कोझिकोड/नागपुर/मथुरा : केरल विमान हादसे में पायलट और को-पायलट दोनों की मौत हो गई. उनका परिवार शोकाकुल है. अपने बेटे को याद कर पायलट डीवी साठे की मां बहुत ही भावुक हो गईं. उन्होंने कहा कि उनका बेटा बहुत बहादुर था.
पायलट डीवी साठे की मां नीला साठे ने बेटे को याद कर कहा कि वह बहुत ही मिलनसार था. वह हमेशा दूसरों की मदद के लिए तत्पर रहता था. उन्होंने कहा कि उनके शिक्षक आज भी उन्हें याद करते हैं. उन्होंने कहा कि भगवान ने मुझे क्यों नहीं बुला लिया....समझ नहीं आता है.
सेवानिवृत्त नौसेना कमांडर सैम टी. सैमुअल ने एयर इंडिया एक्सप्रेस फ्लाइट की दुर्घटना में मारे गए पायलट दीपक वसंत साठे को याद करते हुए कहा कि मैंने एक अच्छे दोस्त को खो दिया है, जो एक सज्जन इंसान और एक बेहतरीन पायलट था.
सैमुएल(62) अब कोच्चि में बस गए हैं. वह एयरफोर्स अकादमी हैदराबाद में साठे के कोर्समेट थे.
सैमुएल ने कहा, 'हालांकि साठे एनडीए में मुझसे दो साल जूनियर थे, हम 1980-81 के दौरान हैदराबाद अकादमी में एक ही कोर्स में थे. हमने वहां साथ में उड़ान भरना सीखा था.'
सैमुएल ने आगे कहा, 'साठे ने जो कुछ भी किया, उसका एक क्लास था और वह हमेशा मजबूती से उभर कर सामने आता था, चाहे वह एनडीए या अकादमी में हो और वायु सेना में अपने करियर के दौरान. वह एक अनुभवी टेस्ट पायलट भी थे.'
हम आखिरी बार पिछले साल यहां उनसे मिले थे. वह जब भी कोच्ची के लिए उड़ान भरते थे, हम जरूर मिलते थे.
एक एडवेंचर कंपनी के संचालक सैमुएल ने आगे कहा, 'एक उत्साही और मिलनसार व्यक्ति होने के साथ ही वह एक असाधारण प्रतिभाशाली पायलट भी था. विमानन उद्योग ने एक महान व्यक्तित्व खो दिया है और मैंने एक अच्छा दोस्त खो दिया.'
को-पायलट अखिलेश कुमार के परिवार में पसरा मातम
अखिलेश के परिवार में माता पिता, बड़ी बहन और दो छोटे भाई हैं. अखिलेश की शादी दो साल पूर्व हुई थी. भाई वासुदेव ने बताया कि देर रात केरल से फोन आया कि अखिलेश कुमार की विमान हादसे में मौत हो गई है. रात को ही परिवार के दो सदस्य केरल के लिए रवाना हो गए. परिवार में सूचना मिलने के बाद अखिलेश की पत्नी और मां पिता को अभी सूचना नहीं दी गई. अखिलेश मथुरा के रहने वाले थे.