ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड पहुंचे फेमस ड्रमर आनंदन शिवमणि, रुद्रप्रयाग के कार्तिक स्वामी मंदिर में दी दमदार प्रस्तुति

फेमस ड्रमर आनंदन शिवमणि कार्तिक स्वामी मंदिर पहुंचे. फेमस ड्रमर आनंदन शिवमणि के ड्रम प्ले पर यहां श्रद्धालु झूमते नजर आये. शिवमणि के ड्रम्स की ध्वनि से पूरा मंदिर गूंज उठा.

Famous drummer Shivmani reached Uttarakhand
उत्तराखंड पहुंचे फेमस ड्रमर आनंदन शिवमणि
author img

By

Published : May 17, 2023, 6:48 AM IST

Updated : May 17, 2023, 6:55 AM IST

उत्तराखंड पहुंचे फेमस ड्रमर आनंदन शिवमणि

रुद्रप्रयाग(उत्तराखंड): उत्तर भारत के क्रौंच पर्वत स्थित एकमात्र कार्तिक स्वामी मंदिर में मशहूर ड्रम वादक शिवमणि ने अपना अनोखी अंदाज दिखाया. कार्तिक स्वामी मंदिर में मशहूर ड्रम वादक शिवमणि ने अपने जादूगरी अंदाज में ड्रम बजाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान श्रद्धालु ड्रम की थाप पर झूमते नजर आये.

दरअसल, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से रुद्रप्रयाद जिले के क्रौंच पर्वत स्थित कार्तिकेय स्वामी मंदिर में भव्य 108 बालमपुरी शंख पूजा व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दक्षिण भारत के 6 प्रमुख संतों के साथ ही प्रसिद्ध ड्रम वादक शिवमणि भी शामिल हुए. प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. मशहूर ड्रम वादक शिवमणि ने कार्तिक स्वामी तीर्थ में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में अपनी कला से सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनकी ड्रम बजाने की कला को देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे यहां पहुंचे. दक्षिण भारत से सैकड़ों श्रद्धालु भी पहले ही कार्तिक स्वामी तीर्थ पहुंच गये थे.

पढे़ं-यहां होती है भगवान शिव के पुत्र की अस्थियों की पूजा, उत्तर-दक्षिण भारत के मिलन का केंद्र बनेगा यह स्थल

बता दें आनंदन शिवमणि तमिलनाडु के रहने वाले हैं. वे कई फिल्म स्कोर संगीतकारों के लिए ड्रम बजा चुके हैं. वह एक भारतीय तालवादक हैं. वे ड्रम, ऑक्टोबन, डारबुका, उडुकाई और कंजीरा के साथ-साथ कई अन्य ताल वाद्य भी बजाते हैं. शिवमणि का अपना एक म्यूजिक बैंड है. जिसका नाम एशिया इलेक्ट्रिक बैंड है. जिसमें नीलाथ्री कुमार, लुईस बैंक्स और रवि चारी शामिल हैं. वे सिल्क एंड श्राडा नामक एक अन्य वल्र्ड म्यूजिक बैंड में भी बजाते हैं. शिवमणि इंडियन प्रीमियर लीग की क्रिकेट टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी ड्रम बजाते हैं.

उत्तराखंड पहुंचे फेमस ड्रमर आनंदन शिवमणि

रुद्रप्रयाग(उत्तराखंड): उत्तर भारत के क्रौंच पर्वत स्थित एकमात्र कार्तिक स्वामी मंदिर में मशहूर ड्रम वादक शिवमणि ने अपना अनोखी अंदाज दिखाया. कार्तिक स्वामी मंदिर में मशहूर ड्रम वादक शिवमणि ने अपने जादूगरी अंदाज में ड्रम बजाकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया. इस दौरान श्रद्धालु ड्रम की थाप पर झूमते नजर आये.

दरअसल, उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद की ओर से रुद्रप्रयाद जिले के क्रौंच पर्वत स्थित कार्तिकेय स्वामी मंदिर में भव्य 108 बालमपुरी शंख पूजा व हवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में दक्षिण भारत के 6 प्रमुख संतों के साथ ही प्रसिद्ध ड्रम वादक शिवमणि भी शामिल हुए. प्रदेश के पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने भी इस कार्यक्रम में शिरकत की. मशहूर ड्रम वादक शिवमणि ने कार्तिक स्वामी तीर्थ में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम में अपनी कला से सभी श्रद्धालुओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. उनकी ड्रम बजाने की कला को देखने के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पहुंचे यहां पहुंचे. दक्षिण भारत से सैकड़ों श्रद्धालु भी पहले ही कार्तिक स्वामी तीर्थ पहुंच गये थे.

पढे़ं-यहां होती है भगवान शिव के पुत्र की अस्थियों की पूजा, उत्तर-दक्षिण भारत के मिलन का केंद्र बनेगा यह स्थल

बता दें आनंदन शिवमणि तमिलनाडु के रहने वाले हैं. वे कई फिल्म स्कोर संगीतकारों के लिए ड्रम बजा चुके हैं. वह एक भारतीय तालवादक हैं. वे ड्रम, ऑक्टोबन, डारबुका, उडुकाई और कंजीरा के साथ-साथ कई अन्य ताल वाद्य भी बजाते हैं. शिवमणि का अपना एक म्यूजिक बैंड है. जिसका नाम एशिया इलेक्ट्रिक बैंड है. जिसमें नीलाथ्री कुमार, लुईस बैंक्स और रवि चारी शामिल हैं. वे सिल्क एंड श्राडा नामक एक अन्य वल्र्ड म्यूजिक बैंड में भी बजाते हैं. शिवमणि इंडियन प्रीमियर लीग की क्रिकेट टीमों में से एक चेन्नई सुपर किंग्स के लिए भी ड्रम बजाते हैं.

Last Updated : May 17, 2023, 6:55 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.