नई दिल्ली : अयोध्या राम मंदिर ट्रस्ट बोर्ड के सदस्य सात लोक कल्याण मार्ग पर स्थित पीएम नरेंद्र मोदी के आवास पहुंचे. सूत्रों के मुताबिक सदस्यों ने पीएम मोदी के साथ बैठक के दौरान उन्हें अयोध्या आने का न्योता भी दिया. जानकारी के मुताबिक पीएम मोदी को भूमि पूजन और शिलान्यास समारोह के लिए भी न्योता दिया गया है.
बैठक के बाद राम मंदिर के चंपत राय ने संवाददाताओं ने पूछा की पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान क्या बात हुई. इस पर उन्होंने कहा कि यह एक शिष्टाचार भेंट थी. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने ट्रस्ट के सदस्यों को बुलाया था और यह पूरी तरह से एक शिष्टाचार मुलाकात थी.
आपकों बता दें कि ट्रस्ट की पहली बैठक बुधवार को हुई थी. बैठक में नृत्य गोपाल दास को ट्रस्ट का अध्यक्ष, चंपत राय को महासचिव, स्वामी गोविंद देव जी गिरी जी को कोषाध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट सचिव नृपेंद्र मिश्रा को भवन निर्माण समिति का चेयरमैन चुना गया था.
बैठक के बाद ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्य गोपाल दास ने संवाददाताओं से कहा था कि हमने प्रधानमंत्री को अयोध्या आने का न्योता दिया है.
ये भी पढ़ें-मंदिर निर्माण के लिए जरूरत पड़ने पर और जमीन ली जा सकती है : महंत नृत्य गोपालदास
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने पिछले साल 9 नवंबर को ऐतिहासिक अयोध्या जमीन विवाद मामले में फैसला सुनाते हुए केंद्र को मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने को कहा था. कोर्ट ने विवादित भूमि का मालिकाना हक श्रीरामलला विराजमान को देते हुए मुस्लिम पक्ष और निर्मोही अखाड़े के दावे को खारिज कर दिया था. इसके साथ ही कोर्ट ने सरकार को अयोध्या के भीतर ही किसी दूसरी जगह पर सुन्नी वक्फ बोर्ड को 5 एकड़ जमीन देने का फैसला किया था.
इसके बाद केंद्र सरकार ने 15 सदस्यीय ट्रस्ट का गठन किया था.