ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र सरकार गठन : फडणवीस के फ्लोर टेस्ट पर सुप्रीम कोर्ट में दूसरे दिन की सुनवाई के बाद फैसला सुरक्षित - संजय राउत

maha
डिजाइन फोटो
author img

By

Published : Nov 25, 2019, 8:45 AM IST

Updated : Nov 26, 2019, 11:09 AM IST

14:19 November 25

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की प्रतिक्रिया

रणदीप सुरजेवाला की प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद सुरजेवाला ने बताया, अदालत ने आज हमारी याचिका पर दोनों पक्षों की बहस सुनी. सुरजेवाला ने कहा कि एक नजायज सरकार महाराष्ट्र में बनाई गई है. हमने ये आवेदन किया की एक फ्लोर टेस्ट किया जाए जिससे ये साबित हो जाए की हमारे पास सम्पूर्ण बहुमत है.

सुरजेवाला ने कहा, हमें ये विश्वास है कि महाराष्ट्र में जनमत की जीत होगी और फ्लोर टेस्ट में भाजपा को करारा जवाब मिलेगा. 

सुरजेवाला ने सवाल किया, कि अगर 154 विधायकों का समर्थन यहां है तो देवेन्द्र फडणवीस और अजित पावर के पास किसका समर्थन है? उन्होंने कहा कि अगर उनके पास अल्पमत है, फिर भी वो वहां सरकार बनाने का सोच रहे हैं तो ये प्रजातंत्र के खिलाफ घोर अन्याय है.
 

11:52 November 25

सुप्रीम कोर्ट मंगलवार सुबह 10.30 बजे आदेश पारित करेगा : जस्टिस रमन्ना

पृथ्वीराज चव्हाण की प्रतिक्रिया
  • रोहतगी ने कहा कि राज्यपाल खुद शपथ दिला सकते हैं. वह तीसरे पक्ष को भी नियुक्त कर सकते हैं.
  • प्रोटेम स्पीकर का काम केवल शपथ दिलाना होता है. इसके बाद विधानसभा में स्पीकर का चुनाव किया जाता है. ऐसा ही नियम है, और ये होता रहा है.
  • ऐसा कल नहीं होना चाहिए, ये राज्यपाल के कार्यालय का ध्यान रखते हुए उन पर छोड़ देना चाहिए. कोर्ट इसके लिए अपील कर सकता है, कि इसे 14 दिन पहले किया जाए.
  • इस पर सिब्बल ने कहा, यहां जिन निर्णयों का हवाला दिया गया है, उनमें से किसी में भी ऐसा नहीं कहा गया है कि फ्लोर टेस्ट 24 घंटों में नहीं होना चाहिए.
  • सिंघवी ने पूछा, कृपया मिस्टर रोहतगी से पूछें, कि एक नियमित स्पीकर क्यों चुना जाना चाहिए ? इसका कारण यह है कि उसके पास व्हिप जारी करने की शक्ति होगी, और फिर विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.
  • दलीलों को सुनने के बाद जस्टिस रमन्ना ने कहा कि कोर्ट कल 10.30 बजे आदेश पारित करेगा.

सुप्रीम कोर्ट के मंगलवार को फैसला सुनाने की बात पर पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा, मेरे हाथ में तीनों दलों के 154 विधायकों के एफिडेविट हैं जो उद्धव ठाकरे जी के नेतृत्व में सरकार बनाना चाहते हैं. दोनों दलों ने फ्लोर टेस्ट स्वीकार किया है, लेकिन हम बस यही चाहते हैं कि ये फ्लोर टेस्ट 24 घंटों में पूरा किया जाए.

चव्हाण ने कहा, भाजपा की ये मांग है कि उन्हें और समय दिया जाए, लेकिन मैं ये जानना चाहता हूं कि उन्हें ये समय क्यों चाहिए? क्या वे एक बार और हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश में लगे हुए हैं?

11:42 November 25

मुझे फ्लोर टेस्ट में आज पराजित करें, मुझे खुशी होगी : सिंघवी

  • जस्टिस खन्ना ने कहा, मुद्दे का दायरा काफी छोटा है, दोनों पक्ष इसे बड़ा बना रहे हैं.
  • इस पर सिंघवी ने कहा, 'मैं अदालत की चेतना को झटका दे रहा हूं.' (I am giving it to shock the conscience of the court.)
  • सिंघवी ने कहा, विवादित सवाल ये है कि क्या फ्लोर टेस्ट होना चाहिए? गैर-विवादित सवाल है कि, कैसे?
  • प्रोटेम स्पीकर को एक एजेंडे के साथ तुरंत फ्लोर टेस्ट कराना चाहिए : सिंघवी
  • तुषार मेहता ने कहा कि जिस साइन की बात कर रहे हैं, इनमें से 12 गायब हैं.
  • सिंघवी ने कहा, मुझे फ्लोर टेस्ट में आज पराजित करें, मुझे खुशी होगी.
  • सिंघवी ने कहा, कृपया अपने आप से पूछें कि फ्लोर टेस्ट 24 घंटे में क्यों किया जाना चाहिए, इसलिए कि लोकतंत्र के साथ कोई भी धोखाधड़ी (shenanigans) या खिलवाड़ न कर सके.
  • स्पीकर या गवर्नर द्वारा प्रक्रिया का पालन करने से पहले वह आज ही फ्लोर टेस्ट करने को कह रहे हैं : तुषार मेहता
     

11:27 November 25

सिब्बल केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं : तुषार मेहता

  • अजित पवार की ओर से पेश हो रहे वकील महिंदर सिंह ने कहा कि सभी सवाल राज्यपाल के विशेषाधिकार हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद एनसीपी हैं. कुछ भी रिट याचिका के विपरीत नहीं है.
  • रोहतगी ने कहा, ऐसा कोई कारण नहीं है कि सीएम को दो दिन का समय नहीं मिलना चाहिए ... यह कहने के लिए पूरी तरह से अनुचित है कि हम आज एक अंतरिम आदेश चाहते हैं.
  • सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता की स्थिरता वाली टिप्पणी पर सिब्बल ने कहा, 'the jockey has run away, the horses are still here'
  • इस पर तुषार मेहता ने कहा कि सिब्बल केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.
     

11:16 November 25

ऐसी क्या जल्दी थी कि तड़के 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन हटाया गया : सिब्बल

  • सिब्बल ने कहा कि 22 नवंबर को गठबंधन का एलान हुआ, उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने की घोषणा शाम सात बजे की गई.
  • साफ है कि राज्यपाल को सूचना दी गई. फिर 23 नवंबर को शपथ ग्रहण क्यों हुआ. राज्यपाल 24 घंटों तक भी इंतजार नहीं कर सके.
  • ऐसी क्या जल्दी थी कि तड़के 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन हटाया गया.
  • सिब्बल ने कहा, आम तौर पर यह सब केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद किया जाता है. जब तक कोई राष्ट्रीय आपातकाल नहीं है.
  • 154 लोग ... 56 सदस्य शिवसेना और कांग्रेस के सदस्य .... हमें यह कहते हुए मूल हलफनामा मिला है कि वह अधिकृत नहीं थे.
  • सिंघवी ने कहा, लोकतंत्र में ये सबसे बुरे किस्म का धोखा है. उन्होंने सवाल किया, क्या एक भी विधायक कहता है कि हम अजित पवार के साथ जाने  लिए तैयार हैं और सरकार बना रहे हैं?
  • सिंघवी ने पूछा, क्या राज्यपाल एक खुला और बिना संबोधन का पत्र देखकर कहेंगे कि मैं आपको (अजित पवार) को आमंत्रित करता हूं?
  • तुषार मेहता को जवाब देते हुए सिंघवी ने कहा, आप इतने चालाक नहीं हो सकते, राज्यपाल आंखें नहीं मूंद सकते.
  • Governor can not become Nelsonian's blind eye- Singhvi
  • सिंघवी ने शपथ पत्र की मूल प्रति पेश की. इस पर रोहतगी ने आपत्ति की.
  • रोहतगी ने कहा, क्या चल रहा है, हमें यह देखने का मौका नहीं मिला है?
  • इस पर सिंघवी ने कहा, मैं कोई निर्णय नहीं मांग रहा हूं, मैं केवल धोखाधड़ी को उजागर कर रहा हूं.

11:15 November 25

कोई हॉर्स ट्रेडिंग नहीं हो रही है, सब कुछ स्थिर है : तुषार मेहता

  • रोहतगी ने कहा, एक बार शपथ लेने के बाद 288 विधायक विधानसभा स्पीकर का चुनाव करेंगे.
  • मुकुल रोहतगी ने कहा, फ्लोर टेस्ट पर कोई भी विवाद नहीं कर सकता, लेकिन यह किसी भी समय हो सकता है ... आज मेरे पास पत्र है.
  • रोहतगी ने कहा, क्षेत्राधिकार को अपील करने के लिए कुछ भी नहीं है. (Nothing amounts to appealant jurisdiction)
  • मैं एक हलफनामा दाखिल करना चाहता हूं और आपको बताना चाहता हूं कि पवार मेरे पास आया था, राज्यपाल और राष्ट्रपति ने जो किया वह प्रामाणिक है : तुषार मेहता
  • तुषार मेहता ने कहा कि कोई हॉर्स ट्रेडिंग नहीं हो रही है. सब कुछ स्थिर है.
     

11:05 November 25

आम तौर पर 24 या 48 घंटों में होता है बहुमत परीक्षण : सुप्रीम कोर्ट

  • जस्टिस भूषण ने पूछा, मिस्टर रोहतगी, लेकिन एनसीपी विधायकों ने समर्थन करने की बात कभी नहीं कही.
  • रोहतगी ने कहा कि एक पवार हमारे साथ है, दूसरा उनके साथ
  • जस्टिस खन्ना ने कहा, मुद्दा ये है कि क्या मुख्यमंत्री के पास विधानसभा में बहुमत है.
  • मुकुल रोहतगी ने कहा, किसी भी सूरत में फ्लोर टेस्ट कराया जाना है.
  • मैं केवल यह कह रहा हूं कि राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए पत्र में निर्देश दिया है.
  • जस्टिस खन्ना ने पहले के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि आम तौर पर 24 या 48 घंटों में बहुमत साबित किया जाता है.
  • मेहता ने कहा, सभी दलों को व्यक्तिगत रूप से बुलाया गया और पूछा गया कि क्या वे सरकार बना सकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया ... अब अचानक वे रातोंरात आ गए हैं.

10:50 November 25

राज्यपाल का काम चिट्ठी का परीक्षण करना नहीं है : तुषार मेहता

तुषार मेहता ने कहा कि राज्यपाल का काम चिट्ठी को परखना नहीं है. फडणवीस ने 170 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया.

मेहता ने 23 नवंबर को जारी किया गया पत्र भी पेश किया. उन्होंने दावा किया कि अजित पवार ने 22 नवंबर को पत्र जारी किया.

170 विधायकों की संख्या देखने के बाद राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.

  • सभी निर्दलीय विधायकों ने 31 अक्टूबर को समर्थन देने का एलान किया.
  • अजित पवार के पत्र में 54 विधायकों के साइन हैं. पवार विधानसभा में विधायक दल के नेता हैं. उनका पत्र राज्यपाल को मिला.
  • जस्टिस रमन्ना ने अजित पवार के पत्र में लिखी बातों की जानकारी मांगी.

तुषार मेहता ने पत्र के अंश पढ़े: 

  • 'अक्टूबर, 2019 को एनसीपी के 54 विधायकों ने मुझे विधायक दल का नेता चुना. इससे मुझे सरकार बनाने का अधिकार मिला. महाराष्ट्र जैसे राज्य में लंबे समय तक राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया जाना चाहिए. इसलिए हमने बीजेपी के साथ एक स्थिर सरकार बनाने का फैसला लिया.'

पत्र मिलने के बाद राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन हटाने की अपील की गई.

  • 23 नवंबर को राज्यपाल ने फडणवीस को पत्र लिखा. इसमें लिखा था कि फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है.
  • राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा था, 'मुझे अजित पवार का भी पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए पांच साल तक समर्थन देने की बात कही है.'
  • तुषार मेहता ने कहा कि राज्यपाल के पास इस सूचना को पुष्ट करने का कोई और माध्यम नहीं होगा.
  • मेहता ने सवाल किया, क्या मुकदमा करने वाले अब ये कह सकते हैं कि हमारे पास सरकार बनाने का सारा जरूरी इंतजाम है. 
  • मुकुल रोहतगी ने कहा कि मेरा चुनाव पूर्व सहयोगी अब एक दुश्मन हो गया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं, जो हॉर्स ट्रेडिंग में संलिप्त हैं, हम ऐसा नहीं कर रहे.
     

10:44 November 25

राज्यपाल के सचिव की ओर से दलीलें, राज्यपाल कानूनी प्रक्रिया से परे : सॉलिसीटर जनरल

  • राज्यपाल ने 9 दिनों तक इंतजार करने के बाद बीजेपी को न्योता दिया, लेकिन बीजेपी ने कहा कि वे सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं.
  • इसके बाद राज्यपाल ने शिवसेना को आमंत्रित किया. शिवसेना ने भी खुद को सरकार गठन की स्थिति में नहीं होना बताया. इसके बाद एनसीपी ने भी कहा कि वे सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं.
  • 12 नवंबर को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया. इसके बाद किसी भी दल ने राज्यपाल से संपर्क नहीं किया.
  • तुषार मेहता ने कहा कि वे राज्यपाल के सचिव की ओर से दलीलें रख रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि, राज्यपाल कानूनी प्रक्रिया से बाहर हैं.
  • बीजेपी ने फडणवीस के माध्यम से पत्र लिखा. इसके साथ वह पत्र भी संलग्न किया, जिसमें 105 विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायकों के भी समर्थन थे, राज्यपाल के पास था. इसके बाद अजित पवार ने समर्थन का पत्र दिया.

10:35 November 25

महाराष्ट्र मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

कपिल सिब्बल शिवसेना, जबकि अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस-एनसीपी का पक्ष रख रहे हैं.

मुकुल रोहतगी महारष्ट्र बीजेपी, जबकि सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता केंद्र सरकार का पक्ष रख रहे हैं.

तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा-  मेरे पास मूल दस्तावेज हैं.

  • तुषार मेहता ने दलीलों की शुरुआत में चुनाव का पूरा घटनाक्रम बताया. कहा- 21 अक्टूबर को मतदान हुआ, 24 अक्टूबर को नतीजों का एलान हुआ.
  • नतीजों के एलान के बाद राज्यपाल के पास ये तथ्य था कि बीजेपी-शिवसेना के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन हुआ था.
  • राज्यपाल ने 24 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्री पोल एलायंस का इंतजार किया. हालांकि, उन्होंने सरकार बनाने का दावा नहीं किया.

शिवसेना के पास 56, एनसीपी के पास 54, जबकि कांग्रेस के पास 44 सीटें थी.
 

10:26 November 25

सुप्रीम कोर्ट में केस की सुनवाई के ठीक पहले राज्यपाल से मिलने पहुंचे कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के नेता

10:22 November 25

महाराष्ट्र के राज्यपाल का फैसला सही : मुकुल रोहतगी

महाराष्ट्र बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा है कि आज कोर्ट के समक्ष राज्यपाल का पत्र पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'मैंने वह पत्र फडणवीस के उस पत्र के साथ देखा है.'

बकौल रोहतगी, 'अजित पवार ने विधायक दल के प्रमुख के रूप में एक पत्र एनसीपी के सभी विधायकों के हस्ताक्षर के साथ दिया था. ऐसे में उन्हें सरकार बनाने का निमंत्रण देना राज्यपाल का सही फैसला था.'

10:15 November 25

महाराष्ट्र में नहीं चलेगा 'ऑपरेशन कमल' : संजय राउत

sanjay raut
संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है  कि आज कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने जाएंगे. 

उन्होंने 'ऑपरेशन कमल' का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें चार लोग शामिल हैं. राउत ने कहा कि सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग और पुलिस ऑपरेशन कमल चला रही है.

बकौल राउत, महाराष्ट्र में ऑपरेशन कमल से कोई रिजल्ट नहीं मिलेगा. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर आपके पास बहुमत का संख्या बल है, तो आपको ऑपरेशन कमल की क्या जरूरत है.

10:10 November 25

शिवसेना नेता अनिल देसाई सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, थोड़ी देर में सुनवाई

anil desai supreme court
शिवसेना नेता अनिल देसाई सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

कोर्ट नंबर दो में जस्टिस एनवी रमन्ना, अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ में होगी सुनवाई.

10:09 November 25

अजित पवार और फडणवीस ने की गलती, इस्तीफा देना चाहिए : नवाब मलिक

nawab malik
एनसीपी नेता नवाब मलिक

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि उनके पास 165 विधायकों का समर्थन है. 53 एनसीपी विधायक एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि अजित पवार ने गलती की है, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.

बकौल नवाब मलिक, फडणवीस को ये एहसास होना चाहिए कि, उनके पास बहुमत नहीं है. उन्हें मानना चाहिए कि वे गलती कर बैठे हैं. अगर वे इस्तीफा नहीं देते हैं, तो हम फ्लोर टेस्ट में उन्हें जरूर मात देंगे.

09:10 November 25

अजित पवार से मिलने पहुंचे छगन भुजबल

एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आवास पर, उनसे बात करने के लिए पहुंचे हैं.

इससे पहले रविवार देर रात अजित पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बंद कमरे में मुलाकात की. मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल, विनोद तावड़े और गिरीश महाजन भी शामिल रहे.

देर रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा किये गए ट्वीट में कहा गया, 'मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने आज मुलाकात की और बेमौसम हुई बारिश से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त मदद के विभिन्न उपायों पर चर्चा की. इस इस मुद्दे पर मुख्य सचिव और वित्त सचिव के साथ और चर्चा की जाएगी.'

सीएम फडणवीस से भेंट के पहले डिप्टी सीएम अजित पवार रविवार पूरे दिन दक्षिण मुंबई स्थित अपने घर में बंद रहे.

बता दें कि फडणवीस और पवार के शपथ ग्रहण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल किया गया है. शनिवार देर रात उच्चतम न्यायालय में फाइल किए गए केस में कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना संयुक्त याचिकाकर्ता हैं. इस याचिका में भाजपा को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित करने के राज्यपाल के 23 नवंबर के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है.

रविवार को हुई सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, महाराष्ट्र सरकार, फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया था.

09:00 November 25

शरद पवार के पक्ष में NCP के कुल 52 विधायकों का समर्थन

ncp leaders
मुंबई के होटल में एनसीपी विधायक

एनसीपी विधायक अनिल पाटिल और दौलत दरोड़ा के अलावा एनसीपी विधायक नरहरी झीरवाल (Zirawal) को भी दिल्ली से मुंबई लाया गया है.

तीन विधायकों के मुंबई लौटने के बाद शरद पवार पक्ष का दावा है कि उनके पास 54 में से 52 विधायकों का समर्थन है.

08:56 November 25

मुंबई से दिल्ली लाए गए NCP विधायक अनिल पाटिल और दौलत दरोड़ा

ncp leaders
एनसीपी विधायक अनिल पाटिल और दौलत दरोड़ा के साथ अन्य एनसीपी नेता

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से जुड़े एक ताजा घटनाक्रम में एनसीपी के दो विधायकों को मुंबई लाया गया है. दोनों विधायक कथित तौर से लापता हो गए थे. हालांकि, बाद में दोनों ने खुद कहा था कि वे सुरक्षित हैं.

एनसीपी विधायक अनिल पाटिल और दौलत दरोड़ा उसी होटल में लाए गए हैं, जिस होटल में अन्य एनसीपी विधायक ठहरे हुए हैं.

एनसीपी नेशनलिस्ट स्टूडेंट कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया दूहान और एनसीपी की नेशनलिस्ट यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष धीरज शर्मा, दोनों विधायकों को दिल्ली से मुंबई लाने गए थे.

08:25 November 25

महाराष्ट्र

नई दिल्ली : महाराष्ट्र की राजनीति पर सुप्रीम कोर्ट आज अहम फैसला सुना सकता है. रविवार को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार के वकील तुषार मेहता से सबूत मांगे. कोर्ट ने मेहता से सोमवार 10.30 बजे अदालत में प्रमाण पेश करने को कहा है.

अब से थोड़ी देर बाद सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ दोबारा मामले पर सुनवाई शुरू करेगी. कोर्ट के समक्ष कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की याचिका है. इसमें कोर्ट से ये अपील की गई है, कि देवेन्द्र फडणवीस को फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया जाए.

कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना का आरोप है कि राज्यपाल ने बहुमत न होने के बाद भी देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार को मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई है. तीनों दलों की संयुक्त याचिका में कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे हैं.

बीजेपी की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा है कि राज्यपाल के फैसले की समीक्षा अदालत में नहीं की जा सकती.

नीचे की लिंक पर पढ़ें महाराष्ट्र की हर राजनीतिक खबरें

सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र  की महाभारत

अजीत पवार को NCP विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त किया गया

भाजपा की गुगली : फडणवीस बने सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम

फडणवीस पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- महाराष्ट्र के लोकतंत्र का चीरहरण

कांग्रेस बोली- शिवसेना, NCP अभी भी एकजुट

अठावले की मांग - महाराष्ट्र सरकार में रिपब्लिकन पार्टी को मिले कैबिनेट पद

महाराष्ट्र में स्थाई सरकार देगा नया गठबंधन : BJP

शरद पवार बोले - 'जीत हमारी ही होगी, अजित ने विधायकों को किया गुमराह'

'कभी शरद पवार ने भी इसी अंदाज में तोड़ी थी पार्टी'

राकांपा विधायक दल के नेता के तौर पर अजित पवार ने हमें समर्थन दिया है- भाजपा

महाराष्ट्र की घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं..

14:19 November 25

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई खत्म होने के बाद कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला की प्रतिक्रिया

रणदीप सुरजेवाला की प्रतिक्रिया

सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई के बाद सुरजेवाला ने बताया, अदालत ने आज हमारी याचिका पर दोनों पक्षों की बहस सुनी. सुरजेवाला ने कहा कि एक नजायज सरकार महाराष्ट्र में बनाई गई है. हमने ये आवेदन किया की एक फ्लोर टेस्ट किया जाए जिससे ये साबित हो जाए की हमारे पास सम्पूर्ण बहुमत है.

सुरजेवाला ने कहा, हमें ये विश्वास है कि महाराष्ट्र में जनमत की जीत होगी और फ्लोर टेस्ट में भाजपा को करारा जवाब मिलेगा. 

सुरजेवाला ने सवाल किया, कि अगर 154 विधायकों का समर्थन यहां है तो देवेन्द्र फडणवीस और अजित पावर के पास किसका समर्थन है? उन्होंने कहा कि अगर उनके पास अल्पमत है, फिर भी वो वहां सरकार बनाने का सोच रहे हैं तो ये प्रजातंत्र के खिलाफ घोर अन्याय है.
 

11:52 November 25

सुप्रीम कोर्ट मंगलवार सुबह 10.30 बजे आदेश पारित करेगा : जस्टिस रमन्ना

पृथ्वीराज चव्हाण की प्रतिक्रिया
  • रोहतगी ने कहा कि राज्यपाल खुद शपथ दिला सकते हैं. वह तीसरे पक्ष को भी नियुक्त कर सकते हैं.
  • प्रोटेम स्पीकर का काम केवल शपथ दिलाना होता है. इसके बाद विधानसभा में स्पीकर का चुनाव किया जाता है. ऐसा ही नियम है, और ये होता रहा है.
  • ऐसा कल नहीं होना चाहिए, ये राज्यपाल के कार्यालय का ध्यान रखते हुए उन पर छोड़ देना चाहिए. कोर्ट इसके लिए अपील कर सकता है, कि इसे 14 दिन पहले किया जाए.
  • इस पर सिब्बल ने कहा, यहां जिन निर्णयों का हवाला दिया गया है, उनमें से किसी में भी ऐसा नहीं कहा गया है कि फ्लोर टेस्ट 24 घंटों में नहीं होना चाहिए.
  • सिंघवी ने पूछा, कृपया मिस्टर रोहतगी से पूछें, कि एक नियमित स्पीकर क्यों चुना जाना चाहिए ? इसका कारण यह है कि उसके पास व्हिप जारी करने की शक्ति होगी, और फिर विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा.
  • दलीलों को सुनने के बाद जस्टिस रमन्ना ने कहा कि कोर्ट कल 10.30 बजे आदेश पारित करेगा.

सुप्रीम कोर्ट के मंगलवार को फैसला सुनाने की बात पर पृथ्वीराज चह्वाण ने कहा, मेरे हाथ में तीनों दलों के 154 विधायकों के एफिडेविट हैं जो उद्धव ठाकरे जी के नेतृत्व में सरकार बनाना चाहते हैं. दोनों दलों ने फ्लोर टेस्ट स्वीकार किया है, लेकिन हम बस यही चाहते हैं कि ये फ्लोर टेस्ट 24 घंटों में पूरा किया जाए.

चव्हाण ने कहा, भाजपा की ये मांग है कि उन्हें और समय दिया जाए, लेकिन मैं ये जानना चाहता हूं कि उन्हें ये समय क्यों चाहिए? क्या वे एक बार और हॉर्स ट्रेडिंग की कोशिश में लगे हुए हैं?

11:42 November 25

मुझे फ्लोर टेस्ट में आज पराजित करें, मुझे खुशी होगी : सिंघवी

  • जस्टिस खन्ना ने कहा, मुद्दे का दायरा काफी छोटा है, दोनों पक्ष इसे बड़ा बना रहे हैं.
  • इस पर सिंघवी ने कहा, 'मैं अदालत की चेतना को झटका दे रहा हूं.' (I am giving it to shock the conscience of the court.)
  • सिंघवी ने कहा, विवादित सवाल ये है कि क्या फ्लोर टेस्ट होना चाहिए? गैर-विवादित सवाल है कि, कैसे?
  • प्रोटेम स्पीकर को एक एजेंडे के साथ तुरंत फ्लोर टेस्ट कराना चाहिए : सिंघवी
  • तुषार मेहता ने कहा कि जिस साइन की बात कर रहे हैं, इनमें से 12 गायब हैं.
  • सिंघवी ने कहा, मुझे फ्लोर टेस्ट में आज पराजित करें, मुझे खुशी होगी.
  • सिंघवी ने कहा, कृपया अपने आप से पूछें कि फ्लोर टेस्ट 24 घंटे में क्यों किया जाना चाहिए, इसलिए कि लोकतंत्र के साथ कोई भी धोखाधड़ी (shenanigans) या खिलवाड़ न कर सके.
  • स्पीकर या गवर्नर द्वारा प्रक्रिया का पालन करने से पहले वह आज ही फ्लोर टेस्ट करने को कह रहे हैं : तुषार मेहता
     

11:27 November 25

सिब्बल केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं : तुषार मेहता

  • अजित पवार की ओर से पेश हो रहे वकील महिंदर सिंह ने कहा कि सभी सवाल राज्यपाल के विशेषाधिकार हैं. उन्होंने कहा कि वे खुद एनसीपी हैं. कुछ भी रिट याचिका के विपरीत नहीं है.
  • रोहतगी ने कहा, ऐसा कोई कारण नहीं है कि सीएम को दो दिन का समय नहीं मिलना चाहिए ... यह कहने के लिए पूरी तरह से अनुचित है कि हम आज एक अंतरिम आदेश चाहते हैं.
  • सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता की स्थिरता वाली टिप्पणी पर सिब्बल ने कहा, 'the jockey has run away, the horses are still here'
  • इस पर तुषार मेहता ने कहा कि सिब्बल केंद्र सरकार पर आरोप लगा रहे हैं.
     

11:16 November 25

ऐसी क्या जल्दी थी कि तड़के 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन हटाया गया : सिब्बल

  • सिब्बल ने कहा कि 22 नवंबर को गठबंधन का एलान हुआ, उद्धव ठाकरे को सीएम बनाने की घोषणा शाम सात बजे की गई.
  • साफ है कि राज्यपाल को सूचना दी गई. फिर 23 नवंबर को शपथ ग्रहण क्यों हुआ. राज्यपाल 24 घंटों तक भी इंतजार नहीं कर सके.
  • ऐसी क्या जल्दी थी कि तड़के 5.47 बजे राष्ट्रपति शासन हटाया गया.
  • सिब्बल ने कहा, आम तौर पर यह सब केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद किया जाता है. जब तक कोई राष्ट्रीय आपातकाल नहीं है.
  • 154 लोग ... 56 सदस्य शिवसेना और कांग्रेस के सदस्य .... हमें यह कहते हुए मूल हलफनामा मिला है कि वह अधिकृत नहीं थे.
  • सिंघवी ने कहा, लोकतंत्र में ये सबसे बुरे किस्म का धोखा है. उन्होंने सवाल किया, क्या एक भी विधायक कहता है कि हम अजित पवार के साथ जाने  लिए तैयार हैं और सरकार बना रहे हैं?
  • सिंघवी ने पूछा, क्या राज्यपाल एक खुला और बिना संबोधन का पत्र देखकर कहेंगे कि मैं आपको (अजित पवार) को आमंत्रित करता हूं?
  • तुषार मेहता को जवाब देते हुए सिंघवी ने कहा, आप इतने चालाक नहीं हो सकते, राज्यपाल आंखें नहीं मूंद सकते.
  • Governor can not become Nelsonian's blind eye- Singhvi
  • सिंघवी ने शपथ पत्र की मूल प्रति पेश की. इस पर रोहतगी ने आपत्ति की.
  • रोहतगी ने कहा, क्या चल रहा है, हमें यह देखने का मौका नहीं मिला है?
  • इस पर सिंघवी ने कहा, मैं कोई निर्णय नहीं मांग रहा हूं, मैं केवल धोखाधड़ी को उजागर कर रहा हूं.

11:15 November 25

कोई हॉर्स ट्रेडिंग नहीं हो रही है, सब कुछ स्थिर है : तुषार मेहता

  • रोहतगी ने कहा, एक बार शपथ लेने के बाद 288 विधायक विधानसभा स्पीकर का चुनाव करेंगे.
  • मुकुल रोहतगी ने कहा, फ्लोर टेस्ट पर कोई भी विवाद नहीं कर सकता, लेकिन यह किसी भी समय हो सकता है ... आज मेरे पास पत्र है.
  • रोहतगी ने कहा, क्षेत्राधिकार को अपील करने के लिए कुछ भी नहीं है. (Nothing amounts to appealant jurisdiction)
  • मैं एक हलफनामा दाखिल करना चाहता हूं और आपको बताना चाहता हूं कि पवार मेरे पास आया था, राज्यपाल और राष्ट्रपति ने जो किया वह प्रामाणिक है : तुषार मेहता
  • तुषार मेहता ने कहा कि कोई हॉर्स ट्रेडिंग नहीं हो रही है. सब कुछ स्थिर है.
     

11:05 November 25

आम तौर पर 24 या 48 घंटों में होता है बहुमत परीक्षण : सुप्रीम कोर्ट

  • जस्टिस भूषण ने पूछा, मिस्टर रोहतगी, लेकिन एनसीपी विधायकों ने समर्थन करने की बात कभी नहीं कही.
  • रोहतगी ने कहा कि एक पवार हमारे साथ है, दूसरा उनके साथ
  • जस्टिस खन्ना ने कहा, मुद्दा ये है कि क्या मुख्यमंत्री के पास विधानसभा में बहुमत है.
  • मुकुल रोहतगी ने कहा, किसी भी सूरत में फ्लोर टेस्ट कराया जाना है.
  • मैं केवल यह कह रहा हूं कि राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए पत्र में निर्देश दिया है.
  • जस्टिस खन्ना ने पहले के फैसलों का हवाला देते हुए कहा कि आम तौर पर 24 या 48 घंटों में बहुमत साबित किया जाता है.
  • मेहता ने कहा, सभी दलों को व्यक्तिगत रूप से बुलाया गया और पूछा गया कि क्या वे सरकार बना सकते हैं, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया ... अब अचानक वे रातोंरात आ गए हैं.

10:50 November 25

राज्यपाल का काम चिट्ठी का परीक्षण करना नहीं है : तुषार मेहता

तुषार मेहता ने कहा कि राज्यपाल का काम चिट्ठी को परखना नहीं है. फडणवीस ने 170 विधायकों के समर्थन के साथ सरकार बनाने का दावा पेश किया.

मेहता ने 23 नवंबर को जारी किया गया पत्र भी पेश किया. उन्होंने दावा किया कि अजित पवार ने 22 नवंबर को पत्र जारी किया.

170 विधायकों की संख्या देखने के बाद राज्यपाल ने सरकार बनाने के लिए आमंत्रित किया.

  • सभी निर्दलीय विधायकों ने 31 अक्टूबर को समर्थन देने का एलान किया.
  • अजित पवार के पत्र में 54 विधायकों के साइन हैं. पवार विधानसभा में विधायक दल के नेता हैं. उनका पत्र राज्यपाल को मिला.
  • जस्टिस रमन्ना ने अजित पवार के पत्र में लिखी बातों की जानकारी मांगी.

तुषार मेहता ने पत्र के अंश पढ़े: 

  • 'अक्टूबर, 2019 को एनसीपी के 54 विधायकों ने मुझे विधायक दल का नेता चुना. इससे मुझे सरकार बनाने का अधिकार मिला. महाराष्ट्र जैसे राज्य में लंबे समय तक राष्ट्रपति शासन नहीं लगाया जाना चाहिए. इसलिए हमने बीजेपी के साथ एक स्थिर सरकार बनाने का फैसला लिया.'

पत्र मिलने के बाद राज्यपाल से राष्ट्रपति शासन हटाने की अपील की गई.

  • 23 नवंबर को राज्यपाल ने फडणवीस को पत्र लिखा. इसमें लिखा था कि फडणवीस को विधायक दल का नेता चुना गया है.
  • राज्यपाल ने अपने पत्र में लिखा था, 'मुझे अजित पवार का भी पत्र मिला है, जिसमें उन्होंने बीजेपी को सरकार बनाने के लिए पांच साल तक समर्थन देने की बात कही है.'
  • तुषार मेहता ने कहा कि राज्यपाल के पास इस सूचना को पुष्ट करने का कोई और माध्यम नहीं होगा.
  • मेहता ने सवाल किया, क्या मुकदमा करने वाले अब ये कह सकते हैं कि हमारे पास सरकार बनाने का सारा जरूरी इंतजाम है. 
  • मुकुल रोहतगी ने कहा कि मेरा चुनाव पूर्व सहयोगी अब एक दुश्मन हो गया है. उन्होंने कहा कि कुछ लोग हैं, जो हॉर्स ट्रेडिंग में संलिप्त हैं, हम ऐसा नहीं कर रहे.
     

10:44 November 25

राज्यपाल के सचिव की ओर से दलीलें, राज्यपाल कानूनी प्रक्रिया से परे : सॉलिसीटर जनरल

  • राज्यपाल ने 9 दिनों तक इंतजार करने के बाद बीजेपी को न्योता दिया, लेकिन बीजेपी ने कहा कि वे सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं.
  • इसके बाद राज्यपाल ने शिवसेना को आमंत्रित किया. शिवसेना ने भी खुद को सरकार गठन की स्थिति में नहीं होना बताया. इसके बाद एनसीपी ने भी कहा कि वे सरकार बनाने की स्थिति में नहीं हैं.
  • 12 नवंबर को राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया गया. इसके बाद किसी भी दल ने राज्यपाल से संपर्क नहीं किया.
  • तुषार मेहता ने कहा कि वे राज्यपाल के सचिव की ओर से दलीलें रख रहे हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि, राज्यपाल कानूनी प्रक्रिया से बाहर हैं.
  • बीजेपी ने फडणवीस के माध्यम से पत्र लिखा. इसके साथ वह पत्र भी संलग्न किया, जिसमें 105 विधायकों के अलावा निर्दलीय विधायकों के भी समर्थन थे, राज्यपाल के पास था. इसके बाद अजित पवार ने समर्थन का पत्र दिया.

10:35 November 25

महाराष्ट्र मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई शुरू

कपिल सिब्बल शिवसेना, जबकि अभिषेक मनु सिंघवी कांग्रेस-एनसीपी का पक्ष रख रहे हैं.

मुकुल रोहतगी महारष्ट्र बीजेपी, जबकि सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता केंद्र सरकार का पक्ष रख रहे हैं.

तुषार मेहता ने सुप्रीम कोर्ट से कहा-  मेरे पास मूल दस्तावेज हैं.

  • तुषार मेहता ने दलीलों की शुरुआत में चुनाव का पूरा घटनाक्रम बताया. कहा- 21 अक्टूबर को मतदान हुआ, 24 अक्टूबर को नतीजों का एलान हुआ.
  • नतीजों के एलान के बाद राज्यपाल के पास ये तथ्य था कि बीजेपी-शिवसेना के बीच चुनाव पूर्व गठबंधन हुआ था.
  • राज्यपाल ने 24 अक्टूबर से 9 नवंबर तक प्री पोल एलायंस का इंतजार किया. हालांकि, उन्होंने सरकार बनाने का दावा नहीं किया.

शिवसेना के पास 56, एनसीपी के पास 54, जबकि कांग्रेस के पास 44 सीटें थी.
 

10:26 November 25

सुप्रीम कोर्ट में केस की सुनवाई के ठीक पहले राज्यपाल से मिलने पहुंचे कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के नेता

10:22 November 25

महाराष्ट्र के राज्यपाल का फैसला सही : मुकुल रोहतगी

महाराष्ट्र बीजेपी के वकील मुकुल रोहतगी ने कहा है कि आज कोर्ट के समक्ष राज्यपाल का पत्र पेश किया जाएगा. उन्होंने कहा, 'मैंने वह पत्र फडणवीस के उस पत्र के साथ देखा है.'

बकौल रोहतगी, 'अजित पवार ने विधायक दल के प्रमुख के रूप में एक पत्र एनसीपी के सभी विधायकों के हस्ताक्षर के साथ दिया था. ऐसे में उन्हें सरकार बनाने का निमंत्रण देना राज्यपाल का सही फैसला था.'

10:15 November 25

महाराष्ट्र में नहीं चलेगा 'ऑपरेशन कमल' : संजय राउत

sanjay raut
संजय राउत

शिवसेना सांसद संजय राउत ने कहा है  कि आज कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना के नेता राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मिलने जाएंगे. 

उन्होंने 'ऑपरेशन कमल' का जिक्र करते हुए कहा कि इसमें चार लोग शामिल हैं. राउत ने कहा कि सीबीआई, ईडी, आयकर विभाग और पुलिस ऑपरेशन कमल चला रही है.

बकौल राउत, महाराष्ट्र में ऑपरेशन कमल से कोई रिजल्ट नहीं मिलेगा. उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि अगर आपके पास बहुमत का संख्या बल है, तो आपको ऑपरेशन कमल की क्या जरूरत है.

10:10 November 25

शिवसेना नेता अनिल देसाई सुप्रीम कोर्ट पहुंचे, थोड़ी देर में सुनवाई

anil desai supreme court
शिवसेना नेता अनिल देसाई सुप्रीम कोर्ट पहुंचे

कोर्ट नंबर दो में जस्टिस एनवी रमन्ना, अशोक भूषण और जस्टिस संजीव खन्ना की पीठ में होगी सुनवाई.

10:09 November 25

अजित पवार और फडणवीस ने की गलती, इस्तीफा देना चाहिए : नवाब मलिक

nawab malik
एनसीपी नेता नवाब मलिक

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा है कि उनके पास 165 विधायकों का समर्थन है. 53 एनसीपी विधायक एक साथ हैं. उन्होंने कहा कि अजित पवार ने गलती की है, उन्हें इस्तीफा देना चाहिए.

बकौल नवाब मलिक, फडणवीस को ये एहसास होना चाहिए कि, उनके पास बहुमत नहीं है. उन्हें मानना चाहिए कि वे गलती कर बैठे हैं. अगर वे इस्तीफा नहीं देते हैं, तो हम फ्लोर टेस्ट में उन्हें जरूर मात देंगे.

09:10 November 25

अजित पवार से मिलने पहुंचे छगन भुजबल

एनसीपी के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार के आवास पर, उनसे बात करने के लिए पहुंचे हैं.

इससे पहले रविवार देर रात अजित पवार ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से बंद कमरे में मुलाकात की. मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास पर हुई इस बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता चंद्रकांत पाटिल, विनोद तावड़े और गिरीश महाजन भी शामिल रहे.

देर रात महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा किये गए ट्वीट में कहा गया, 'मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और उप मुख्यमंत्री अजित पवार ने आज मुलाकात की और बेमौसम हुई बारिश से प्रभावित किसानों को अतिरिक्त मदद के विभिन्न उपायों पर चर्चा की. इस इस मुद्दे पर मुख्य सचिव और वित्त सचिव के साथ और चर्चा की जाएगी.'

सीएम फडणवीस से भेंट के पहले डिप्टी सीएम अजित पवार रविवार पूरे दिन दक्षिण मुंबई स्थित अपने घर में बंद रहे.

बता दें कि फडणवीस और पवार के शपथ ग्रहण के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में केस फाइल किया गया है. शनिवार देर रात उच्चतम न्यायालय में फाइल किए गए केस में कांग्रेस, राकांपा और शिवसेना संयुक्त याचिकाकर्ता हैं. इस याचिका में भाजपा को सरकार बनाने के लिये आमंत्रित करने के राज्यपाल के 23 नवंबर के आदेश को रद्द करने की मांग की गई है.

रविवार को हुई सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र, महाराष्ट्र सरकार, फडणवीस और अजित पवार को नोटिस जारी किया था.

09:00 November 25

शरद पवार के पक्ष में NCP के कुल 52 विधायकों का समर्थन

ncp leaders
मुंबई के होटल में एनसीपी विधायक

एनसीपी विधायक अनिल पाटिल और दौलत दरोड़ा के अलावा एनसीपी विधायक नरहरी झीरवाल (Zirawal) को भी दिल्ली से मुंबई लाया गया है.

तीन विधायकों के मुंबई लौटने के बाद शरद पवार पक्ष का दावा है कि उनके पास 54 में से 52 विधायकों का समर्थन है.

08:56 November 25

मुंबई से दिल्ली लाए गए NCP विधायक अनिल पाटिल और दौलत दरोड़ा

ncp leaders
एनसीपी विधायक अनिल पाटिल और दौलत दरोड़ा के साथ अन्य एनसीपी नेता

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) से जुड़े एक ताजा घटनाक्रम में एनसीपी के दो विधायकों को मुंबई लाया गया है. दोनों विधायक कथित तौर से लापता हो गए थे. हालांकि, बाद में दोनों ने खुद कहा था कि वे सुरक्षित हैं.

एनसीपी विधायक अनिल पाटिल और दौलत दरोड़ा उसी होटल में लाए गए हैं, जिस होटल में अन्य एनसीपी विधायक ठहरे हुए हैं.

एनसीपी नेशनलिस्ट स्टूडेंट कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया दूहान और एनसीपी की नेशनलिस्ट यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष धीरज शर्मा, दोनों विधायकों को दिल्ली से मुंबई लाने गए थे.

08:25 November 25

महाराष्ट्र

नई दिल्ली : महाराष्ट्र की राजनीति पर सुप्रीम कोर्ट आज अहम फैसला सुना सकता है. रविवार को हुई सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने भारत सरकार के वकील तुषार मेहता से सबूत मांगे. कोर्ट ने मेहता से सोमवार 10.30 बजे अदालत में प्रमाण पेश करने को कहा है.

अब से थोड़ी देर बाद सुप्रीम कोर्ट की तीन जजों की पीठ दोबारा मामले पर सुनवाई शुरू करेगी. कोर्ट के समक्ष कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना की याचिका है. इसमें कोर्ट से ये अपील की गई है, कि देवेन्द्र फडणवीस को फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने का निर्देश दिया जाए.

कांग्रेस-एनसीपी और शिवसेना का आरोप है कि राज्यपाल ने बहुमत न होने के बाद भी देवेन्द्र फडणवीस और अजित पवार को मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई है. तीनों दलों की संयुक्त याचिका में कपिल सिब्बल और अभिषेक मनु सिंघवी पैरवी कर रहे हैं.

बीजेपी की ओर से वरिष्ठ वकील मुकुल रोहतगी ने कहा है कि राज्यपाल के फैसले की समीक्षा अदालत में नहीं की जा सकती.

नीचे की लिंक पर पढ़ें महाराष्ट्र की हर राजनीतिक खबरें

सुप्रीम कोर्ट में महाराष्ट्र  की महाभारत

अजीत पवार को NCP विधायक दल के नेता पद से बर्खास्त किया गया

भाजपा की गुगली : फडणवीस बने सीएम, अजित पवार डिप्टी सीएम

फडणवीस पर हमलावर हुई कांग्रेस, कहा- महाराष्ट्र के लोकतंत्र का चीरहरण

कांग्रेस बोली- शिवसेना, NCP अभी भी एकजुट

अठावले की मांग - महाराष्ट्र सरकार में रिपब्लिकन पार्टी को मिले कैबिनेट पद

महाराष्ट्र में स्थाई सरकार देगा नया गठबंधन : BJP

शरद पवार बोले - 'जीत हमारी ही होगी, अजित ने विधायकों को किया गुमराह'

'कभी शरद पवार ने भी इसी अंदाज में तोड़ी थी पार्टी'

राकांपा विधायक दल के नेता के तौर पर अजित पवार ने हमें समर्थन दिया है- भाजपा

महाराष्ट्र की घटना पर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं..

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Nov 26, 2019, 11:09 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.