नई दिल्ली : उत्तराखंड की पुरोला विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक राजकुमार भाजपा में शामिल हो गए हैं. उन्होंने रविवार को दिल्ली में भाजपा मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की. इस मौके पर केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी, उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी और प्रदेश पार्टी अध्यक्ष मदन कौशिक ने राजकुमार का पार्टी में स्वागत किया.
उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से पहले इसे कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. हालांकि, राजकुमार पहले भाजपा से विधायक भी रह चुके हैं और साल 2017 के विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी न बनाए जाने पर कांग्रेस में शामिल हुए थे.
विधायक रामकुमार ने कहा कि पीएम मोदी व उत्तराखंड की बीजेपी सरकार के कामकाज से प्रभावित होकर बीजेपी में आया हूं. बिना किसी शर्त के आया हूं. पार्टी जो भी काम देगी उसे पूरी मेहनत व इमानदारी से करुंगा. पार्टी की हर उम्मीदों पर खड़ा उतरने की कोशिश करुंगा. उन्होंने कहा कि सूबे में फिर से बीजेपी की सरकार बनेगी. जनता बीजेपी के साथ है. पार्टी को और मजबूत करने के लिये हरसंभव योगदान दूंगा.
रामकुमार ने कहा कि पीएम मोदी के कारण दुनिया में भारत की अलग पहचान बनी है. कोई भी भारत को आंख नहीं दिखा सकता है. उत्तराखंड में अगर कोई चारधाम की यात्रा पर आता है तो आसानी से तीर्थ स्थलों तक पहुंच जाता है. बेहतरीन व्यवस्था की गयी है. कोरोना संकट में सरकार गरीबों को मुफ्त राशन दे रही है. यह अपने आप में ऐतिहासिक है. कोरोना के दौरान स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी थी, केंद्र से भी राज्य को हरसंभव मिला. राज्य का हर क्षेत्र में विकास हो रहा है.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड : धनौल्टी विधायक प्रीतम सिंह पंवार भाजपा में शामिल
भगवा पार्टी में शामिल होने के बाद राजकुमार ने कहा कि भाजपा पिछड़ी जाति के लोगों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रही है, जबकि कांग्रेस ने आजादी के बाद से इन लोगों को सब्सिडी पर निर्भर बनाया है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भाजपा का शानदार काम देखकर वह पार्टी में शामिल हुए.
गौरतलब है कि अगले साल मार्च-अप्रैल में पांच राज्यों के साथ उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने की संभावना है. इसे देखते हुए सभी दलों ने तैयारी शुरू कर दी है. साथ ही नेताओं ने भी पाला बदलना शुरू कर दिया है.