ETV Bharat / bharat

चुनाव की तरह कोरोना टीका वितरण प्रणाली पर पीएम मोदी ने दिया यह सुझाव - चुनाव आयोजन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज एक महत्वपूर्ण बैठक में कोरोना महामारी से बचाव की तैयारियां और टीके के वितरण संबंधी तैयारियों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया की टीका बनने के बाद वैश्विक समुदाय की मदद करने का प्रयास करना चाहिए. पड़ोस के देशों तक प्रयासों को सीमित नहीं करना चाहिए.

narendra modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 6:15 PM IST

नई दिल्ली : कोरोना वैक्सीन (टीका) और इसके वितरण की तैयारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बैठक की. प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कोरोना महामारी से बचाव की तैयारियां और टीके के वितरण संबंधी तैयारियों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) और केंद्र सरकार के अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे. प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीका बनने के बाद वैश्विक समुदाय की मदद करने का प्रयास करना चाहिए. पड़ोस के देशों तक प्रयासों को सीमित नहीं करना चाहिए. पीएम ने कहा कि टीके, दवाइयां और आईटी प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए पूरी दुनिया तक पहुंचने की कोशिश होनी चाहिए.

वैक्सीन को तेजी से पहुंचाने की व्यवस्था हो

प्रधानमंत्री ने आगे निर्देश दिया कि देश के सभी कोनों की स्थितियों को देखते हुए वैक्सीन को तेजी से पहुंचाने की व्यवस्था होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि लॉजिस्टिक्स, डिलीवरी और एडमिनिस्ट्रेशन में हर कदम को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोजन की तरह टीका वितरण की प्रणाली विकसित करने का सुझाव दिया. उन्होंने इसमें सरकारी और नागरिक समूहों के प्रत्येक स्तर की भागीदारी सुनिश्चित करने का सुझाव दिया. प्रधानमंत्री ने त्योहारों के दौरान सामाजिक दूरी, कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने और आत्मसंयम बरतने की अपील की.

किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने की सलाह

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के प्रतिदिन के मामलों और वृद्धि दर में लगातार गिरावट का उल्लेख किया. समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने के लेकर चेताया. साथ ही महामारी को नियंत्रित करने के प्रयासों को जारी रखने का आह्वान किया. बैठक में प्रधानमंत्री को बताया गया कि भारत में तीन टीके विकसित होने के उन्नत चरणों में हैं. इनमें से दो टीके चरण दो में और एक टीका तीसरे चरण में है.

वायरस आनुवंशिक रूप से स्थिर

कोविड-19 वायरस जीनोम पर दो अखिल भारतीय अध्ययनों से पता चलता है कि वायरस आनुवंशिक रूप से स्थिर है. इसमें कोई बड़ा परिवर्तन नहीं है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 74 लाख के पार चली गई है. संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 65 लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 87.78 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 62,212 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 74,32,680 हो गए हैं. संक्रमण से 837 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,12,998 हो गई है.

नई दिल्ली : कोरोना वैक्सीन (टीका) और इसके वितरण की तैयारियों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज बैठक की. प्रधानमंत्री मोदी ने बैठक में कोरोना महामारी से बचाव की तैयारियां और टीके के वितरण संबंधी तैयारियों की समीक्षा की. प्रधानमंत्री के साथ इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, नीति आयोग के सदस्य (स्वास्थ्य) और केंद्र सरकार के अन्य विभागों के अधिकारी शामिल थे. प्रधानमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि टीका बनने के बाद वैश्विक समुदाय की मदद करने का प्रयास करना चाहिए. पड़ोस के देशों तक प्रयासों को सीमित नहीं करना चाहिए. पीएम ने कहा कि टीके, दवाइयां और आईटी प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए पूरी दुनिया तक पहुंचने की कोशिश होनी चाहिए.

वैक्सीन को तेजी से पहुंचाने की व्यवस्था हो

प्रधानमंत्री ने आगे निर्देश दिया कि देश के सभी कोनों की स्थितियों को देखते हुए वैक्सीन को तेजी से पहुंचाने की व्यवस्था होनी चाहिए. प्रधानमंत्री ने जोर देकर कहा कि लॉजिस्टिक्स, डिलीवरी और एडमिनिस्ट्रेशन में हर कदम को सख्ती से लागू किया जाना चाहिए. प्रधानमंत्री ने चुनाव आयोजन की तरह टीका वितरण की प्रणाली विकसित करने का सुझाव दिया. उन्होंने इसमें सरकारी और नागरिक समूहों के प्रत्येक स्तर की भागीदारी सुनिश्चित करने का सुझाव दिया. प्रधानमंत्री ने त्योहारों के दौरान सामाजिक दूरी, कोविड-19 दिशानिर्देशों का पालन करने और आत्मसंयम बरतने की अपील की.

किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने की सलाह

प्रधानमंत्री मोदी ने कोरोना के प्रतिदिन के मामलों और वृद्धि दर में लगातार गिरावट का उल्लेख किया. समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए किसी भी तरह की ढिलाई न बरतने के लेकर चेताया. साथ ही महामारी को नियंत्रित करने के प्रयासों को जारी रखने का आह्वान किया. बैठक में प्रधानमंत्री को बताया गया कि भारत में तीन टीके विकसित होने के उन्नत चरणों में हैं. इनमें से दो टीके चरण दो में और एक टीका तीसरे चरण में है.

वायरस आनुवंशिक रूप से स्थिर

कोविड-19 वायरस जीनोम पर दो अखिल भारतीय अध्ययनों से पता चलता है कि वायरस आनुवंशिक रूप से स्थिर है. इसमें कोई बड़ा परिवर्तन नहीं है. देश में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 74 लाख के पार चली गई है. संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या भी 65 लाख से अधिक हो गई है. इस प्रकार संक्रमण से स्वस्थ होने वालों की दर 87.78 प्रतिशत हो गई है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा शनिवार को सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना के 62,212 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 74,32,680 हो गए हैं. संक्रमण से 837 लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 1,12,998 हो गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.