ETV Bharat / bharat

केरल विमान हादसा : मृतकों में एक कोरोना संक्रमित, परिजनों को ₹10-10 लाख मुआवजा

plane crash
विमान हादसा
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 11:06 AM IST

Updated : Aug 8, 2020, 4:15 PM IST

15:46 August 08

मृतकों में एक कोरोना संक्रमित

केरल के कोझिकोड में हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान हादसे का शिकार हुई एयर इंडिया की उड़ान में मारे गए 18 यात्रियों में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था.केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील ने संवाददाताओं को बताया कि 45 वर्षीय यात्री सुधीर वरयथ के नमूने को जांच के लिए भेजा गया था और उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है

14:58 August 08

AAI के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह विमान रनवे पर उस जगह लैंड नहीं कर पाया था, जहां उसे करना था. उसके बाद विमान को दूसरे रनवे पर उतारने की कोशिश की गई जहां यह दुर्घटना हुई.

14:56 August 08

जारी रहेगा वंदे मातरम मिशन

केरल के कोझिकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि वंदे मातरम उड़ानों में कोई समस्या नहीं है, मिशन जारी रहेगा. 

13:35 August 08

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा

हरदीप सिंह पुरी
हरदीप सिंह पुरी

उड्डयन मंत्री  हरदीप सिंह पुरी ने अंतरिम राहत के रूप में  प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपये और मामूली चोटों का सामना करने वालों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की गई.

13:33 August 08

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया अस्पताल का दौरा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री
राज्यपाल और मुख्यमंत्री

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल दौरा किया.जहां घायल हुए यात्रियों को भर्ती कराया गया है.

13:32 August 08

प्रत्यक्षदर्शी एएसआई अजीत सिंह से जाने कैसे हुआ हादसा

एएसआई अजीत सिंह

केरल के कोझिकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान एयर इंडिया का बोइंग 737 विमान फिसल गया. इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एएसआई अजीत सिंह ने बताया, 'मैंने एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को पैरामीटर रोड की ओर गिरते देखा.

12:49 August 08

मेरे दोनों बेटे देश के लिए कुर्बान

स्वर्गीय कप्तान डीवी साठे की मां

कप्तान डीवी साठे की मां नीला साठे ने कहा कि उनका बेटा एक महान पुत्र था और हमेशा जरूरत में दूसरों की मदद करने वाला व्यक्ति था. उनके शिक्षक अभी भी उनकी सराहना करते हैं. बता दें कैप्टन डीवी साठे इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर रह चुके थे. एयर इंडिया में शामिल होने से वह पहले भारतीय वायुसेना में एक प्रायोगिक परीक्षण पायलट थे. 

12:15 August 08

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कोझिकोड हवाई अड्डे पहुंचे

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

12:07 August 08

एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने डिजिटल फ्लाईट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट व्वाइस रिकॉर्डर को रिकवर कर लिया है. इससे विमान हादसे की असली वजह का पता चल सकेगा. 

11:41 August 08

कोझिकोड पहुंचे विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन

विदेश राज्य मंत्री

11:38 August 08

चालक दल के चार सदस्य सुरक्षित

महाराष्ट्र से संवाददाता

केरल में कोझिकोड के पास कारीपुर हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान के चालक दल के चार सदस्य सुरक्षित हैं. राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने यह जानकारी दी. एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बुलेटिन में कहा, 'चालक दल के चार सदस्यों के सुरक्षित होने की पुष्टि की जाती है.' एअर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ ने बताया कि चालक दल के सदस्यों को कुछ चोटें आई हैं और उनका कोझिकोड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

11:37 August 08

तीन राहत उड़ानों का प्रबंध

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उसके विमान के शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण प्रभावित हुए यात्रियों और उनके परिजन की सहायता के लिए केरल के कोझिकोड तक तीन राहत उड़ानों का प्रबंध किया गया है. एअर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक राजीव बंसल और एअर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. श्याम सुंदर पहले ही कोझिकोड पहुंच चुके हैं. विमानन कंपनी ने बताया कि सभी यात्रियों और उनके परिजन को मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए मुंबई से एक और दिल्ली से दो विशेष राहत उड़ानों की व्यवस्था की गई है.

11:23 August 08

बचाव दल के सदस्य होंगे क्वारेंटीन

केरल की स्वास्थ्य मंत्री
केरल की स्वास्थ्य मंत्री

केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. सैलेजा ने कोझिकोड विमान हादसे में बचाव दल के सदस्यों को कॉरेंटाईनपर रहने का निर्देश दिया और कहा कि सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

11:21 August 08

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन कोझिकोड पहुंचे

मंत्री वी मुरलीधरन कोझिकोड पहुंचे
मंत्री वी मुरलीधरन कोझिकोड पहुंचे

हादसे के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन कोझिकोड पहुंचे

10:37 August 08

केरल विमान हादसा लाइव

विमान हादसा

केरल के कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान एयर इंडिया का बोइंग 737 विमान फिसल गया. हादसे में पायलट कैप्टन डीवी साठे और को-पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई. 120 यात्री घायल हो गए हैं. इनमें से 17 की हालत गंभीर है. विमान हादसा शुक्रवार को लगभग 7.45 बजे करिपुर में हुआ. एयर इंडिया का यह विमान (IX-1344) वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कोझीकोड आ रहा था.

विमान करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के वक्त फिसला. विमान में तकरीबन 186 यात्री और छह क्रू मेंबर्स सवार थे. हादसा इतना भयानक था कि विमान के आगे का हिस्सा दो टुकड़ों में बंट गया. केरल में विमान हादसे को लेकर सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 जारी किए हैं.

पढ़ें : केरल विमान हादसा : दो पायलट समेत 19 की मौत, 120 घायल

15:46 August 08

मृतकों में एक कोरोना संक्रमित

केरल के कोझिकोड में हवाई अड्डे पर उतरने के दौरान हादसे का शिकार हुई एयर इंडिया की उड़ान में मारे गए 18 यात्रियों में से एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव था.केरल के उच्च शिक्षा मंत्री के टी जलील ने संवाददाताओं को बताया कि 45 वर्षीय यात्री सुधीर वरयथ के नमूने को जांच के लिए भेजा गया था और उनके कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है

14:58 August 08

AAI के अध्यक्ष अरविंद सिंह ने बताया कि शुक्रवार को जो विमान दुर्घटनाग्रस्त हुआ वह विमान रनवे पर उस जगह लैंड नहीं कर पाया था, जहां उसे करना था. उसके बाद विमान को दूसरे रनवे पर उतारने की कोशिश की गई जहां यह दुर्घटना हुई.

14:56 August 08

जारी रहेगा वंदे मातरम मिशन

केरल के कोझिकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर हुए विमान हादसे के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि वंदे मातरम उड़ानों में कोई समस्या नहीं है, मिशन जारी रहेगा. 

13:35 August 08

मृतकों के परिजनों को 10-10 लाख का मुआवजा

हरदीप सिंह पुरी
हरदीप सिंह पुरी

उड्डयन मंत्री  हरदीप सिंह पुरी ने अंतरिम राहत के रूप में  प्रत्येक मृतक के परिजनों को 10-10 लाख रुपये, गंभीर रूप से घायलों को 2-2 लाख रुपये और मामूली चोटों का सामना करने वालों को 50,000 रुपए देने की घोषणा की गई.

13:33 August 08

राज्यपाल और मुख्यमंत्री ने किया अस्पताल का दौरा

राज्यपाल और मुख्यमंत्री
राज्यपाल और मुख्यमंत्री

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कोझिकोड मेडिकल कॉलेज अस्पताल दौरा किया.जहां घायल हुए यात्रियों को भर्ती कराया गया है.

13:32 August 08

प्रत्यक्षदर्शी एएसआई अजीत सिंह से जाने कैसे हुआ हादसा

एएसआई अजीत सिंह

केरल के कोझिकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान एयर इंडिया का बोइंग 737 विमान फिसल गया. इस हादसे के प्रत्यक्षदर्शी केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के एएसआई अजीत सिंह ने बताया, 'मैंने एयर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान को पैरामीटर रोड की ओर गिरते देखा.

12:49 August 08

मेरे दोनों बेटे देश के लिए कुर्बान

स्वर्गीय कप्तान डीवी साठे की मां

कप्तान डीवी साठे की मां नीला साठे ने कहा कि उनका बेटा एक महान पुत्र था और हमेशा जरूरत में दूसरों की मदद करने वाला व्यक्ति था. उनके शिक्षक अभी भी उनकी सराहना करते हैं. बता दें कैप्टन डीवी साठे इंडियन एयरफोर्स में विंग कमांडर रह चुके थे. एयर इंडिया में शामिल होने से वह पहले भारतीय वायुसेना में एक प्रायोगिक परीक्षण पायलट थे. 

12:15 August 08

केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान कोझिकोड हवाई अड्डे पहुंचे

राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान
राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान

12:07 August 08

एयरक्राफ्ट एक्सिडेंट इन्वेस्टिगेशन ब्यूरो ने डिजिटल फ्लाईट डेटा रिकॉर्डर और कॉकपिट व्वाइस रिकॉर्डर को रिकवर कर लिया है. इससे विमान हादसे की असली वजह का पता चल सकेगा. 

11:41 August 08

कोझिकोड पहुंचे विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन

विदेश राज्य मंत्री

11:38 August 08

चालक दल के चार सदस्य सुरक्षित

महाराष्ट्र से संवाददाता

केरल में कोझिकोड के पास कारीपुर हवाईअड्डे पर दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया एक्सप्रेस विमान के चालक दल के चार सदस्य सुरक्षित हैं. राष्ट्रीय विमानन कंपनी ने यह जानकारी दी. एअर इंडिया एक्सप्रेस ने एक बुलेटिन में कहा, 'चालक दल के चार सदस्यों के सुरक्षित होने की पुष्टि की जाती है.' एअर इंडिया एक्सप्रेस कर्मचारी संघ ने बताया कि चालक दल के सदस्यों को कुछ चोटें आई हैं और उनका कोझिकोड अस्पताल में इलाज चल रहा है.

11:37 August 08

तीन राहत उड़ानों का प्रबंध

एअर इंडिया एक्सप्रेस ने बताया कि उसके विमान के शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण प्रभावित हुए यात्रियों और उनके परिजन की सहायता के लिए केरल के कोझिकोड तक तीन राहत उड़ानों का प्रबंध किया गया है. एअर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंधक निदेशक राजीव बंसल और एअर इंडिया एक्सप्रेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के. श्याम सुंदर पहले ही कोझिकोड पहुंच चुके हैं. विमानन कंपनी ने बताया कि सभी यात्रियों और उनके परिजन को मानवीय सहायता मुहैया कराने के लिए मुंबई से एक और दिल्ली से दो विशेष राहत उड़ानों की व्यवस्था की गई है.

11:23 August 08

बचाव दल के सदस्य होंगे क्वारेंटीन

केरल की स्वास्थ्य मंत्री
केरल की स्वास्थ्य मंत्री

केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. सैलेजा ने कोझिकोड विमान हादसे में बचाव दल के सदस्यों को कॉरेंटाईनपर रहने का निर्देश दिया और कहा कि सभी सदस्यों का कोरोना टेस्ट कराया जाएगा.

11:21 August 08

विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन कोझिकोड पहुंचे

मंत्री वी मुरलीधरन कोझिकोड पहुंचे
मंत्री वी मुरलीधरन कोझिकोड पहुंचे

हादसे के बाद स्थिति का जायजा लेने के लिए विदेश राज्य मंत्री वी मुरलीधरन कोझिकोड पहुंचे

10:37 August 08

केरल विमान हादसा लाइव

विमान हादसा

केरल के कोझीकोड के करिपुर हवाई अड्डे पर लैंडिग के दौरान एयर इंडिया का बोइंग 737 विमान फिसल गया. हादसे में पायलट कैप्टन डीवी साठे और को-पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई. 120 यात्री घायल हो गए हैं. इनमें से 17 की हालत गंभीर है. विमान हादसा शुक्रवार को लगभग 7.45 बजे करिपुर में हुआ. एयर इंडिया का यह विमान (IX-1344) वंदे भारत मिशन के तहत दुबई से कोझीकोड आ रहा था.

विमान करिपुर हवाई अड्डे पर उतरने के वक्त फिसला. विमान में तकरीबन 186 यात्री और छह क्रू मेंबर्स सवार थे. हादसा इतना भयानक था कि विमान के आगे का हिस्सा दो टुकड़ों में बंट गया. केरल में विमान हादसे को लेकर सरकार ने हेल्पलाइन नंबर 056 546 3903, 0543090572, 0543090572, 0543090575 जारी किए हैं.

पढ़ें : केरल विमान हादसा : दो पायलट समेत 19 की मौत, 120 घायल

Last Updated : Aug 8, 2020, 4:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.