कोलकाता : पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता के राजा बाजार क्षेत्र का दौरा किया, नागरिकों से घर पर रहने और कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सहयोग करने को कहा.
दरअसल, पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण को लेकर कई इलाकों को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है, जिसके बाद केंद्र सरकार के निर्देशों का अनुपालन हो रहा है या नहीं, इस बात की जांच करने एक केंद्र ने IMTC की टीम राज्य में भेजी गई.
इस टीम को लेकर केंद्र और राज्य सरकार आमने सामने आ गई हैं. जहां एक तरफ IMTC की टीम ने हॉट स्पॉट इलाकों को दौरा किया तो , वही दूसरी तरफ सीएम ममता खुद ही सड़क पर उतर आईं और लोगों से घर पर रहने की अपील की.