देहरादून : राजधानी में साइबर क्राइम के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला थाना राजपुर और थाना नेहरू कॉलोनी क्षेत्र का है. इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर लोगों की छवि खराब करने के मामले में दो अलग-अलग मुकदमे दर्ज किये गये हैं. पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है.
राजपुर रोड निवासी पीड़ित ने साइबर सेल में शिकायत दर्ज कराई थी कि उसकी 12 साल की बेटी का अकाउंट इंस्टाग्राम पर मौजूद था. इसी आईडी पर समर्थ नाम के फर्जी शख्स ने संपर्क किया और बातचीत करनी शुरू कर दी. सिलसिला आगे बढ़ा और इस बीच पीड़िता ने अपनी कुछ फोटो उससे साझा की. कुछ दिन बाद उसने पीड़िता का टैब हैक कर लिया और ज्यादा फोटो की मांग करने लगा.
पढ़ें- व्यापारियों को ठगने वाले गिराेह का मुंबई सायबर सेल ने किया पर्दाफाश
फर्जी शख्स की प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने अपने परिजनों इस बारे में सूचना दी. वहीं दूसरी ओर थाना नेहरू कॉलोनी में एक युवती ने शिकायत दर्ज कराई की, उसके इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाकर उनके परिचित को अश्लील संदेश भेजे. पीड़िता ने पहले साइबर सेल में और फिर थाना नेहरू कॉलोनी में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया. सिटी एसपी सरिता डोभाल ने बताया कि राजधानी के राजपुर थाना और नेहरू कॉलोनी में दो शिकायतें आने के बाद मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.