ETV Bharat / state

दिल्ली सीएम को लेकर हलचल तेज, जेपी नड्डा ने 10 विधायकों से की मुलाकात - DELHI NEXT CM

दिल्ली भाजपा के 10 नवनिर्वाचित विधायकों ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की.

जेपी नड्डा ने 10 विधायकों से की मुलाकात
जेपी नड्डा ने 10 विधायकों से की मुलाकात (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 11, 2025, 7:19 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जीत दर्ज करने के बाद भाजपा के 10 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डाॅ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन विधायकों में 3 से 4 चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं.

दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद बीजेपी ने सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में भाजपा विधायकों की जेपी नड्डा से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. इससे पहले कुछ नवनिर्वाचित विधायकों ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल को हराने वाले नई दिल्ली के विधायक प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली समेत जीते हुए तमाम विधायकों ने एलजी से मुलाकात की थी.

वहीं, सोमवार शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं की इस बैठक में दिल्ली के अगले सीएम को लेकर चर्चा हुई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के अनुसार दिल्ली में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नवनिर्वाचित विधायक विधायक दल के नेता का चयन करेंगे. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि आप को 22 सीटें मिली हैं. कांग्रेस का खाता नहीं खुला है.

ये भी पढ़ें:

  1. केजरीवाल के साथ मीटिंग के बाद CM भगवंत मान बोले- 'ऐसा पंजाब मॉडल बनाएंगे, जिसे पूरा देश देखेगा'
  2. कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री ? इन नामों पर चर्चा तेज
  3. जल्द होगा दिल्ली के CM के नाम का ऐलान! अमित शाह के आवास पर हुई बैठक
  4. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सभी 70 सीटों का रिजल्ट एक जगह, देखें कहां से कौन जीता ?

नई दिल्ली: दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में जीत दर्ज करने के बाद भाजपा के 10 नवनिर्वाचित विधायकों ने मंगलवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की. इन विधायकों में विजेंद्र गुप्ता, रेखा गुप्ता, अरविंदर सिंह लवली, अजय महावर, सतीश उपाध्याय, शिखा राय, अनिल शर्मा और डाॅ. अनिल गोयल, कपिल मिश्रा और कुलवंत राणा शामिल हैं. बताया जा रहा है कि इन विधायकों में 3 से 4 चेहरे मुख्यमंत्री पद के दावेदार हैं.

दिल्ली चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत के बाद बीजेपी ने सरकार गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. ऐसे में भाजपा विधायकों की जेपी नड्डा से मुलाकात को काफी अहम माना जा रहा है. इससे पहले कुछ नवनिर्वाचित विधायकों ने दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से भी मुलाकात की. अरविंद केजरीवाल को हराने वाले नई दिल्ली के विधायक प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली समेत जीते हुए तमाम विधायकों ने एलजी से मुलाकात की थी.

वहीं, सोमवार शाम भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की. जानकारी के मुताबिक, दोनों नेताओं की इस बैठक में दिल्ली के अगले सीएम को लेकर चर्चा हुई. भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं के अनुसार दिल्ली में नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह प्रधानमंत्री मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद आयोजित किया जाएगा. प्रधानमंत्री मोदी फिलहाल फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर हैं.

मिली जानकारी के मुताबिक, जल्द ही भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, जिसमें नवनिर्वाचित विधायक विधायक दल के नेता का चयन करेंगे. 70 सदस्यीय दिल्ली विधानसभा के चुनाव में भाजपा को 48 सीटों पर जीत मिली है, जबकि आप को 22 सीटें मिली हैं. कांग्रेस का खाता नहीं खुला है.

ये भी पढ़ें:

  1. केजरीवाल के साथ मीटिंग के बाद CM भगवंत मान बोले- 'ऐसा पंजाब मॉडल बनाएंगे, जिसे पूरा देश देखेगा'
  2. कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री ? इन नामों पर चर्चा तेज
  3. जल्द होगा दिल्ली के CM के नाम का ऐलान! अमित शाह के आवास पर हुई बैठक
  4. दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की सभी 70 सीटों का रिजल्ट एक जगह, देखें कहां से कौन जीता ?
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.