ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर डीडीसी चुनाव : तीसरे चरण में 50 फीसद से अधिक मतदान, भाजपा उत्साहित - जम्मू कश्मीर

news
news
author img

By

Published : Dec 4, 2020, 7:17 AM IST

Updated : Dec 4, 2020, 7:45 PM IST

19:14 December 04

19:07 December 04

यह चुनाव जम्मू कश्मीर विकास के लिए : भाजपा

शाहनवाज हुसैन का बयान

तीसरे चरण के मतदान को लेकर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि जनता को यकीन के है कि यह चुनाव जम्मू कश्मीर विकास के लिए है. उन्होंने कहा कि गुपकार गैंगस गुमराह गैंग भी है, जो खुद भी गुमराह रही है और लोगों को भी गुमराह किया है. हमन विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं और विकास को मुद्दा बनाया है. 

16:08 December 04

तीसरे चरण में 50.53 फीसद मतदान

कश्मीर में डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. कुल 50.53 फीसद मतदान होने की खबर है. जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद (डीडीसी) में कुल 280 सीटें हैं. तीसरे चरण में 33 सीटों पर मतदान कराए गए. कश्मीर संभाग में 16 सीट और जम्मू संभाग में 17 सीट हैं. इससे पहले दूसरे चरण में 48.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

13:50 December 04

दोपहर 1 बजे तक 43.03 फीसदी मतदान

NEWS
लिस्ट.

कश्मीर में डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 43.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया   

13:48 December 04

NEWS
लिस्ट

कड़ी सुरक्षा के बीच कुलगाम के कुंड ब्लॉक में वॉल्टिंगू बूथ के मतदताओं का कहना है कि उन्हें वोट देने नहीं दिया जा रहा है. बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ वोट न देने के लिए विरोध किया.

12:28 December 04

मतदान के दौरान फायरिंग, अपनी पार्टी के उम्मीदवार घायल

अपनी पार्टी के उम्मीदवार पर चली गोली

अनंतनाग जिले के कोकरनाग सगम में डीडीसी चुनाव के मतदान के दौरान फायरिंग की घटना में अपनी पार्टी के उम्मीदवार अनीस अहमद घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, किसी संदिग्ध आतंकवादी ने उन पर हमला किया है. अनीस को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. सर्च अभियान जारी है.

12:23 December 04

11 बजे तक 25.58 फीसद हुआ मतदान 4176

डीडीसी चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह के ग्यारह बजे तक 25.58 फीसद हुआ मतदान. 

12:23 December 04

9 बजे तक 8.33 फीसद हुआ मतदान

NEWS
लिस्ट.

9 बजे तक 8.33 फीसद हुआ मतदान. 

10:23 December 04

अब तक 8.33 फीसद हुआ मतदान

शोपियां

जम्मू-कश्मीर में मतदान जारी है. सुबह के 9 बजे तक 8.33 फीसद मतदान हो चुका है. 

09:01 December 04

पुंछ में मतदान

पुंछ

पुंछ जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. यहां सुबह से ही मतदाता लाइन में खड़े होकर मतदान करने के लिए इंतजार में खड़े दिखाई दिए. हालांकि ठंड काफी है फिर भी मतदाताओं का जोश कम नहीं हो रहा है. महिलाएं भी मतदान करने के लिए घरों से निकल रही हैं. 

08:44 December 04

शोपियां में वोटिंग के लिए लगी लंबी कतार

वीडियो

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में वोटिंग जारी है. यहां मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. 

06:50 December 04

डीडीसी चुनाव लाइव अपडेट-

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड और कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुल 280 सीटें हैं. तीसरे चरण में 33 सीटों पर मतदान हो रहा है. कश्मीर संभाग में 16 सीट और जम्मू संभाग में 17 सीट हैं.

तीसरे चरण में कुल 305 उम्मीदवार मैदान में हैं. कश्मीर में 16 सीट पर 166 उम्मीदवार और जम्मू में 17 सीट पर 139 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

तीसरे चरण में कुल 305 उम्मीदवारों में 252 पुरुष और 53 महिला उम्मीदवार हैं.

दूसरे चरण में 48.62 प्रतिशत हुआ था मतदान
जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को हुआ था. इस चरण में 48.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जम्मू क्षेत्र में 65.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि कश्मीर घाटी में 33.34 प्रतिशत मतदान हुआ. कश्मीर में बांदीपुरा जिले में सबसे ज्यादा 69.66 प्रतिशत मतदान हुआ.

डीडीसी चुनाव के पहले चरण में 28 नवंबर को 51.76 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें जम्मू खंड में 64.2 प्रतिशत और कश्मीर खंड में 40.65 प्रतिशत मतदान हुआ.

पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है.

दूसरे चरण में कश्मीर में 25 और जम्मू खंड में 18 क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ. पहले चरण में कश्मीर में 25 और जम्मू खंड में 18 समेत 43 डीडीसी क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ था.

19:14 December 04

19:07 December 04

यह चुनाव जम्मू कश्मीर विकास के लिए : भाजपा

शाहनवाज हुसैन का बयान

तीसरे चरण के मतदान को लेकर भाजपा प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि जनता को यकीन के है कि यह चुनाव जम्मू कश्मीर विकास के लिए है. उन्होंने कहा कि गुपकार गैंगस गुमराह गैंग भी है, जो खुद भी गुमराह रही है और लोगों को भी गुमराह किया है. हमन विकास के नाम पर चुनाव लड़ रहे हैं और विकास को मुद्दा बनाया है. 

16:08 December 04

तीसरे चरण में 50.53 फीसद मतदान

कश्मीर में डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण का मतदान खत्म हो चुका है. कुल 50.53 फीसद मतदान होने की खबर है. जम्मू-कश्मीर जिला विकास परिषद (डीडीसी) में कुल 280 सीटें हैं. तीसरे चरण में 33 सीटों पर मतदान कराए गए. कश्मीर संभाग में 16 सीट और जम्मू संभाग में 17 सीट हैं. इससे पहले दूसरे चरण में 48.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया था.

13:50 December 04

दोपहर 1 बजे तक 43.03 फीसदी मतदान

NEWS
लिस्ट.

कश्मीर में डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण में दोपहर 1 बजे तक 43.03 फीसदी मतदान दर्ज किया गया   

13:48 December 04

NEWS
लिस्ट

कड़ी सुरक्षा के बीच कुलगाम के कुंड ब्लॉक में वॉल्टिंगू बूथ के मतदताओं का कहना है कि उन्हें वोट देने नहीं दिया जा रहा है. बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोगों ने जिला प्रशासन के खिलाफ वोट न देने के लिए विरोध किया.

12:28 December 04

मतदान के दौरान फायरिंग, अपनी पार्टी के उम्मीदवार घायल

अपनी पार्टी के उम्मीदवार पर चली गोली

अनंतनाग जिले के कोकरनाग सगम में डीडीसी चुनाव के मतदान के दौरान फायरिंग की घटना में अपनी पार्टी के उम्मीदवार अनीस अहमद घायल हो गए हैं. जानकारी के मुताबिक, किसी संदिग्ध आतंकवादी ने उन पर हमला किया है. अनीस को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया है. सर्च अभियान जारी है.

12:23 December 04

11 बजे तक 25.58 फीसद हुआ मतदान 4176

डीडीसी चुनाव के लिए मतदान जारी है. सुबह के ग्यारह बजे तक 25.58 फीसद हुआ मतदान. 

12:23 December 04

9 बजे तक 8.33 फीसद हुआ मतदान

NEWS
लिस्ट.

9 बजे तक 8.33 फीसद हुआ मतदान. 

10:23 December 04

अब तक 8.33 फीसद हुआ मतदान

शोपियां

जम्मू-कश्मीर में मतदान जारी है. सुबह के 9 बजे तक 8.33 फीसद मतदान हो चुका है. 

09:01 December 04

पुंछ में मतदान

पुंछ

पुंछ जिले में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान हो रहा है. यहां सुबह से ही मतदाता लाइन में खड़े होकर मतदान करने के लिए इंतजार में खड़े दिखाई दिए. हालांकि ठंड काफी है फिर भी मतदाताओं का जोश कम नहीं हो रहा है. महिलाएं भी मतदान करने के लिए घरों से निकल रही हैं. 

08:44 December 04

शोपियां में वोटिंग के लिए लगी लंबी कतार

वीडियो

जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में वोटिंग जारी है. यहां मतदाताओं की लंबी कतार देखी जा रही है. 

06:50 December 04

डीडीसी चुनाव लाइव अपडेट-

श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड और कड़े सुरक्षा इंतजाम के बीच जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के तीसरे चरण के लिए मतदान जारी है. मतदान सुबह सात बजे शुरू हुआ है.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर में कुल 280 सीटें हैं. तीसरे चरण में 33 सीटों पर मतदान हो रहा है. कश्मीर संभाग में 16 सीट और जम्मू संभाग में 17 सीट हैं.

तीसरे चरण में कुल 305 उम्मीदवार मैदान में हैं. कश्मीर में 16 सीट पर 166 उम्मीदवार और जम्मू में 17 सीट पर 139 उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं.

तीसरे चरण में कुल 305 उम्मीदवारों में 252 पुरुष और 53 महिला उम्मीदवार हैं.

दूसरे चरण में 48.62 प्रतिशत हुआ था मतदान
जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के दूसरे चरण का मतदान मंगलवार को हुआ था. इस चरण में 48.62 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. जम्मू क्षेत्र में 65.54 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि कश्मीर घाटी में 33.34 प्रतिशत मतदान हुआ. कश्मीर में बांदीपुरा जिले में सबसे ज्यादा 69.66 प्रतिशत मतदान हुआ.

डीडीसी चुनाव के पहले चरण में 28 नवंबर को 51.76 प्रतिशत मतदान हुआ था. इसमें जम्मू खंड में 64.2 प्रतिशत और कश्मीर खंड में 40.65 प्रतिशत मतदान हुआ.

पिछले साल अगस्त में जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने और राज्य को दो केंद्रशासित प्रदेशों में बांटने के बाद यह पहला बड़ा चुनाव है.

दूसरे चरण में कश्मीर में 25 और जम्मू खंड में 18 क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ. पहले चरण में कश्मीर में 25 और जम्मू खंड में 18 समेत 43 डीडीसी क्षेत्रों के लिए मतदान हुआ था.

Last Updated : Dec 4, 2020, 7:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.