ETV Bharat / bharat

पूर्व IAS राम बिलास पर ED की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ 36 लाख रुपए की संपत्ति कुर्क - राम बिलास यादव की संपत्ति जब्त

प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी ने उत्तराखंड और यूपी के पूर्व आईएएस अधिकारी राम बिलास यादव की 20 करोड़ 36 लाख रुपए की चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया है. राम बिलास यादव पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में केस चल रहा है. इन दिनों वह देहरादून जेल में बंद है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 5, 2023, 9:36 PM IST

Updated : Jul 5, 2023, 10:04 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व आईएएस राम बिलास यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने राम बिलास यादव की 20 करोड़ 36 लाख रुपए की चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया है. ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act) यानी पीएमएलए 2002 के तहत की गई है. राम बिलास यादव इस समय उत्तराखंड की देहरादून जेल में बंद है.

  • ईडी ने उत्तराखंड सरकार के तत्कालीन अपर सचिव राम बिलास यादव, आईएएस (सेवानिवृत्त) के 20.36 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को आय से अधिक संपत्ति के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम,(पीएमएलए) 2002 के तहत की गई जांच के अन्तर्गत अनंतिम(अस्थायी) रूप से कुर्क किया है|

    — ED (@dir_ed) July 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने राम बिलास यादव की जो संपत्ति कुर्क की है कि वो यूपी के लखनऊ और उत्तराखंड के देहरादून में है. बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने विजिलेंस को तत्कालीन आईएएस अधिकारी राम बिलास यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के आदेश दिए थे. तत्कालीन आईएएस अधिकारी राम बिलास यादव पर आरोप है कि उनकी साल 2013 से लेकर 2016 के बीच ज्ञात स्त्रोतों से कमाई 78 लाख रुपए थी, लेकिन उन्होंने 21 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए.
पढ़ें- पूर्व IAS आईएएस राम बिलास पर ED की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ 26 लाख रुपए की संपत्ति की कुर्क

इस मामले में कई बार विजिलेंस ने तत्कालीन आईएएस अधिकारी राम बिलास यादव को नोटिस भी भेजा था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. तत्कालीन आईएएस अधिकारी राम बिलास यादव बार-बार विजिलेंस के सवालों का जवाब देने से बच रहे थे, लेकिन 23 जून 2022 को तत्कालीन आईएएस अधिकारी राम बिलास यादव देहरादून स्थित विजिलेंस ऑफिस पहुंचे, जहां विजिलेंस के अधिकारियों ने उनसे करीब 9 घंटे की पूछताछ की थी. जब विजिलेंस को तत्कालीन आईएएस अधिकारी राम बिलास यादव से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिली तो टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

जिस समय विजिलेंस ने राम बिलास यादव को गिरफ्तार किया था, ठीक उसके सात दिन बाद राम बिलास यादव का रिटायरमेंट होना था. तभी से राम बिलास यादव जेल में बंद है. बीते दिनों आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पूर्व आईएएस राम बिलास यादव को देहरादून की सुद्दोवाला जेल से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद यादव को चार दिन की हिरासत में लिया गया था. आज पांच जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने जानकारी दी कि पूर्व आईएएस राम बिलास यादव की 20 करोड़ 36 लाख रुपए की चल और अचल संपत्ति कुर्क की गई है.

देहरादून: उत्तराखंड के पूर्व आईएएस राम बिलास यादव के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) यानी ईडी ने बड़ी कार्रवाई की है. ईडी ने राम बिलास यादव की 20 करोड़ 36 लाख रुपए की चल और अचल संपत्ति को कुर्क किया है. ये कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले धन शोधन निवारण अधिनियम (Prevention of Money Laundering Act) यानी पीएमएलए 2002 के तहत की गई है. राम बिलास यादव इस समय उत्तराखंड की देहरादून जेल में बंद है.

  • ईडी ने उत्तराखंड सरकार के तत्कालीन अपर सचिव राम बिलास यादव, आईएएस (सेवानिवृत्त) के 20.36 करोड़ रुपये की चल और अचल संपत्ति को आय से अधिक संपत्ति के मामले में धन शोधन निवारण अधिनियम,(पीएमएलए) 2002 के तहत की गई जांच के अन्तर्गत अनंतिम(अस्थायी) रूप से कुर्क किया है|

    — ED (@dir_ed) July 5, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

जानकारी के मुताबिक प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने राम बिलास यादव की जो संपत्ति कुर्क की है कि वो यूपी के लखनऊ और उत्तराखंड के देहरादून में है. बता दें कि उत्तराखंड सरकार ने विजिलेंस को तत्कालीन आईएएस अधिकारी राम बिलास यादव के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के मामले में जांच के आदेश दिए थे. तत्कालीन आईएएस अधिकारी राम बिलास यादव पर आरोप है कि उनकी साल 2013 से लेकर 2016 के बीच ज्ञात स्त्रोतों से कमाई 78 लाख रुपए थी, लेकिन उन्होंने 21 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च किए.
पढ़ें- पूर्व IAS आईएएस राम बिलास पर ED की बड़ी कार्रवाई, 20 करोड़ 26 लाख रुपए की संपत्ति की कुर्क

इस मामले में कई बार विजिलेंस ने तत्कालीन आईएएस अधिकारी राम बिलास यादव को नोटिस भी भेजा था, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया. तत्कालीन आईएएस अधिकारी राम बिलास यादव बार-बार विजिलेंस के सवालों का जवाब देने से बच रहे थे, लेकिन 23 जून 2022 को तत्कालीन आईएएस अधिकारी राम बिलास यादव देहरादून स्थित विजिलेंस ऑफिस पहुंचे, जहां विजिलेंस के अधिकारियों ने उनसे करीब 9 घंटे की पूछताछ की थी. जब विजिलेंस को तत्कालीन आईएएस अधिकारी राम बिलास यादव से कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिली तो टीम ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था.

जिस समय विजिलेंस ने राम बिलास यादव को गिरफ्तार किया था, ठीक उसके सात दिन बाद राम बिलास यादव का रिटायरमेंट होना था. तभी से राम बिलास यादव जेल में बंद है. बीते दिनों आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के मामले में प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पूर्व आईएएस राम बिलास यादव को देहरादून की सुद्दोवाला जेल से गिरफ्तार किया था, जिसके बाद यादव को चार दिन की हिरासत में लिया गया था. आज पांच जुलाई को प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने जानकारी दी कि पूर्व आईएएस राम बिलास यादव की 20 करोड़ 36 लाख रुपए की चल और अचल संपत्ति कुर्क की गई है.

Last Updated : Jul 5, 2023, 10:04 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.