ETV Bharat / bharat

Kedarnath Yatra 2023: केदारनाथ में बढ़ रही भक्तों की भीड़, बढ़ाया गया दर्शन का टाइम, जानें नई टाइमिंग - Cleanliness in Kedarnath

केदारनाथ में श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए दर्शन का समय बढ़ाया गया है.केदारनाथ में अब अब रात के 11 बजे से सुबह सात बजे तक भी केदारनाथ में दर्शन कराये जा रहे हैं. कुल मिलाकर अब केदारनाथ में 22 घंटे भक्तों को बाबा केदार के दर्शन करवाये जा रहे हैं.

Etv Bharat
केदारनाथ में बढ़ाया गया दर्शन का समय
author img

By

Published : Jun 1, 2023, 3:16 PM IST

Updated : Jun 1, 2023, 3:38 PM IST

केदारनाथ में बढ़ाया गया दर्शन का टाइम.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में लगातार बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है. बदरी-केदार मंदिर समिति ने केदारनाथ में दर्शन करने के समय में परिवर्तन किया है. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर को खोलने का समय बढ़ा दिया है. 24 घंटों में से 22 घंटे मंदिर खुला रखा जा रहा है. भक्तों को अब रात के समय भी बाबा केदार के दर्शन कराये जा रहे हैं.

मंदिर समिति ने लागू की नई व्यवस्था: केदारनाथ धाम की यात्रा में इस बार रिकार्ड संख्या में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. केदारनाथ आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या साढ़े छह लाख पार हो गई है. प्रत्येक दिन लगभग 25 हजार यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. धाम में भक्तों की संख्या और दर्शन को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति ने नई व्यवस्था लागू की है. इस व्यवस्था के तहत दर्शन करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है.

Kedarnath Yatra
केदारनाथ में बढ़ाया गया दर्शन का समय

अब रात को भी होंगे बाबा केदार के दर्शन: पहले यात्री सुबह से लेकर दिन और रात नौ बजे तक ही बाबा केदार के दर्शन करते थे, लेकिन अब रात के 11 बजे से सुबह सात बजे तक भी केदारनाथ में दर्शन कराये जा रहे हैं. दर्शन करने का समय बढ़ने से धाम पहुंचने वाले प्रत्येक यात्री को बाबा केदार के दर्शन हो सकेंगे.अब केदारनाथ में 24 में से 22 घंटे बाबा केदार के दर्शन भ्क्तों को करवाये जा रहे हैं. बदरी-केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने कहा केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. प्रत्येक दिन बीस हजार के पार तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. ऐसे में मंदिर के खोलने का समय बढ़ा दिया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, केदारनाथ में टूटा 'रिकॉर्ड'

पीएम मोदी की अपील का दिख रहा असर: बीते साल केदारनाथ पैदल मार्ग और केदारनाथ के हरे-भरे बुग्यालों गंदगी भी भी फैल रही है. जिस पर पीएम मोदी भी चिंता जता चुके हैं. पीएम मोदी ने भी धाम में निरंतर स्वच्छता बनाने की अपील की थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का असर इस बार की यात्रा में देखने को मिल रहा है. इस बार धाम में निरंतर सफाई अभियान जारी है. धाम के बुग्याल और आस-पास के क्षेत्र भी साफ सुथरे नजर आ रहे हैं.

Kedarnath Yatra
पीएम मोदी की अपील का दिख रहा असर

पढ़ें- केदारनाथ की क्षमता है 10 हजार, पहुंच रहे 25 हजार तीर्थयात्री, 3 जून तक रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक

प्लास्टिक बोतलों पर क्यूआर कोड: धाम सहित पैदल मार्ग पर बिकने वाली प्लास्टिक बोतलों पर क्यूआर कोड लागू किया. इस प्रकिया के दौरान प्लास्टिक की बोतल अपने साथ ले जाने वाले यात्री को दस रूपये अतिरिक्त देने होंगे. वापस करने पर दस रूपये लौटाये जाएंगे. यदि कोई अन्य यात्रियों की ओर से फेंकी गई बोलत को उठाता है तो उसे दस रूपये मिलेंगे. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों की ओर से मंदिर परिसर से लेकर पैदल रास्ते की लगातार सफाई की जा रही है, जबकि केदारनाथ धाम सहित आस-पास के क्षेत्रों और बुग्यालों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें- केदारधाम में विधिवत 'ॐ' स्थापित, कांसे से बना छह टन वजनी है चिन्ह

चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान: इस बार पैदल मार्ग सहित केदारनाथ धाम में साफ-सफाई को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं. यही कारण है कि इस बार केदारनाथ धाम, पैदल मार्ग और आस-पास के बुग्याल साफ नजर आ रहे हैं. यात्री भी पैदल मार्ग और पैदल मार्ग पर स्थित शौचालयों की सफाई से खुश हैं. इसके अलावा पैदल मार्ग पर स्थित शौचालयों का प्रयोग करने से यात्रियों से किसी भी प्रकार का शुल्क लेने की शिकायतें नहीं मिल रही हैं.

केदारनाथ में बढ़ाया गया दर्शन का टाइम.

रुद्रप्रयाग: केदारनाथ धाम में लगातार बढ़ती यात्रियों की संख्या को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति ने बड़ा फैसला लिया है. बदरी-केदार मंदिर समिति ने केदारनाथ में दर्शन करने के समय में परिवर्तन किया है. श्रद्धालुओं की संख्या को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति ने केदारनाथ मंदिर को खोलने का समय बढ़ा दिया है. 24 घंटों में से 22 घंटे मंदिर खुला रखा जा रहा है. भक्तों को अब रात के समय भी बाबा केदार के दर्शन कराये जा रहे हैं.

मंदिर समिति ने लागू की नई व्यवस्था: केदारनाथ धाम की यात्रा में इस बार रिकार्ड संख्या में तीर्थ यात्री पहुंच रहे हैं. केदारनाथ आने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या साढ़े छह लाख पार हो गई है. प्रत्येक दिन लगभग 25 हजार यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. धाम में भक्तों की संख्या और दर्शन को देखते हुए बदरी-केदार मंदिर समिति ने नई व्यवस्था लागू की है. इस व्यवस्था के तहत दर्शन करने की समय सीमा बढ़ा दी गई है.

Kedarnath Yatra
केदारनाथ में बढ़ाया गया दर्शन का समय

अब रात को भी होंगे बाबा केदार के दर्शन: पहले यात्री सुबह से लेकर दिन और रात नौ बजे तक ही बाबा केदार के दर्शन करते थे, लेकिन अब रात के 11 बजे से सुबह सात बजे तक भी केदारनाथ में दर्शन कराये जा रहे हैं. दर्शन करने का समय बढ़ने से धाम पहुंचने वाले प्रत्येक यात्री को बाबा केदार के दर्शन हो सकेंगे.अब केदारनाथ में 24 में से 22 घंटे बाबा केदार के दर्शन भ्क्तों को करवाये जा रहे हैं. बदरी-केदार मंदिर समिति अध्यक्ष अजेन्द्र अजय ने कहा केदारनाथ धाम आने वाले यात्रियों की संख्या में लगातार वृद्धि हो रही है. प्रत्येक दिन बीस हजार के पार तीर्थ यात्री केदारनाथ धाम पहुंच रहे हैं. ऐसे में मंदिर के खोलने का समय बढ़ा दिया गया है.

पढ़ें- उत्तराखंड चारधाम यात्रा में उमड़ रहा आस्था का सैलाब, केदारनाथ में टूटा 'रिकॉर्ड'

पीएम मोदी की अपील का दिख रहा असर: बीते साल केदारनाथ पैदल मार्ग और केदारनाथ के हरे-भरे बुग्यालों गंदगी भी भी फैल रही है. जिस पर पीएम मोदी भी चिंता जता चुके हैं. पीएम मोदी ने भी धाम में निरंतर स्वच्छता बनाने की अपील की थी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील का असर इस बार की यात्रा में देखने को मिल रहा है. इस बार धाम में निरंतर सफाई अभियान जारी है. धाम के बुग्याल और आस-पास के क्षेत्र भी साफ सुथरे नजर आ रहे हैं.

Kedarnath Yatra
पीएम मोदी की अपील का दिख रहा असर

पढ़ें- केदारनाथ की क्षमता है 10 हजार, पहुंच रहे 25 हजार तीर्थयात्री, 3 जून तक रजिस्ट्रेशन पर लगी रोक

प्लास्टिक बोतलों पर क्यूआर कोड: धाम सहित पैदल मार्ग पर बिकने वाली प्लास्टिक बोतलों पर क्यूआर कोड लागू किया. इस प्रकिया के दौरान प्लास्टिक की बोतल अपने साथ ले जाने वाले यात्री को दस रूपये अतिरिक्त देने होंगे. वापस करने पर दस रूपये लौटाये जाएंगे. यदि कोई अन्य यात्रियों की ओर से फेंकी गई बोलत को उठाता है तो उसे दस रूपये मिलेंगे. इसके अलावा सफाई कर्मचारियों की ओर से मंदिर परिसर से लेकर पैदल रास्ते की लगातार सफाई की जा रही है, जबकि केदारनाथ धाम सहित आस-पास के क्षेत्रों और बुग्यालों में सफाई अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें- केदारधाम में विधिवत 'ॐ' स्थापित, कांसे से बना छह टन वजनी है चिन्ह

चलाया जा रहा जन जागरूकता अभियान: इस बार पैदल मार्ग सहित केदारनाथ धाम में साफ-सफाई को लेकर जन जागरूकता अभियान भी चलाये जा रहे हैं. यही कारण है कि इस बार केदारनाथ धाम, पैदल मार्ग और आस-पास के बुग्याल साफ नजर आ रहे हैं. यात्री भी पैदल मार्ग और पैदल मार्ग पर स्थित शौचालयों की सफाई से खुश हैं. इसके अलावा पैदल मार्ग पर स्थित शौचालयों का प्रयोग करने से यात्रियों से किसी भी प्रकार का शुल्क लेने की शिकायतें नहीं मिल रही हैं.

Last Updated : Jun 1, 2023, 3:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.