ETV Bharat / state

गाजियाबाद में खुले में शराब पीने वालों पर बड़ी कार्रवाई, 3 जोन से 630 लोग गिरफ्तार - ANTI ALCOHOL CAMPAIGN

गाजियाबाद पुलिस ने शराब पीने वालों के खिलाफ 3 घंटे का अभियान चलाया. पुलिस एक्ट के साथ चालान भी काटा गया.

सड़क पर पी रहे थे शराब, पुलिस ने पकड़ा
सड़क पर पी रहे थे शराब, पुलिस ने पकड़ा (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Feb 11, 2025, 7:17 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान के तहत गाजियाबाद पुलिस सिटी, ट्रांस हिंडन और ग्रामीण जोन में सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. दरअसल पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि सामाजिक स्थान पर शराब पीने वालों के कारण आम लोगों को समस्या होती है. ऐसे में प्रतिदिन गाजियाबाद पुलिस की ओर से अभियान चला कर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

विशेष अभियान के तहत कार्रवाई: पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की ओर से तीन घंटे के अभियान के दौरान कल 630 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ट्रांस हिंडन ज़ोन से 147, ग्रामीण ज़ोन से 169 और नागार्जुन से 314 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने के चलते पुलिस की ओर से हिरासत में लिया गया. गाजियाबाद पुलिस की ओर से लगातार विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियान निरंतर जारी रहेगा.

खुले आम सड़क पर शराब का सेवन: डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को शाम 6:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक शराब के ठेकों के आसपास और सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले लोगों की चेकिंग का अभियान चलाया गया जिसमें ऐसे 314 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और उनका मेडिकल कराते हुए चालान किया गया.

अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्यवाही: डीसीपी निमिष पाटिल के मुताबिक सोमवार 10 फरवरी को शाम 7:00 से रात्रि 10:00 बजे तक ट्रांस हिंडन जॉन के सभी थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चेकिंग का अभियान चलाया गया. जिसमें 147 लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और उनका मेडिकल कराते हुए चालान की कार्रवाई की गई है. हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की ओर से सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन किया जा रहा था, जिससे वहां आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

ये भी पढ़ें:

नई दिल्ली/गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में पुलिस की ओर से अभियान चलाया जा रहा है. विशेष अभियान के तहत गाजियाबाद पुलिस सिटी, ट्रांस हिंडन और ग्रामीण जोन में सड़क किनारे और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. दरअसल पुलिस को लगातार शिकायतें मिल रही थी कि सामाजिक स्थान पर शराब पीने वालों के कारण आम लोगों को समस्या होती है. ऐसे में प्रतिदिन गाजियाबाद पुलिस की ओर से अभियान चला कर सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले लोगों पर कार्रवाई अमल में लाई जा रही है.

विशेष अभियान के तहत कार्रवाई: पुलिस कमिश्नरेट गाजियाबाद की ओर से तीन घंटे के अभियान के दौरान कल 630 लोगों को हिरासत में लिया गया है. ट्रांस हिंडन ज़ोन से 147, ग्रामीण ज़ोन से 169 और नागार्जुन से 314 लोगों को सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने के चलते पुलिस की ओर से हिरासत में लिया गया. गाजियाबाद पुलिस की ओर से लगातार विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अभियान निरंतर जारी रहेगा.

खुले आम सड़क पर शराब का सेवन: डीसीपी सिटी राजेश कुमार ने बताया कि सोमवार को शाम 6:30 बजे से लेकर 9:30 बजे तक शराब के ठेकों के आसपास और सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थानों पर शराब का सेवन करने वाले लोगों की चेकिंग का अभियान चलाया गया जिसमें ऐसे 314 व्यक्तियों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और उनका मेडिकल कराते हुए चालान किया गया.

अधिनियम के अंतर्गत चालान की कार्यवाही: डीसीपी निमिष पाटिल के मुताबिक सोमवार 10 फरवरी को शाम 7:00 से रात्रि 10:00 बजे तक ट्रांस हिंडन जॉन के सभी थाना क्षेत्र में सड़क के किनारे सार्वजनिक स्थान पर शराब का सेवन करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ चेकिंग का अभियान चलाया गया. जिसमें 147 लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया गया और उनका मेडिकल कराते हुए चालान की कार्रवाई की गई है. हिरासत में लिए गए व्यक्तियों की ओर से सार्वजनिक रूप से शराब का सेवन किया जा रहा था, जिससे वहां आने जाने वाले राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था.

ये भी पढ़ें:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.