सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद सुरजेवाला ने बताया, अदालत ने आज हमारी याचिका पर दोनों पक्षों की बहस सुनी. सुरजेवाला ने कहा कि एक नजायज सरकार महाराष्ट्र में बनाई गई है. हमने ये आवेदन किया की एक फ्लोर टेस्ट किया जाए जिससे ये साबित हो जाए की हमारे पास सम्पूर्ण बहुमत है.
सुरजेवाला ने कहा, हमें ये विश्वास है कि महाराष्ट्र में जनमत की जीत होगी और फ्लोर टेस्ट में भाजपा को करारा जवाब मिलेगा.
सुरजेवाला ने सवाल किया, कि अगर 154 विधायकों का समर्थन यहां है तो देवेन्द्र फडणवीस और अजित पावर के पास किसका समर्थन है? उन्होंने कहा कि अगर उनके पास अल्पमत है, फिर भी वो वहां सरकार बनाने का सोच रहे हैं तो ये प्रजातंत्र के खिलाफ घोर अन्याय है.