ETV Bharat / bharat

महान चरित्र वाले हरक सिंह रावत, सब जानते हैं उनका कैरेक्टर: त्रिवेंद्र सिंह रावत - Trivendra Singh Rawats statement about Harak Singh Rawat

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आगामी रणनीति से लेकर संगठन में जिम्मेदारी दिये जाने तक के सवाल को लेकर ईटीवी भारत से खास बातचीत की. त्रिवेंद्र ने अपने धुर विरोधी हरक सिंह रावत को महान चरित्र वाला बताया. टीएसआर ने ये भी कहा कि हरक का निजी चरित्र सब जानते हैं.

त्रिवेंद्र सिंह रावत
त्रिवेंद्र सिंह रावत
author img

By

Published : Sep 15, 2021, 9:27 PM IST

देहरादून : उत्तराखंड में घट रहे तमाम राजनीतिक घटनाक्रम पर ईटीवी भारत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने कई विषयों को लेकर अपने विचार रखे. हाल ही में हरक सिंह रावत के ढैंचा बीज घोटाले पर दिये गये बयान पर भी त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बात की. त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा हरक सिंह रावत महान चरित्र वाले हैं. उनके सामाजिक आर्थिक और व्यक्तिगत चरित्र के बारे में सब जानते हैं. उन्होंने कई बड़े नेताओं और अफसरों को जन्म दिया है. उनकी श्रेष्ठता को जितना आंका जाए उतना कम है.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत इन दिनों लगातार अपनी विधानसभा सीट डोईवाला में सक्रिय हैं. वह लगातार कई कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं. वह अपने क्षेत्र के लोगों से लगातार संपर्क साध रहे हैं. इस दौरान ईटीवी भारत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास बातचीत की. जिसमें आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव के लिए उत्तराखंड में भाजपा और उनकी व्यक्तिगत रणनीति किस तरह की है. इसे लेकर बात की गई. बातचीत में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बताया वह इस वक्त एक सामान्य विधायक के रूप में काम कर रहे हैं. पार्टी उन्हें जो भी जिम्मेदारी देगी उसे वह समर्पण भाव से निर्वहन करेंगे.

त्रिवेंद्र सिंह रावत से खास बातचीत

कोई जिम्मेदारी न मिलने पर क्या बोले त्रिवेंद्र : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने किसी भी राज्य में चुनाव प्रभारी की जिम्मेदारी न दिए जाने पर कहा वह पार्टी के एक सामान्य कार्यकर्ता हैं. उन्हें जब भी पार्टी जो बेहतर जिम्मेदारी समझे वह दे सकती है. वह पार्टी के हर आदेश को मानने के लिए तैयार हैं. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने बताया कि वह इस वक्त एक सामान्य विधायक के रूप में काम कर रहे हैं. अपनी विधानसभा सीट में लगातार लोगों के बीच जा रहे हैं. वहीं इसके अलावा उनके मुख्यमंत्री रहते हुए विधानसभा क्षेत्र में तमाम प्रोजेक्टों पर भी वे फीडबैक ले रहे हैं.

आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को क्या कुछ जिम्मेदारी दी जाने वाली है. इस सवाल पर त्रिवेंद्र रावत ने कहा यह सवाल पार्टी के आलाकमान से पूछा जाना चाहिए. पार्टी जो तय करेगी वह उस जिम्मेदारी को निभाएंगे.

क्या चुनाव लड़ेंगे पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत चुनाव लड़ेंगे या नहीं इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा वह इस वक्त एक विधायक की जिम्मेदारी को निभा रहे हैं. आगामी विधानसभा में वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं लड़ेंगे यह पार्टी तय करेगी. उन्होंने कहा अभी चुनाव में वक्त है और पार्टी सबके लिए सोच रही है. जो भी पार्टी का आदेश होगा वह उस पर अमल करेंगे. इसके अलावा पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा उन्हें राज्य की सेवा करने का 4 साल मौका मिला है. निश्चित तौर से उनके कार्यकाल में कई बड़े फैसले राज्य हित में लिए गए हैं. उन्हीं 4 साल के विकास के कार्यों के आधार पर उनकी आगामी विधानसभा चुनाव की व्यक्तिगत रणनीति है.

त्रिवेंद्र रावत ने जनता से मांगी माफी : पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि उन्हें पूरे 4 साल राज्य में मुख्य सेवक के रूप में काम करने का मौका मिला. इस दौरान उन्होंने अपनी तरफ से प्रदेश के विकास में रात-दिन काम किया, लेकिन शायद जनता की अपेक्षाएं इससे काफी ज्यादा थीं. उन्होंने कहा अगर मैं कहीं पर भी जनता की अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतर पाया हूं तो मुझे माफ कर दें.

पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने दोनों हाथ जोड़कर जनता से माफी मांगते हुए कहा उनके द्वारा पूरी कोशिश की गई कि प्रदेश में विकास को नए आयाम पर ले जाया जाये. अगर इसके बावजूद भी कहीं पर भी कोई कमी रह गई हो तो उन्हें जनता माफ करे.

हरक सिंह रावत को त्रिवेंद्र ने बताया महान चरित्र वाला : कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत ने पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत पर एक बयान दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था 'मैंने त्रिवेंद्र सिंह रावत को जेल जाने से बचाया है'. इस पर त्रिवेंद्र सिंह रावत ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा इस मामले में एसडीएम ने कुछ निर्णय दिया और डीएम ने कुछ निर्णय दिया. ऐसे में किसकी बात मानी जानी चाहिए. स्वाभाविक है कि डीएम की बात सर्वमान्य होगी.

वहीं, दूसरी तरफ उन्होंने हरक सिंह रावत के के बारे में कहा कि हरक सिंह रावत एक महान चरित्र वाले व्यक्ति हैं. उनके सामाजिक, आर्थिक और व्यक्तिगत चरित्र के बारे में सब जानते हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा हरक सिंह रावत ने बड़े नेताओं को जन्म दिया है. इसके अलावा कई अधिकारियों और वन अधिकारियों को हरक सिंह रावत ने जन्म दिया है. उनकी श्रेष्ठता को जितना आंका जाये उतना कम है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.