने के लिए पूरी ताकत झोंकी हुई है. अब कुछ पत्रकारों के ट्वीट इस मामले को राष्ट्रीय परिदृश्य पर ये आए हैं.

  • In Uttarkashi's Purola, a Hindu mob ransacked shops and houses of Muslim traders while raising slogans of Jai Shri Ram. Posters threatening to vacate the shops of Muslim traders were put up in the main market of Purola before June 15. Muslims are migrating, and vandalism is also… pic.twitter.com/ewWjPALUzR

    — Meer Faisal (@meerfaisal01) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पत्रकार मीर फैजल ने किया ट्वीट: पत्रकार मीर फैजल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा-
उत्तरकाशी के पुरोला में, एक हिंदू भीड़ ने जय श्री राम के नारे लगाते हुए मुस्लिम व्यापारियों की संपत्तियों पर हमला किया. मुख्य बाजार में मुस्लिम व्यापारियों को 15 जून तक अपनी दुकानें छोड़ने की धमकी देने वाले पोस्टर लगाए गए थे. बर्बरता के कारण मुसलमान क्षेत्र छोड़ रहे हैं.

मीर फैजल के इस ट्वीट को उत्तराखंड मूल की पत्रकार साक्षी जोशी ने रीट्वीट करते हुए लिखा-

  • This is not only illegal and criminal but also totally unconstitutional
    Uttarakhand’s BJP government’s total failure in maintaining law and order…
    What a shame https://t.co/ij7Hw8NzYt

    — Sakshi Joshi (@sakshijoshii) June 11, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

यह न केवल अवैध और आपराधिक है, बल्कि पूरी तरह से असंवैधानिक भी है. उत्तराखंड की भाजपा सरकार कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह विफल...कितनी शर्म की बात है

इस तरह उत्तराखंड में उत्तरकाशी के पुरोला का मामला ट्विटर पर ट्रेंड करने लगा. लोग अपने-अपने कमेंट डालकर मीर फैजल के ट्वीट को रीट्वीट करने लगे. आइए आपको बताते हैं कि उत्तरकाशी के पुरोला में हुआ क्या था.

पुरोला में क्या हुआ: उत्तराखंड के सीमांत जिले उत्तरकाशी में एक जगह पुरोला है. नगर पंचायत पुरोला में एक गैर समुदाय का युवक अपने एक और साथी के साथ यहां की नाबालिग लड़की को भगा ले जाने की फिराक में था. लेकिन समय रहते स्थानीय युवकों ने इन्हें पकड़ा और पुलिस के हवाले कर दिया. हालांकि लड़की को भगाने की साजिश विफल हो गई, लेकिन तभी से स्थानीय लोग बहुत नाराज हैं. उनका कहना है कि अपनी बेटियों के साथ इस तरह की हरकत बर्दाश्त नहीं करेंगे. लोगों की जिद है कि जिस समुदाय के युवक ने इस तरह की हरकत की है, उन्हें अब पुरोला में व्यापार नहीं करने दिया जाएगा.

सीएम धामी कह चुके हैं लैंड और लव जिहाद बर्दाश्त नहीं: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इन दिनों राज्य में लैंड जिहाद के खिलाफ सख्त अभियान चला रखा है. इसके तहत सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करके बनाए गए धार्मिक स्थल गिराए जा रहे हैं. इसमें चाहे मंदिर हों या मजारें, हर वो ढांचा हटाया जा रहा है जो सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बना है. इसी दौरान लव जिहाद के मामले सामने आने पर सीएम ने ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सख्ती करने के आदेश पुलिस को दिए हैं.

Last Updated : Jun 12, 2023, 11:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.