ETV Bharat / bharat

मोदी का राहुल-तेजस्वी पर तंज : यूपी में 'डबल-डबल' युवराज का जो हुआ, वही बिहार में होगा

पीएम मोदी
पीएम मोदी
author img

By

Published : Nov 1, 2020, 10:12 AM IST

Updated : Nov 1, 2020, 1:09 PM IST

10:53 November 01

छपरा में पीएम मोदी का संबोधन

छपरा में पीएम मोदी का संबोधन- 

  • आज बिहार के सामने, डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं. उनमे से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं.डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
  • 3 से 4 साल पहले यूपी के चुनाव में भी डबल-डबल युवराज बस के ऊपर चढ़कर लोगों के सामने हाथ हिला रहे थे. यूपी की जनता ने वहां उन्हें घर लौटा दिया था.वहां के एक युवराज अब जंगलराज के युवराज से मिल गये हैं. यूपी में जो डबल-डबल युवराज का हुआ, वो ही बिहार में होगा.
  • दुनिया में आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो. एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही प्रयास किया है कि वो इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे.
  • कोरोना के काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे. अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा!. मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है.
  • आज के नौजवान को खुद से पूछना चाहिए कि बड़ी-बड़ी परियोजनाएं जो बिहार के लिए इतनी जरूरी थीं, वो बरसों तक क्यों अटकीं रहीं?. बिहार के पास सामर्थ्य तब भी भरपूर था.  सरकारों के पास पैसा तब भी पर्याप्त था. फर्क सिर्फ इतना था कि तब बिहार में जंगलराज था.
  • पुल बनाने के लिए कौन काम करेगा जब इंजीनियर सुरक्षित नहीं हो? कौन सड़क बनाएगा जब ठेकेदार की जान चौबीसों घंटे खतरे में हो. किसी कंपनी को अगर कोई काम मिलता भी था, तो वो यहां काम शुरु करने से पहले सौ बार सोचती थी. ये है जंगलराज के दिनों की सच्चाई है.
  • बिहार के एक गांव की किन्हीं बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है. उसमें एक व्यक्ति उन महिला से पूछता है कि मोदी को काहे खातिर वोट देबो. आखिर मोदी ने तुम्हारी खातिर किया क्या है?
  • मैं वो वीडियो देखकर बहुत प्रभावित हुआ. उस गांव कि महिला, उस मां ने उसके सवाल का एक सांस में जवाब देना शुरू कर दिया. जब वो जवाब दे रही थी तो वो जो सवाल पूछने वाला था, उसका चेहरा लटक गया.
  • उस महिला ने बिना लाग लपेट के कहा कि मोदी हमारा के नल देहलन, लाइन देहलन, बिजली देहलन, मोदी हमरा के कोटा देहलन, राशन देहलन, पेंसिल देहलन. मोदी हमरा के गैस देहलन. उनका क्यों वोट न देबे, का तौहर के देब.
  • ये भी सच है कि बिहार के हज़ारों युवाओं का अलग-अलग कंपीटिशन की कोचिंग में, तैयारी में ऊर्जा, समय और पैसा दोनों लगता है. अब रेलवे, बैंकिंग और ऐसी अनेक सरकारी भर्तियों के लिए एक ही एंट्रेंस एग्ज़ाम की व्यवस्था की जा रही है.
  • देश में चौतरफा हो रहे विकास के बीच, आप सभी को उन ताकतों से भी सावधान रहना है, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देशहित के खिलाफ जाने से भी बाज नहीं आतीं. ये वो लोग हैं जो देश के वीर जवानों के बलिदान में भी अपना फायदा देखने लगते.  2 से 3 दिन पहले पड़ोसी देश ने पुलवामा हमले की सच्चाई को स्वीकारा है. इस सच्चाई ने उन लोगों के चेहरे से नकाब हटा दिया, जो हमले के बाद अफवाएं फैला रहे थे.

10:03 November 01

छपरा में पीएम मोदी का संबोधन

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी छपरा में अपनी पहली रैली को संबोधित किया. 

छपरा में पीएम मोदी का संबोधन- 

  • चुनाव सभाएं हमने पहले भी देखी हैं, चुनाव में कितनी भी गर्मी आई हो, चुनाव कितना भी नजदीक क्यों न आ गया हो. तो भी सुबह 10 बजे से पहले इतनी बड़ी विशाल रैली कभी संभव नहीं होती.
  • पहले चरण के मतदान से साफ नजर आ रहा है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है. पहले चरण के मतदान में आपने एनडीए को जो भारी समर्थन के संकेत दिए हैं और जिन्होंने भी मतदान किया है, उनका में अभिनंदन करता हूं.
  • बिहार के लोगों को उनकी भावनाओं को ये लोग कभी समझ नहीं सकते. ये अपने परिवार के पैदा हुए हैं, अपने परिवार के जी रहे हैं, अपने परिवार के लिए ही जूझ रहे हैं. उन्हें न बिहार से कोई लेना देना है और न बिहार की युवा पीढ़ी से कोई लेना देना है.
  • भाजपा के लिए, एनडीए के लिए आपका ये प्रेम कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है, रात को उन्हें नींद नहीं आ रही है. कभी-कभी तो अपने ही कार्यकर्ताओं से मारकर फेंकते हैं.उनकी हताशा-निराशा, बौखलाहट, गुस्सा, अब बिहार की जनता बराबर देख रही है. चेहरे से हंसी गायब हो गई है.
  • बिहार के लोगों को उनकी भावनाओं को ये लोग कभी समझ नहीं सकते. ये अपने परिवार के पैदा हुए हैं, अपने परिवार के जी रहे हैं, अपने परिवार के लिए ही जूझ रहे हैं. उन्हें न बिहार से कोई लेना देना है और न बिहार की युवा पीढ़ी से कोई लेना देना है.

इससे पहले भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोदी आज छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री आज अपने रैली संबोधन की शुरुआत प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद के राजनीतिक गढ़ छपरा से करेंगे.

इसमें कहा गया है कि छपरा के बाद वह समस्तीपुर जाएंगे और वहां के हाउसिंग बोर्ड मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

जानकारी के अनुसार इसके बाद प्रधानमंत्री मोतिहारी के गांधी मैदान में और​ फिर बगहा के बाबा भूतनाथ कॉलेज मैदान में एक रैली को संबोधित करने के साथ ही वह प्रदेश में अपने प्रचार अभियान का समापन करेंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लकेर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. पीएम की जनसभा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. प्रधानमंत्री की जनसभा में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराते हुए लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गईं हैं.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की तीन रैलियां : सावधान किया, समझाया और फिर हुए आक्रामक

बिहार चुनाव की महत्वपूर्ण तिथियां:-

  • पहला चरण: 28 अक्टूबर 2020- 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान
  • दूसरा चरण: 03 नवंबर 2020- 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान
  • तीसरा चरण: 07 नवंबर 2020- 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान
  • चुनाव के नतीजे- 10 नवंबर 2020

10:53 November 01

छपरा में पीएम मोदी का संबोधन

छपरा में पीएम मोदी का संबोधन- 

  • आज बिहार के सामने, डबल इंजन की सरकार है, तो दूसरी तरफ डबल-डबल युवराज भी हैं. उनमे से एक तो जंगलराज के युवराज भी हैं.डबल इंजन वाली एनडीए सरकार, बिहार के विकास के लिए प्रतिबद्ध है, तो ये डबल-डबल युवराज अपने-अपने सिंहासन को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं.
  • 3 से 4 साल पहले यूपी के चुनाव में भी डबल-डबल युवराज बस के ऊपर चढ़कर लोगों के सामने हाथ हिला रहे थे. यूपी की जनता ने वहां उन्हें घर लौटा दिया था.वहां के एक युवराज अब जंगलराज के युवराज से मिल गये हैं. यूपी में जो डबल-डबल युवराज का हुआ, वो ही बिहार में होगा.
  • दुनिया में आज कोई ऐसा नहीं है, जिसे कोरोना ने प्रभावित न किया हो, जिसका इस महामारी ने नुकसान न किया हो. एनडीए की सरकार ने कोरोना की शुरुआत से ही प्रयास किया है कि वो इस संकटकाल में देश के गरीब, बिहार के गरीब के साथ खड़ी रहे.
  • कोरोना के काल में किसी मां को ये चिंता करने की जरूरत नहीं है कि छठ पूजा को कैसे मनाएंगे. अरे मेरी मां! आपने अपने बेटे को दिल्ली मैं बैठाया है, तो क्या वो छठ की चिंता नहीं करेगा!. मां! तुम छठ की तैयारी करो, दिल्ली में तुम्हारा बेटा बैठा है.
  • आज के नौजवान को खुद से पूछना चाहिए कि बड़ी-बड़ी परियोजनाएं जो बिहार के लिए इतनी जरूरी थीं, वो बरसों तक क्यों अटकीं रहीं?. बिहार के पास सामर्थ्य तब भी भरपूर था.  सरकारों के पास पैसा तब भी पर्याप्त था. फर्क सिर्फ इतना था कि तब बिहार में जंगलराज था.
  • पुल बनाने के लिए कौन काम करेगा जब इंजीनियर सुरक्षित नहीं हो? कौन सड़क बनाएगा जब ठेकेदार की जान चौबीसों घंटे खतरे में हो. किसी कंपनी को अगर कोई काम मिलता भी था, तो वो यहां काम शुरु करने से पहले सौ बार सोचती थी. ये है जंगलराज के दिनों की सच्चाई है.
  • बिहार के एक गांव की किन्हीं बुजुर्ग महिला का वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है. उसमें एक व्यक्ति उन महिला से पूछता है कि मोदी को काहे खातिर वोट देबो. आखिर मोदी ने तुम्हारी खातिर किया क्या है?
  • मैं वो वीडियो देखकर बहुत प्रभावित हुआ. उस गांव कि महिला, उस मां ने उसके सवाल का एक सांस में जवाब देना शुरू कर दिया. जब वो जवाब दे रही थी तो वो जो सवाल पूछने वाला था, उसका चेहरा लटक गया.
  • उस महिला ने बिना लाग लपेट के कहा कि मोदी हमारा के नल देहलन, लाइन देहलन, बिजली देहलन, मोदी हमरा के कोटा देहलन, राशन देहलन, पेंसिल देहलन. मोदी हमरा के गैस देहलन. उनका क्यों वोट न देबे, का तौहर के देब.
  • ये भी सच है कि बिहार के हज़ारों युवाओं का अलग-अलग कंपीटिशन की कोचिंग में, तैयारी में ऊर्जा, समय और पैसा दोनों लगता है. अब रेलवे, बैंकिंग और ऐसी अनेक सरकारी भर्तियों के लिए एक ही एंट्रेंस एग्ज़ाम की व्यवस्था की जा रही है.
  • देश में चौतरफा हो रहे विकास के बीच, आप सभी को उन ताकतों से भी सावधान रहना है, जो अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए देशहित के खिलाफ जाने से भी बाज नहीं आतीं. ये वो लोग हैं जो देश के वीर जवानों के बलिदान में भी अपना फायदा देखने लगते.  2 से 3 दिन पहले पड़ोसी देश ने पुलवामा हमले की सच्चाई को स्वीकारा है. इस सच्चाई ने उन लोगों के चेहरे से नकाब हटा दिया, जो हमले के बाद अफवाएं फैला रहे थे.

10:03 November 01

छपरा में पीएम मोदी का संबोधन

पटना : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश में चार रैलियों को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी छपरा में अपनी पहली रैली को संबोधित किया. 

छपरा में पीएम मोदी का संबोधन- 

  • चुनाव सभाएं हमने पहले भी देखी हैं, चुनाव में कितनी भी गर्मी आई हो, चुनाव कितना भी नजदीक क्यों न आ गया हो. तो भी सुबह 10 बजे से पहले इतनी बड़ी विशाल रैली कभी संभव नहीं होती.
  • पहले चरण के मतदान से साफ नजर आ रहा है कि नीतीश बाबू के नेतृत्व में एनडीए की सरकार दोबारा बन रही है. पहले चरण के मतदान में आपने एनडीए को जो भारी समर्थन के संकेत दिए हैं और जिन्होंने भी मतदान किया है, उनका में अभिनंदन करता हूं.
  • बिहार के लोगों को उनकी भावनाओं को ये लोग कभी समझ नहीं सकते. ये अपने परिवार के पैदा हुए हैं, अपने परिवार के जी रहे हैं, अपने परिवार के लिए ही जूझ रहे हैं. उन्हें न बिहार से कोई लेना देना है और न बिहार की युवा पीढ़ी से कोई लेना देना है.
  • भाजपा के लिए, एनडीए के लिए आपका ये प्रेम कुछ लोगों को अच्छा नहीं लग रहा है, रात को उन्हें नींद नहीं आ रही है. कभी-कभी तो अपने ही कार्यकर्ताओं से मारकर फेंकते हैं.उनकी हताशा-निराशा, बौखलाहट, गुस्सा, अब बिहार की जनता बराबर देख रही है. चेहरे से हंसी गायब हो गई है.
  • बिहार के लोगों को उनकी भावनाओं को ये लोग कभी समझ नहीं सकते. ये अपने परिवार के पैदा हुए हैं, अपने परिवार के जी रहे हैं, अपने परिवार के लिए ही जूझ रहे हैं. उन्हें न बिहार से कोई लेना देना है और न बिहार की युवा पीढ़ी से कोई लेना देना है.

इससे पहले भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मोदी आज छपरा, समस्तीपुर, मोतिहारी और बगहा में अलग-अलग रैलियों को संबोधित करेंगे.

प्रधानमंत्री आज अपने रैली संबोधन की शुरुआत प्रदेश की मुख्य विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद के राजनीतिक गढ़ छपरा से करेंगे.

इसमें कहा गया है कि छपरा के बाद वह समस्तीपुर जाएंगे और वहां के हाउसिंग बोर्ड मैदान में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

जानकारी के अनुसार इसके बाद प्रधानमंत्री मोतिहारी के गांधी मैदान में और​ फिर बगहा के बाबा भूतनाथ कॉलेज मैदान में एक रैली को संबोधित करने के साथ ही वह प्रदेश में अपने प्रचार अभियान का समापन करेंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा को लकेर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. पीएम की जनसभा को लेकर लगभग सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. प्रधानमंत्री की जनसभा में शारीरिक दूरी के नियमों का पालन कराते हुए लोगों के बैठने के लिए कुर्सियां लगाई गईं हैं.

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी की तीन रैलियां : सावधान किया, समझाया और फिर हुए आक्रामक

बिहार चुनाव की महत्वपूर्ण तिथियां:-

  • पहला चरण: 28 अक्टूबर 2020- 16 जिलों की 71 सीटों पर मतदान
  • दूसरा चरण: 03 नवंबर 2020- 17 जिलों की 94 सीटों पर मतदान
  • तीसरा चरण: 07 नवंबर 2020- 15 जिलों की 78 सीटों पर मतदान
  • चुनाव के नतीजे- 10 नवंबर 2020
Last Updated : Nov 1, 2020, 1:09 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.