श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के कुलगाम जिले में रविवार तड़के आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. अधिकारी ने बताया कि मुठभेड़ अभी चल रही है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुरक्षाबलों ने दक्षिण कश्मीर जिले के सिघनपुरा इलाके में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद इलाके की घेराबंदी की और तलाश अभियान चलाया.
उन्होंने बताया कि तलाश अभियान तब मुठभेड़ में बदल गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाई.
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश : एनकाउंटर में एक लाख का इनामी बदमाश ढेर
बता दें कि एक रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2018 में मारे गए 257 आतंकवादियों में से करीब 142 स्थानीय और शेष 115 विदेशी थे. वहीं वर्ष 2019 में मारे गए 152 आतंकवादियों में से 120 स्थानीय थे और इस साल अब तक में कश्मीर में मारे गए 24 आतंकवादियों में से 21 स्थानीय थे.