चंडीगढ़: हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान के पीएम मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल पर दिए आपत्तिजनक बयान पर बवाल बढ़ गया है. बीजेपी उनके बयान को लेकर चौतरफा हमलावर हो गई है. सीएम मनोहर लाल ने उदयभान पर पलटवार किया है. मनोहर लाल खट्टर ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से ट्वीट करके हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष पर हमला बोला और हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष को परिवारवाद का गुलाम बताया.
सीएम मनोहर लाल का ट्वीट- परिवारवाद में डूबी पार्टी और परिवारवाद की मानसिकता के गुलाम लोग नहीं समझ पाएंगे कि देश के 140 करोड़ लोगों को माननीय प्रधानमंत्री जी और हरियाणा के पौने तीन करोड़ लोगों को मैं अपना परिवार मानता हूं. कांग्रेस को मैं नहीं हमारे परिवार के यही लोग जवाब देंगे.
ये भी पढ़ें- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष का पीएम मोदी पर विवादित बयान, अमित मालवीय ने कहा- यही विचार सोनिया गांधी के लिए है क्या?
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के अलावा बीजेपी के बाकी नेता भी उदयभान के इस बयान के बाद कांग्रेस पर हमलावर हो गए हैं. हरियाणा बीजेपी अध्यक्ष ओम प्रकाश धनखड़ ने कहा कि संपूर्ण कांग्रेस को उदयभान के बयान पर शर्म महसूस करनी चाहिए. देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदयभान की व्यक्तिगत एवं विवादित टिप्पणी को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अमर्यादित और निंदनीय बताया. धनखड़ ने कहा कि उदयभान का बयान कांग्रेस का असली चरित्र है. कांग्रेस के नेता खुलेआम जनता को राक्षस बताते हैं और मंचों से गाली देते हैं.
केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि जिस पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री और प्रदेश के मुख्यमंत्री के बारे में उस तरह की निम्न स्तर की भाषा का इस्तेमाल करता हो, उस पार्टी का भगवान भी भला नहीं कर सकता. राहुल गांधी मोहब्बत की दुकान की नकली बातें करते हैं, ये उनके प्रदेश अध्यक्ष के बयान से साबित हो जाता है.
उधर भिवानी जिले में उदय भान के इस बयान के विरोध में भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने सड़क पर प्रदर्शन किया. बीजेपी नेताओं ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का पुतला फूंका और माफी मांग की. इस विरोध प्रदर्शन में भिवानी बीजेपी विधायक घनश्याम सर्राफ भी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की लोकप्रियता से कांग्रेस घबराई हुई है.
हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान ने बिना नाम लिए प्रधानमंत्री मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल को लेकर बयान दिया था. ये बयान करीब डेढ़ साल पुराना है. उस बयान को बीजेपी आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने अब ट्वीट किया है. जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष का ये वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी आक्रामक हो गई है. हलांकि उदयभान ने दोबारा वही बयान दोहराते हुए कहा है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं कहा है और वो अभी अपने बयान पर कायम हैं. उन्होंने कहा कि संसद के अंदर बीजेपी सांसद ने जो बयान दिया है वो अमर्यादित और शर्मनाक है.
ये भी पढ़ें- Randeep Surjewala Statement: हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष उदयभान की रणदीप सुरजेवाला को नसीहत, मर्यादित भाषा का रखें ध्यान