ETV Bharat / bharat

अयोध्या से निकलेगा सत्ता का रास्ता! चुनाव में जोर पकड़ेगा हिंदुत्व का मुद्दा, बीजेपी ने बनाई खास रणनीति, काट ढूंढने में जुटी कांग्रेस - राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम

Hindutva issue in Lok Sabha elections लोकसभा चुनाव में हिंदुत्व का मुद्दा एक बार फिर जोर पकड़ेगा. बीजेपी, उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव जैसा माहौल बनाने की कोशिश में लगी है. इसके लिए वृहद स्तर पर राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का प्रचार प्रसार किया जा रहा है. बीजेपी का कहना है राम मंदिर भाजपा की सोच है. लोग अगर इस सोच के साथ जुड़ते हैं तो इसमें कोई गलत बात नहीं है.

Etv Bharat
अयोध्या से निकलेगा सत्ता का रास्ता!
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 25, 2023, 6:19 PM IST

Updated : Dec 25, 2023, 8:49 PM IST

अयोध्या से निकलेगा सत्ता का रास्ता!

देहरादून(उत्तराखंड): नए साल की शुरुआत के साथ ही जहां लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है तो वहीं चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी एक ऐसे महाआयोजना को सफल बनाने में जुटी हुई है, जिसका लोकसभा चुनाव के दौरान भी मुद्दा बनना तय है. इसी को लेकर राज्य स्तर पर भी भाजपा संगठन तैयारी कर रहा है. भाजपा अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जन-जन तक भी पहुंचने की कोशिश हो रही है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा ऐसा गरमाया कि पूरे चुनाव में हिंदुत्व एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा. नतीजा यह रहा की भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में बंपर जीत दर्ज की. विधानसभा चुनाव 2022 जैसा ही माहौल लोकसभा चुनाव 2024 में भी दिखने की संभावना है. जिस तरह भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारी कर रही है उसे लगता है कि पार्टी चुनाव से पहले इसे बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है.

पढे़ं- मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनी कांग्रेस के गले की हड्डी !, सीएम धामी बोले- दिख गई उनकी मानसिकता, संत भी नाराज

वैसे तो देश भर में ही भारतीय जनता पार्टी के राज्य स्तर के संगठन इसके लिए अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड देवभूमि होने के नाते इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के लिए केंद्र बिंदु भी हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस अभी विधानसभा चुनाव 2022 की करारी शिकस्त को नहीं भूली है. इस शिकस्त के पीछे हिंदुत्व बड़ा मुदा रहा, लिहाजा लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने इस मामले पर अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया है. श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तमाम तरह के आप भी लगाने शुरू कर दिए हैं.

पढे़ं- कांग्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहा मुस्लिम यूनिवर्सिटी का जिन्न, पार्टी में अब भी बहस जारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा भारतीय जनता पार्टी पहले यह बताएं कि क्या श्री राम मंदिर बनाने का निर्णय उन्होंने लिया या फिर कोर्ट के आदेशों के बाद यह बना? करन माहरा ने कहा राम मंदिर बनाने के लिए भाजपा ने जो चंदा इकट्ठा किया उसे चंदे का क्या किया? अब सरकारी धन से राम मंदिर बनाने की जगह चंदे में लिए गए उसे पैसे का उपयोग क्यों नहीं किया जा रहा है? उन्होंने कहा जनता सब कुछ समझ रही है. लोकसभा चुनाव में राम मंदिर को मुद्दा नहीं बनने दिया जाएगा.

पढे़ं- 'नये साल पर यूसीसी कमेटी सरकार को सौंपेगी ड्राफ्ट, उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड', हरिद्वार में बोले सीएम धामी

इस मामले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र भसीन कहते हैं श्री राम मंदिर भाजपा की सोच है. इसमें भाजपा किसी भी तरह से वोट बैंक की राजनीति नहीं करना चाहती. देवेंद्र भसीन कहते हैं यदि जनता श्री राम को लेकर भाजपा की भावनाओं पर अपना मत देना चाहती है तो वह जनता का अधिकार है.

पढे़ं- तो इसलिए नीतीश कुमार से मिले थे हरीश रावत, अब BJP के इस बड़े नेता से करेंगे मुलाकात

उत्तराखंड में हिंदुत्व का मुद्दा हमेशा ही लोगों के लिए सबसे ऊपर दिखाई दिया है. हिंदुत्व से जुड़े तमाम फैसलों पर निर्णय लेने वाली सरकारों को लोगों ने समर्थन भी दिया है. इस बार अगर राम मंदिर को लोकसभा चुनाव के दौरान मुद्दा बनाया जाता है तो यह कांग्रेस के लिए बड़ी परेशानी बन सकता है. जिसके बाद लोकसभा की पांचों सीटों पर जीतना कांग्रेस के लिए भी काफी मुश्किल होगा.

अयोध्या से निकलेगा सत्ता का रास्ता!

देहरादून(उत्तराखंड): नए साल की शुरुआत के साथ ही जहां लोकसभा चुनाव का बिगुल बजने जा रहा है तो वहीं चुनाव से ठीक पहले भारतीय जनता पार्टी एक ऐसे महाआयोजना को सफल बनाने में जुटी हुई है, जिसका लोकसभा चुनाव के दौरान भी मुद्दा बनना तय है. इसी को लेकर राज्य स्तर पर भी भाजपा संगठन तैयारी कर रहा है. भाजपा अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को जन-जन तक भी पहुंचने की कोशिश हो रही है.

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के दौरान मुस्लिम यूनिवर्सिटी का मुद्दा ऐसा गरमाया कि पूरे चुनाव में हिंदुत्व एक बड़ा मुद्दा बनकर उभरा. नतीजा यह रहा की भारतीय जनता पार्टी ने चुनाव में बंपर जीत दर्ज की. विधानसभा चुनाव 2022 जैसा ही माहौल लोकसभा चुनाव 2024 में भी दिखने की संभावना है. जिस तरह भारतीय जनता पार्टी लोकसभा चुनाव 2024 से ठीक पहले श्री राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए तैयारी कर रही है उसे लगता है कि पार्टी चुनाव से पहले इसे बड़ा मुद्दा बनाने जा रही है.

पढे़ं- मुस्लिम यूनिवर्सिटी बनी कांग्रेस के गले की हड्डी !, सीएम धामी बोले- दिख गई उनकी मानसिकता, संत भी नाराज

वैसे तो देश भर में ही भारतीय जनता पार्टी के राज्य स्तर के संगठन इसके लिए अपनी-अपनी तैयारी कर रहे हैं, लेकिन उत्तराखंड देवभूमि होने के नाते इस मामले में भारतीय जनता पार्टी के लिए केंद्र बिंदु भी हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि कांग्रेस अभी विधानसभा चुनाव 2022 की करारी शिकस्त को नहीं भूली है. इस शिकस्त के पीछे हिंदुत्व बड़ा मुदा रहा, लिहाजा लोकसभा चुनाव से पहले ही कांग्रेस ने इस मामले पर अपना पक्ष रखना शुरू कर दिया है. श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर तमाम तरह के आप भी लगाने शुरू कर दिए हैं.

पढे़ं- कांग्रेस का पीछा नहीं छोड़ रहा मुस्लिम यूनिवर्सिटी का जिन्न, पार्टी में अब भी बहस जारी

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने कहा भारतीय जनता पार्टी पहले यह बताएं कि क्या श्री राम मंदिर बनाने का निर्णय उन्होंने लिया या फिर कोर्ट के आदेशों के बाद यह बना? करन माहरा ने कहा राम मंदिर बनाने के लिए भाजपा ने जो चंदा इकट्ठा किया उसे चंदे का क्या किया? अब सरकारी धन से राम मंदिर बनाने की जगह चंदे में लिए गए उसे पैसे का उपयोग क्यों नहीं किया जा रहा है? उन्होंने कहा जनता सब कुछ समझ रही है. लोकसभा चुनाव में राम मंदिर को मुद्दा नहीं बनने दिया जाएगा.

पढे़ं- 'नये साल पर यूसीसी कमेटी सरकार को सौंपेगी ड्राफ्ट, उत्तराखंड में जल्द लागू होगा यूनिफॉर्म सिविल कोड', हरिद्वार में बोले सीएम धामी

इस मामले पर भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र भसीन कहते हैं श्री राम मंदिर भाजपा की सोच है. इसमें भाजपा किसी भी तरह से वोट बैंक की राजनीति नहीं करना चाहती. देवेंद्र भसीन कहते हैं यदि जनता श्री राम को लेकर भाजपा की भावनाओं पर अपना मत देना चाहती है तो वह जनता का अधिकार है.

पढे़ं- तो इसलिए नीतीश कुमार से मिले थे हरीश रावत, अब BJP के इस बड़े नेता से करेंगे मुलाकात

उत्तराखंड में हिंदुत्व का मुद्दा हमेशा ही लोगों के लिए सबसे ऊपर दिखाई दिया है. हिंदुत्व से जुड़े तमाम फैसलों पर निर्णय लेने वाली सरकारों को लोगों ने समर्थन भी दिया है. इस बार अगर राम मंदिर को लोकसभा चुनाव के दौरान मुद्दा बनाया जाता है तो यह कांग्रेस के लिए बड़ी परेशानी बन सकता है. जिसके बाद लोकसभा की पांचों सीटों पर जीतना कांग्रेस के लिए भी काफी मुश्किल होगा.

Last Updated : Dec 25, 2023, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.