नई दिल्ली : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. उम्मीद्वार अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट- jeemain-nta.nic.in पर विजिट कर डाउनलोड कर सकते हैं. बता दें कि इंजिनियरिंग प्रवेश परीक्षा 1 से 6 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी. जईई मेन हॉल टिकट पर छात्र, एग्जाम, सेंटर टाइमिंग और स्लॉट आदि की जानकारी देख सकेंगे.
बता दें कि जेईई मेन स्थगित करने की मांग वाली याचिका सुप्रीम कोर्ट में खारिज होने के बाद परीक्षा आयोजित होने का रास्ता अब साफ हो गया था.
परीक्षार्थी जेईई मेन 2020 के दूसरे चरण के लिए प्रवेश पत्र 18 अगस्त से डाउनलोड कर सकते हैं. कोविड-19 की बढ़ती संख्या के कारण इंजीनियरिंग परीक्षा के एडमिट कार्ड 18 अगस्त को जारी किया गया है.
जेईई मेन 2020 के हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए https://jeemain.nta.nic.in लिंक दिया गया है.
बता दें कि जेईई मेन परीक्षा 1 सितंबर से 6 सितंबर के बीच आयोजित होगी. इस परीक्षा में करीब 10 लाख छात्र शामिल होंगे.
डाउनलोड करने की प्रक्रिया :
JEE mains Admit card : यूं कर सकेंगे डाउनलोड
1. jeemain.nta.nic.in पर जाएं.
2. JEE Mains Admit card लिंक पर क्लिक करें.
3. पहले लिंक में अपना आवेदन नंबर दर्ज करें.
4: दूसरे क्षेत्र में अपनी जन्मतिथि (जैसा कि आवेदन पत्र में उल्लिखित है) दर्ज करें.
5. विवरण सत्यापित करें और उन्हें पोर्टल पर जमा करें.
6. अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें.
7. पीडीएफ सॉफ्टकॉपी प्रारूप में हॉल टिकट डाउनलोड करें और भविष्य के लिए भी एक प्रिंट आउट अपने पास रख लें.
हॉल टिकट डाउनलोड करने के बाद, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पूरी तसल्ली के साथ हॉल टिकट को एक बार पूरी तरह पढ़ें और उस पर उल्लिखित सभी विवरणों की जांच करें.
कोई गलती या त्रुटि होने पर इससे संबंधित अधिकारियों को इसकी सूचना दें और अपना हॉल टिकट सही करवाएं. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर की सहायता ली जा सकती है.