हैदराबाद (डेस्क) : महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले में एक एसयूवी खड़े ट्रक से जा टकराई. इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई और सात अन्य घायल हो गए. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि हादसा देर रात करीब डेढ़ बजे चंद्रपुर-मुल रोड़ पर हुआ. एक एसयूवी खड़े ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गई.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि एसयूवी में सवार छह लोगों की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल हो गए. घायलों को ग्रामीण अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
यूपी में भी हुआ सड़क हादसा
वहीं उत्तर प्रदेश में भी एक सड़क हादसा हो गया. यहां आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर दिल्ली से नेपाल जा रही बस माइलस्टोन 90 दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे 29 यात्री घायल हो गए हैं. सभी यात्रियों को इलाज के लिए सैफई मिनी पीजीआई भेजा गया.
इस हादसे के पीड़ितों में पांच यात्रियों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. आपको बता दें, बस में कुल 44 यात्री सवार थे.
पढ़ें : तमिलनाडु : भीषण सड़क हादसे में 26 लोगों की मौत, 31 घायल
राजस्थान सड़क हादसा
आपको बता दें कि एक और सड़क हादसा राजस्थान के सुजानगढ़ के पास हुआ है. यहां एक बोलेरो गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे नीम के पेड़ और बिजली के पोल से टकराई जिसमें 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 लोग घायल हो गए.
घायलों में से 4 को सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया चिकित्सालय रेफर किया गया है. जबकि एक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई. बीदासर थाना प्रभारी महेंद्र कुमार ने बताया कि हादसे में चैनाराम (45) पुत्र जोराराम भोपा उम्र निवासी लोसल, चालक मंगतू सिंह (45) पुत्र गणेश सिंह राजपूत निवासी चाड़वास, समुन्द्र सिंह (35)पुत्र मांगू सिंह राजपूत निवासी जोगलिय की मौके पर ही मौत हो गई.
जिनके शव को राजकीय चिकित्सालय बीदासर की मोर्चरी में रखवाया गया है. वहीं, हादसे में घायल महेंद्र पुत्र आशुराम सांसी निवासी जैतासर, बाबूलाल पुत्र चूनाराम निवासी गुगराली, सुरेश पुत्र सादुलराम और एक अन्य को सुजानगढ़ के राजकीय बगड़िया चिकित्सालय रेफर किया गया. इसके अलावा घायल रामेश्वरलाल पुत्र मालाराम को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई.
जम्मू-कश्मीर में भी हुआ सड़क हादसा
आपको बता दें कि जम्मू -कश्मीर के सांबा जिले में जम्मू पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग पर भी एक कार ट्रक से टकरा गई. इसमें एक ही परिवार के 5 सदस्यों की मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.