मुंबई : केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी (Union minister Mukhtar Abbas Naqvi ) ने शनिवार को यहां कहा कि हज 2022 (Haj 2022) के लिए यात्रियों की चयन प्रक्रिया पूर्ण टीकाकरण (complete vaccination) और भारत तथा सऊदी अरब सरकारों द्वारा तय मानदंडों के अनुसार होगी.
उन्होंने कोविड-19 महामारी से निपटने के लिए एहतियात, रोकथाम और प्रार्थना का आह्वान किया. साथ ही इस साल वार्षिक इस्लामी तीर्थयात्रा यानी हज को संभव बनाने का आह्वान किया.
नकवी ने मुंबई के हज हाउस में हज 2022 तीर्थयात्रियों के प्रशिक्षकों के लिए दो दिवसीय कार्यक्रम की शुरुआत की. उन्होंने कहा कि हज 2022 की पूरी प्रक्रिया को महत्वपूर्ण सुधारों और लोगों के स्वास्थ्य व भलाई को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए तैयार किया गया है.
पढ़ें- हज सब्सिडी एक राजनीतिक छल था : नकवी
नकवी ने एक बयान में कहा कि पूरी हज प्रक्रिया को 100 प्रतिशत डिजिटल/ऑनलाइन बनाना लोगों के स्वास्थ्य व कल्याण को सुनिश्चित करने के अलावा पारदर्शी, सुलभ, किफायती व बेहद फायदेमंद तरीका है. हज के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी है.