ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में UP के नेताजी की खूब हुई पिटाई, जमकर चले लात घूंसे - बाजपुर में पूर्व चेयरमैन और आढ़ती के बीच मारपीट

उत्तराखंड के बाजपुर में पंचायत के दौरान उत्तराखंड के नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन की जमकर धुनाई कर दी गई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं मामले में तहरीर दे दी गई है, फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Fight between ex chairman and middleman in Bajpur
बाजपुर में UP के पूर्व चेयरमैन की जमकर हुई धुनाई
author img

By

Published : Jun 30, 2023, 3:27 PM IST

Updated : Jun 30, 2023, 5:49 PM IST

बाजपुर में UP के पूर्व चेयरमैन की जमकर हुई धुनाई

बाजपुर (उत्तराखंड): उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर हुई पंचायत के दौरान यूपी की नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन की लोगों ने पिटाई कर दी. दरअसल, पूर्व अध्यक्ष ने उधम सिंह नगर निवासी अपने कर्मचारी और आढ़ती से पंचायत में ही पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट कर दी. जिससे मौजूद लोगों ने पूर्व चेयरमैन की जमकर धुनाई कर दी. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. फिलहाल मामले को लेकर दोनों तरफ से तहरीर दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि पुराने लेनदेन को लेकर दो पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा था. जिसके समाधान के लिए दोनों पक्षों के लोगों ने आपसी सहमति से बाजपुर के नगर पालिका कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान में पंचायत रखी थी. जिसमें दोनों पक्षों के लोग आपसी सहमति से मामले के समाधान के लिए अपनी अपनी बात रख रहे थे, तभी उत्तर प्रदेश से आए भाजपा के पूर्व चेयरमैन हरिओम मौर्य ने पंचायत में गाली गलौज शुरू कर दी है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भाजपा के पूर्व चेयरमैन दुकान स्वामी को धमकाते नजर आ रहे हैं. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि चेयरमैन ने पीड़ित दुकान स्वामी को थप्पड़ मार दिया.

इस दौरान मामला इतना गरमा गया कि दोनों पक्षों के लोगों में लात घूंसे चलने लगे. दुकान स्वामी का कहना है कि कुछ पिछला लेनदेन था, जिसको लेकर इनसे फोन के जरिए बात हुई थी. जिसके बाद ये अचानक दुकान पर आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. दुकानदार ने आरोप लगाया कि जिस तरह से मारपीट की है, इससे प्रतीत होता है कि उनका जान से मारने का इरादा था.

ये भी पढ़ें: वाहनों की फर्जी RC तैयार कर बैंक को लगाया लाखों का चूना, 6 ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक आढ़ती की दुकान में दो पक्षों में मारपीट होती दिखाई दे रही है. दोनों पक्षों की तरफ से कोतवाली में तहरीर दे दी गई है. जिन पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है और जांच के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: शादी समारोह में नशे में झूमते हुए कर डाली फायरिंग, पुलिस ने युवक को हवालात पहुंचाया

बाजपुर में UP के पूर्व चेयरमैन की जमकर हुई धुनाई

बाजपुर (उत्तराखंड): उधम सिंह नगर जिले के बाजपुर में पैसों के लेनदेन को लेकर हुई पंचायत के दौरान यूपी की नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन की लोगों ने पिटाई कर दी. दरअसल, पूर्व अध्यक्ष ने उधम सिंह नगर निवासी अपने कर्मचारी और आढ़ती से पंचायत में ही पैसों के लेनदेन को लेकर मारपीट कर दी. जिससे मौजूद लोगों ने पूर्व चेयरमैन की जमकर धुनाई कर दी. ये पूरा मामला सीसीटीवी में कैद हो गया है. फिलहाल मामले को लेकर दोनों तरफ से तहरीर दे दी गई है और मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि पुराने लेनदेन को लेकर दो पक्षों में काफी समय से विवाद चल रहा था. जिसके समाधान के लिए दोनों पक्षों के लोगों ने आपसी सहमति से बाजपुर के नगर पालिका कॉम्प्लेक्स स्थित दुकान में पंचायत रखी थी. जिसमें दोनों पक्षों के लोग आपसी सहमति से मामले के समाधान के लिए अपनी अपनी बात रख रहे थे, तभी उत्तर प्रदेश से आए भाजपा के पूर्व चेयरमैन हरिओम मौर्य ने पंचायत में गाली गलौज शुरू कर दी है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि भाजपा के पूर्व चेयरमैन दुकान स्वामी को धमकाते नजर आ रहे हैं. देखते ही देखते मामला इतना बढ़ गया कि चेयरमैन ने पीड़ित दुकान स्वामी को थप्पड़ मार दिया.

इस दौरान मामला इतना गरमा गया कि दोनों पक्षों के लोगों में लात घूंसे चलने लगे. दुकान स्वामी का कहना है कि कुछ पिछला लेनदेन था, जिसको लेकर इनसे फोन के जरिए बात हुई थी. जिसके बाद ये अचानक दुकान पर आए और गाली गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी. दुकानदार ने आरोप लगाया कि जिस तरह से मारपीट की है, इससे प्रतीत होता है कि उनका जान से मारने का इरादा था.

ये भी पढ़ें: वाहनों की फर्जी RC तैयार कर बैंक को लगाया लाखों का चूना, 6 ठगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

वहीं, एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक आढ़ती की दुकान में दो पक्षों में मारपीट होती दिखाई दे रही है. दोनों पक्षों की तरफ से कोतवाली में तहरीर दे दी गई है. जिन पर अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है और जांच के बाद उचित कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढ़ें: शादी समारोह में नशे में झूमते हुए कर डाली फायरिंग, पुलिस ने युवक को हवालात पहुंचाया

Last Updated : Jun 30, 2023, 5:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.