नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 संपन्न होते ही दक्षिणी दिल्ली से भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने सैनिक फार्म जैसी 69 कॉलोनियों को नियमित करने और उनमें सभी नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग लोकसभा में उठाई.
रामवीर सिंह बिधूड़ी ने कहा कि जिस प्रकार 1700 अनधिकृत कॉलोनियों को नियमित करने का फैसला लिया गया है, उसी प्रकार इन कॉलोनियों को भी नियमित किया जाए. इन कॉलोनियों का मामला लंबे समय से अटका हुआ है. संसद में बिधूड़ी ने कहा कि मोदी की सरकार ने राजधानी की 1700 से ज्यादा कॉलोनियों को नियमित किया. इन कॉलोनियों में मालिकाना हक देने और नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम तेजी से चल रहा है. लेकिन, सैनिक फार्म जैसी 69 कॉलोनियों के बारे में निर्णय नहीं लिया गया है.
आज संसद में दिल्ली की सेनिक फार्म जैसी 69 कॉलोनियों को नियमित करने और उनमें नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग उठाई।@narendramodi @JPNadda @AmitShah @blsanthosh @PandaJay @Virend_Sachdeva @PavanRanaRSS @BJP4Delhi @BJP4India @PMOIndia pic.twitter.com/fn5dTC9gm1
— Ramvir Singh Bidhuri (@RamvirBidhuri) February 11, 2025
बिधूड़ी ने कहा कि इन कॉलोनियों को भी मालिकाना अधिकार देने और नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराने की घोषणा शीघ्र की जानी चाहिए. इन कॉलोनियों के ले आउट प्लान बनाने और बिल्डिंग बायलॉज के अनुसार उनमें मकान बनाने की अनुमति भी दी जानी चाहिए. वो इस मामले को केंद्रीय आवास एवं शहरी विकास मंत्री मनोहर लाल खट्टर और दिल्ली के उपराज्यपाल के समक्ष भी उठा चुके हैं. दिल्ली हाईकोर्ट की भी यही भावना है कि इन कॉलोनियों में नागरिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं.
बता दें कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने संकल्प पत्र में अनधिकृत कालोनियों को नियमित करने के अलावा मालिकाना हक, नक्शे के साथ निर्माण कार्य करने की छूट सहित अन्य कई तरह की सुविधाएं देने की घोषणा की थी. इसके साथ ही भाजपा ने झुग्गी झोपड़ी वाले लोगों को भी फ्लैट देने का वायदा किया था. साथ ही चुनाव से पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1675 लोगों को फ्लैट की चाबी सौंपकर दिल्ली में चुनाव अभियान की शुरूआत की थी.
ये भी पढ़ें: