जयपुर : केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को राजस्थान की राजधानी जयपुर में जन आशीर्वाद यात्रा के पहले दिन के समापन पर पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी एक परिवार की गुलामी करने वाली पार्टी है और लोकतांत्रिक पार्टी नहीं है. इसलिए कांग्रेस देश से समाप्त हो रही है.
उन्होंने कहा कि भाजपा एकमात्र पार्टी है जिसका आंतरिक लोकतंत्र मजबूत है और पार्टी को विशाल जनसमर्थन है. उन्होंने कहा कि भाजपा व्यक्ति नहीं विचार की पार्टी है, हमारे कार्यकर्ता मन में जज्बा लेकर देश के लिए काम करते हैं.
यादव ने कहा कि सात साल में देश की राजनीति में परिवर्तन आया, लेकिन कांग्रेस की मानसिकता नहीं बदली. कांग्रेस ने अपने राज में हर वर्ग को वोट बैंक बना कर रखा, लेकिन किसी को कुछ दिया नहीं. नवनियुक्त केंद्रीय मंत्री ने संसद में कांग्रेस के सांसदों के आचारण को लेकर भी कांग्रेस पर निशाना साधा.
इससे पहले यादव ने अलवर जिले के भिवाड़ी से लेकर जयपुर तक करीब सैकड़ों स्थानों पर जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को लेकर आमजन व किसानों से संवाद किया गया और योजनाओं की समीक्षा भी की.
यादव ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के संकल्प को मजबूती देने के लिए हम सभी को प्रतिबद्ध होकर मजबूती से कार्य करते रहना है.
उन्होंने कहा, मोदी सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाएं देश के सभी वर्गों के उत्थान और आत्मनिर्भर बनाने के लिए समर्पित हैं. आज देश का किसान, युवा और महिलाएं स्वाभिमान के साथ योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं.
यह भी पढ़ें- भाजपा नेता की सलाह, जिन्हें सस्ता पेट्रोल चाहिए वे अफगानिस्तान जाएं
उन्होंने राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर हमला करते हुए कहा कि अशोक गहलोत सरकार के जनविरोधी कार्यों से प्रदेश के युवा, किसान, महिलाएं सभी वर्ग हताश एवं परेशान हैं. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और सचिन पायलट के अंतर्कलह के कारण राज्य में विकास के कार्य ठप पड़े हैं और कांग्रेस सरकार के झगड़े के कारण प्रदेश विकास में बहुत पीछे हो गया है.
(पीटीआई-भाषा)