ETV Bharat / bharat

पानी, बर्फ और घोड़े पर ITBP जवानों का योग, देखें वीडियो

विश्व योग दिवस के मौके पर देश के हर कोने से लोगों के योग करते हुए वीडियो और फोटो सामने आ रहे हैं. ऐसे में आईटीबीपी के जवानों ने भी अलग-अलग जगहों पर योग किया है. और उसे साझा किया है. इसे काफी पसंद किया ज रहा है.

डिजाइन फोटो.
author img

By

Published : Jun 21, 2019, 1:57 PM IST

नई दिल्ली: विश्व योग दिवस के मौके पर इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ने अलग-अलग अंदाज में योग किया. रोचक तरीके से किए गए योग के वीडियो को आईटीबीपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. इन वीडियो में कहीं पानी तो कहीं बर्फ, वहीं कुछ में तो जवान घोड़े पर खड़े होकर भी योग करते देखे जा सकते हैं.

आईटीबीपी की ओर से सामने एक वीडियो में जवानों की 9वीं बटालियन, अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में योगा किया. इस दौरान जवानों ने डिगारु नदीं में उतर कर योग किया. आधा शरीर इस दौरान जवानों का पानी में डूबा हुआ था.

पानी में योग करते जवान.

वहीं एक अन्य वीडियो में उत्तरी लद्दाख में जवानों बर्फ के बीच किया योगाभ्यास. जवानों ये क्रिया 18,000 फीट की ऊंचाई पर की है.

लद्दाख में जवानों ने किया योग

इसी तरह औली में भी 13,000 फीट की ऊंचाई पर जवानों ने योग किया. कड़कड़ाती ठंड के बीच महिला और पुरुष जवानों ने औली के वसुधरा ग्लेशियर में योग किया.

औली में योग करते जवान.

वहीं हरियाणा के पंचकूला में भी आईटीबीपी के जवानों ने कुत्तों और घोड़ों के साथ योग किया. जवान घोड़ों के ऊपर चढ़कर योग करते नजर आए. घोड़ों के आपर इन जवानों ने अलग-अलग योगासन किए.

घोड़ों पर जवानों ने किया योग

नई दिल्ली: विश्व योग दिवस के मौके पर इंडो-तिब्बतन बॉर्डर पुलिस ने अलग-अलग अंदाज में योग किया. रोचक तरीके से किए गए योग के वीडियो को आईटीबीपी ने अपने ट्विटर हैंडल पर साझा किया है. इन वीडियो में कहीं पानी तो कहीं बर्फ, वहीं कुछ में तो जवान घोड़े पर खड़े होकर भी योग करते देखे जा सकते हैं.

आईटीबीपी की ओर से सामने एक वीडियो में जवानों की 9वीं बटालियन, अरुणाचल प्रदेश के लोहितपुर में योगा किया. इस दौरान जवानों ने डिगारु नदीं में उतर कर योग किया. आधा शरीर इस दौरान जवानों का पानी में डूबा हुआ था.

पानी में योग करते जवान.

वहीं एक अन्य वीडियो में उत्तरी लद्दाख में जवानों बर्फ के बीच किया योगाभ्यास. जवानों ये क्रिया 18,000 फीट की ऊंचाई पर की है.

लद्दाख में जवानों ने किया योग

इसी तरह औली में भी 13,000 फीट की ऊंचाई पर जवानों ने योग किया. कड़कड़ाती ठंड के बीच महिला और पुरुष जवानों ने औली के वसुधरा ग्लेशियर में योग किया.

औली में योग करते जवान.

वहीं हरियाणा के पंचकूला में भी आईटीबीपी के जवानों ने कुत्तों और घोड़ों के साथ योग किया. जवान घोड़ों के ऊपर चढ़कर योग करते नजर आए. घोड़ों के आपर इन जवानों ने अलग-अलग योगासन किए.

घोड़ों पर जवानों ने किया योग
Intro:Body:Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.