देहरादून (उत्तराखंड): राज्य में मूसलाधार बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. भारी बारिश के चलते पर्वतीय क्षेत्रों में भूस्खलन के कारण रास्ते बंद हो रहे हैं. वहीं मैदानी जिलों में हालात बहुत खराब हैं. कांग्रेस का राष्ट्रीय नेतृत्व उत्तराखंड में बाढ़ के हालातों पर नजर रखे हुए है.
खड़गे ने माहरा को किया फोन: कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड के हालातों पर नजर बनाए हुए हैं. उन्होंने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से दूरभाष पर बात करते हुए कई दिनों से हो रही भारी बरसात से प्रभावित उत्तराखंड के आपदाग्रस्त क्षेत्रों की जानकारी ली. उन्होंने प्रभावित क्षेत्रों में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को पीड़ितों की सहायता के निर्देश दिए.
कांग्रेसियों से आपदा पीड़ितों की मदद की अपील: मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) ने उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष से चर्चा करते हुए कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से आपदाग्रस्त क्षेत्रों में जाकर प्रभावितों की मदद किए जाने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस आपदा की घड़ी में पीड़ित और प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है. उन्होंने करन माहरा से प्रदेश भर में मूसलाधार बारिश के चलते देवीय आपदा से होने वाले नुकसान की जानकारी ली है. हालांकि मौन सत्याग्रह में भाग लेने के बाद माहरा तुरंत बाढ़ग्रस्त हरिद्वार के लक्सर का दौरा करने निकल पड़े.
कांग्रेस नेता लक्ष्मी कपर्वाण ने क्या कहा? पछवादून की जिलाध्यक्ष और कांग्रेस नेता लक्ष्मी कपर्वाण ने बताया कि कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा से दूरभाष पर वार्ता करते हुए उत्तराखंड में विभिन्न क्षेत्रों में आई दैवीय आपदा की जानकारी ली. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं से प्रभावितों की हर संभव मदद किए जाने का आह्वान किया है.
ये भी पढ़ें: केदारनाथ में भूस्खलन की चपेट में आने से युवती की मौत, उत्तरकाशी में फटा बादल, कई जिलों के स्कूलों में आज छुट्टी
गौरतलब है कि हरिद्वार जिले के रुड़की में बाढ़ जैसे हालात उत्पन्न हो गए हैं. इसके अलावा बरसात पर्वतीय जिलों में भी कहर बरपा रही है. जगह-जगह भूस्खलन और रास्ते बंद होने की घटनाएं बढ़ गई हैं. ऐसे में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश को लेकर अपनी चिंता व्यक्त करते हुए पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष से फोन पर बात की और आपदा में प्रभावितों की हर संभव सहायता किए जाने का आह्वान किया.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में मलबे की चपेट में आया वाहन, यात्रियों की अटकी सांसें, गंगोत्री हाईवे भी बंद