ETV Bharat / bharat

राम मंदिर ट्रस्ट के सदस्य बोले, दो वर्षों में हो जाएगा मंदिर का निर्माण

केंद्र सरकार द्वारा राम मंदिर के निर्माण के लिए ट्रस्ट का गठन किए जाने के बाद सराकर ने उसके सदस्यों की घोषणा की. ट्रस्ट के सदस्यों में स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज भी हैं, जो रामायण, श्रीमद्भगवद्गीता, महाभारत और अन्य पौराणिक ग्रंथों का देश-विदेश में प्रवचन करते हैं. पढ़ें पूरी खबर...

author img

By

Published : Feb 6, 2020, 2:55 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 9:57 AM IST

Swami Govind Dev Giri
स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज

पुणे : श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट का गठन हो गया है, जिसमें कुल 15 सदस्य होंगे. इनमें नौ स्थायी और छह नामित सदस्य होंगे. ट्रस्ट अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर बनाएगा. के.परासरन ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे.

ट्रस्ट के लिए चुने गए लोगों में स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज का भी नाम है. ट्रस्ट का सदस्य चुने जाने पर इटीवी भारत ने उनसे बातचीत की. गोविंददेव गिरि ने कहा कि राम मंदिर के लिए सदियों से चल रहा संघर्ष खत्म हो गया जो आनंद की बात है. उन्होंने कहा कि स्वयं राम ने उन्हें इस कार्य के लिए चुना है.

स्वामी गोविंददेव गिरि से ईटीवी भारत की बातचीत

उन्होंने कहा कि वह रोमांचित और उत्साहित हैं क्योंकि यह कार्य उनका कर्तव्य है.

यह पूछे जाने पर कि मंदिर कब तक बनके तैयार हो जाएगा, गिरि ने कहा कि इसमें दो वर्षों का समय लगेगा.

उन्होंने आगे कहा कि राम का जीवन लोगों के लिए प्रेरणा स्थान है क्योंकि मनवता के सर्रवोच्च गुड़ों का विकास राम के जीवन में देखने को मिलता है.

पढ़ें-श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्टियों के नाम आए सामने, के. पारासरन होंगे अध्यक्ष

बता दें कि स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज का महाराष्ट्र के अहमद नगर में 1950 में जन्म हुआ. वे रामायण, श्रीमद्भगवद्गीता, महाभारत और अन्य पौराणिक ग्रंथों का देश-विदेश में प्रवचन करते हैं. स्वामी गोविंद देव महाराष्ट्र के विख्यात आध्यात्मिक गुरु पांडुरंग शास्त्री अठावले के शिष्य हैं.

पुणे : श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट का गठन हो गया है, जिसमें कुल 15 सदस्य होंगे. इनमें नौ स्थायी और छह नामित सदस्य होंगे. ट्रस्ट अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर बनाएगा. के.परासरन ट्रस्ट के अध्यक्ष होंगे.

ट्रस्ट के लिए चुने गए लोगों में स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज का भी नाम है. ट्रस्ट का सदस्य चुने जाने पर इटीवी भारत ने उनसे बातचीत की. गोविंददेव गिरि ने कहा कि राम मंदिर के लिए सदियों से चल रहा संघर्ष खत्म हो गया जो आनंद की बात है. उन्होंने कहा कि स्वयं राम ने उन्हें इस कार्य के लिए चुना है.

स्वामी गोविंददेव गिरि से ईटीवी भारत की बातचीत

उन्होंने कहा कि वह रोमांचित और उत्साहित हैं क्योंकि यह कार्य उनका कर्तव्य है.

यह पूछे जाने पर कि मंदिर कब तक बनके तैयार हो जाएगा, गिरि ने कहा कि इसमें दो वर्षों का समय लगेगा.

उन्होंने आगे कहा कि राम का जीवन लोगों के लिए प्रेरणा स्थान है क्योंकि मनवता के सर्रवोच्च गुड़ों का विकास राम के जीवन में देखने को मिलता है.

पढ़ें-श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्टियों के नाम आए सामने, के. पारासरन होंगे अध्यक्ष

बता दें कि स्वामी गोविंददेव गिरि जी महाराज का महाराष्ट्र के अहमद नगर में 1950 में जन्म हुआ. वे रामायण, श्रीमद्भगवद्गीता, महाभारत और अन्य पौराणिक ग्रंथों का देश-विदेश में प्रवचन करते हैं. स्वामी गोविंद देव महाराष्ट्र के विख्यात आध्यात्मिक गुरु पांडुरंग शास्त्री अठावले के शिष्य हैं.

Intro:राममंदिर देशासमोर तोडण्याचे नाही तर जोडण्याचे असे राष्ट्रीय एकात्मतेचे प्रतिक ठरेल, स्वामी गोविंददेव गिरी महाराजBody:mh_pun_01_rammandir_gonddev_giri_maharaj_121_intrvw_special_7201348

anchor
येणाऱ्या काळात राम मंदिर देशासाठी तोडण्याचे नाही तर जोडण्याचे प्रतीक ठरेल, तुकडे तुकडे संस्कृती विरोधात राष्ट्रीय एकात्मतेचे प्रतीक ठरेल असे मत
राममंदिर न्यास विश्वस्तपदी निवड झालेल्या स्वामी गोविंददेव गिरी महाराज
यांनी ईटीव्ही भारताशी बोलताना व्यक्त केले...राममंदिर न्यासावर विश्वस्त म्हणून निवड झाली हे माझे परम् भाग्य....आहे आता राममंदिर निर्माणाला राम नवमी अक्षय तृतीयेचा मुहूर्त निवडला जाऊ शकतो लवकरच विश्वस्त मंडळाची बैठक होईल त्यात याबाबत निर्णय घेतला जाईल असे गोविंददेव गिरी म्हणाले...
राममंदिर निर्माणासाठी 2 वर्षा पेक्षा ज्यास्त कालावधी लागणार नाही अशी अपेक्षा असे सांगत त्यांनी आपल्या भावना व्यक्त केल्या त्यांच्याशी बातचीत केलीय आमचे पुण्याचे प्रतिनिधी राहुल वाघ यांनी....

Conclusion:
Last Updated : Feb 29, 2020, 9:57 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.