ETV Bharat / bharat

कर्नाटक: येदियुरप्पा ने हासिल किया विश्वासमत, स्पीकर का इस्तीफा - बहुमत साबित करेंगे

विधानसौधा स्पीकर केआर रमेश कुमार
author img

By

Published : Jul 29, 2019, 7:57 AM IST

Updated : Jul 29, 2019, 12:45 PM IST

12:26 July 29

स्पीकर ने दिया इस्तीफा

karnataka floor test etv bharat
विधानसौधा स्पीकर केआर रमेश कुमार

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के सभा में बहुमत हासिल करने के साथ ही विधानसौधा स्पीकर रमेश ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. 

12:13 July 29

कुमारस्वामी ने कही BJP के समर्थन की बात

एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि सत्ता स्थायी नहीं होती. यहां तक की नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की भी कुर्सी  स्थायी नहीं है. उन्होंने कहा कि हम आपके 105 विधायकों की संख्या कम करने की कोशिश नहीं करेंगे. हम उन्हें 100 या उससे भी कम नहीं करेंगे.

कुमारस्वामी ने कहा कि लेकिन आपने राज्य में सूखे की स्थिति से निपटने की बात की है. अब हम देखेंगे कि आप अपने वादों को कैसे पूरा करते है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें हम आपका पूर्ण समर्थन भी करेंगे.

बता दें, येदियुरप्पा सरकार का फ्लोर टेस्ट पूरा हो चुका है. विपक्ष ने मत विभाजन की मांग नहीं की और येदियुरप्पा सरकार अपने फ्लोर टेस्ट में पास हो गई. इसके साथ ही सरकार ने अपनी बहुमत पेश कर जीत हासिल की है.

11:55 July 29

गौरतलब है कि सभा में विश्वासमत पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि क्योंकि आप लोगों की सरकार है तो आप विधायकों पर इस्तीफे का दबाव बनाना खत्म करें.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार अच्छा काम करती है तो वह सरकार को समर्थन करेंगे. 

11:53 July 29

आपको बता दें, फिलहाल 207 विधायकों वाली कर्नाटक विधानसभा है. इसमें बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा चाहिए था, जिसमें से भाजपा के पास 105 विधायक मौजूद हैं.

11:49 July 29

येदियुरप्पा की हुई जीत

येदियुरप्पा सरकार की फ्लोर टेस्ट पूरा हो चुका है. विपक्ष ने मत विभाजन की मांग नहीं की और येदियुरप्पा सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई.

इस के साथ ही येदियुरप्पा सरकार अपने आगे के कामकाज में जुट गई है. येदि ने विधानसौधा में विश्वास मत हासिल कर आपनी जीत दर्ज कराई है.

11:30 July 29

कर्नाटक में बोलते हुए मुख्यमंत्री येदियुरप्पा

karnataka floor test etv bharat
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने राज्य विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'जब सिद्धारमैया और एच.डी. कुमारस्वामी मुख्यमंत्री थे, उन्होंने बदले की राजनीति नहीं की थी. प्रशासन नाकाम रहा और हम उसे सही कर देंगे. मैं सदन को आश्वासन देता हूं कि हम भी बदले की राजनीति नहीं करेंगे.'

उन्होंने कहा कि मैं 'भूल जाओ और माफ करो' में विश्वास करता हूं.

10:35 July 29

कर्नाटक: विधानसभा पहुंचे CM येदियुरप्पा, फ्लोर टेस्ट का करेंगे सामना

ani
सीएम येदियुरप्पा विधानसभा पहुंचे.

कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे. वे बेंगलुरु स्थित विधानसौध पहुंच चुके हैं. वैसे देखा जाए तो बीजेपी सरकार को सदन में बहुमत सिद्ध करने में खासा परेशानी नहीं होगी क्योंकि 17 एमएलए (14 कांग्रेस और 3 जेडीएस) की अयोग्यता के साथ 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में विधायकों की मौजूदा संख्या अब 207 हो जाएगी.

यानी अब बहुमत के लिए भाजपा सरकार को 104 सदस्यों का समर्थन चाहिए. एक निर्दलीय के साथ आने से भाजपा के पास 106 विधायक हैं. 

वहीं, कांग्रेस के विधायकों की संख्या अब 66 (एक नामित भी शामिल), जेडीएस की 34 ही रह गई है.

07:38 July 29

कर्नाटक: येदियुरप्पा सरकार का आज बहुमत परीक्षण

karnataka floor test
बीएस यदियुरप्पा (सीएम, कर्नाटक)

बेंगलुरु: कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा की सरकार आज बहुमत साबित करेगी. इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया. उनका दावा है कि वे विधानसभा में 100 फीसदी बहुमत हासिल कर लेंगे.

येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, 'सोमवार को सौ फीसदी मैं बहुमत साबित कर दूंगा.' उन्होंने कहा, ' वित्त विधेयक (विनियोग विधेयक) को तत्काल पारित कराने की जरूरत है अन्यथा हम तनख्वाह भी देने के लिए धन नहीं ले पायेंगे.'

उन्होंने कहा, 'इसलिए कल बहुमत साबित करने के बाद हम सबसे पहले इस वित्त विधेयक को हाथ में लेंगे.'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने उसमें कॉमा या फुल स्टॉप तक नहीं बदला है. मैं पिछली कांग्रेस जदएस सरकार द्वारा तैयार इस विधेयक को पेश करूंगा.'
शुक्रवार को मुख्यमंत्री का पदभार संभालने वाले येदियुरप्पा ने कहा था कि वह सोमवार को विश्वास मत हासिल करेंगे.

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष रमेश कुमार ने रविवार को दल-बदल कानून के तहत कांग्रेस-जद(एस) के 14 और विधायकों को सदन की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया था.

इसके साथ ही अयोग्य ठहराये गये विधायकों की संख्या अब 17 हो गयी है. इसका सोमवार को येदियुरप्पा सरकार के विश्वास मत पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा.

अध्यक्ष को छोड़कर 224 सदस्यीय विधानसभा में अब संख्या बल 207 रह गया है . मत-विभाजन की स्थिति में सत्ता पक्ष और विपक्ष को बराबर वोट मिलने पर अध्यक्ष वोट करते हैं. बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 104 है.

भाजपा के पास एक निर्दलीय के समर्थन के साथ ही 106 सदस्य हैं. कांग्रेस के 66 (नामित समेत) जद(एस) के पास 34, बसपा के एक विधायक हैं.

बसपा ने कुमारस्वामी सरकार के पक्ष में वोट नहीं करने पर अपने विधायक को निष्कासित कर दिया था. 14 माह पुरानी कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार विश्वास मत खोने के बाद मंगलवार को गिर गयी थी.

12:26 July 29

स्पीकर ने दिया इस्तीफा

karnataka floor test etv bharat
विधानसौधा स्पीकर केआर रमेश कुमार

कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा के सभा में बहुमत हासिल करने के साथ ही विधानसौधा स्पीकर रमेश ने अपना इस्तीफा सौंप दिया है. 

12:13 July 29

कुमारस्वामी ने कही BJP के समर्थन की बात

एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि सत्ता स्थायी नहीं होती. यहां तक की नरेंद्र मोदी और जेपी नड्डा की भी कुर्सी  स्थायी नहीं है. उन्होंने कहा कि हम आपके 105 विधायकों की संख्या कम करने की कोशिश नहीं करेंगे. हम उन्हें 100 या उससे भी कम नहीं करेंगे.

कुमारस्वामी ने कहा कि लेकिन आपने राज्य में सूखे की स्थिति से निपटने की बात की है. अब हम देखेंगे कि आप अपने वादों को कैसे पूरा करते है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसमें हम आपका पूर्ण समर्थन भी करेंगे.

बता दें, येदियुरप्पा सरकार का फ्लोर टेस्ट पूरा हो चुका है. विपक्ष ने मत विभाजन की मांग नहीं की और येदियुरप्पा सरकार अपने फ्लोर टेस्ट में पास हो गई. इसके साथ ही सरकार ने अपनी बहुमत पेश कर जीत हासिल की है.

11:55 July 29

गौरतलब है कि सभा में विश्वासमत पर चर्चा के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री एच डी कुमारस्वामी ने कहा कि क्योंकि आप लोगों की सरकार है तो आप विधायकों पर इस्तीफे का दबाव बनाना खत्म करें.

उन्होंने कहा कि अगर सरकार अच्छा काम करती है तो वह सरकार को समर्थन करेंगे. 

11:53 July 29

आपको बता दें, फिलहाल 207 विधायकों वाली कर्नाटक विधानसभा है. इसमें बहुमत के लिए 104 का आंकड़ा चाहिए था, जिसमें से भाजपा के पास 105 विधायक मौजूद हैं.

11:49 July 29

येदियुरप्पा की हुई जीत

येदियुरप्पा सरकार की फ्लोर टेस्ट पूरा हो चुका है. विपक्ष ने मत विभाजन की मांग नहीं की और येदियुरप्पा सरकार फ्लोर टेस्ट में पास हो गई.

इस के साथ ही येदियुरप्पा सरकार अपने आगे के कामकाज में जुट गई है. येदि ने विधानसौधा में विश्वास मत हासिल कर आपनी जीत दर्ज कराई है.

11:30 July 29

कर्नाटक में बोलते हुए मुख्यमंत्री येदियुरप्पा

karnataka floor test etv bharat
कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा

कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने राज्य विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव पेश किया. इस दौरान उन्होंने कहा, 'जब सिद्धारमैया और एच.डी. कुमारस्वामी मुख्यमंत्री थे, उन्होंने बदले की राजनीति नहीं की थी. प्रशासन नाकाम रहा और हम उसे सही कर देंगे. मैं सदन को आश्वासन देता हूं कि हम भी बदले की राजनीति नहीं करेंगे.'

उन्होंने कहा कि मैं 'भूल जाओ और माफ करो' में विश्वास करता हूं.

10:35 July 29

कर्नाटक: विधानसभा पहुंचे CM येदियुरप्पा, फ्लोर टेस्ट का करेंगे सामना

ani
सीएम येदियुरप्पा विधानसभा पहुंचे.

कर्नाटक के नवनियुक्त मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा आज विधानसभा में फ्लोर टेस्ट का सामना करेंगे. वे बेंगलुरु स्थित विधानसौध पहुंच चुके हैं. वैसे देखा जाए तो बीजेपी सरकार को सदन में बहुमत सिद्ध करने में खासा परेशानी नहीं होगी क्योंकि 17 एमएलए (14 कांग्रेस और 3 जेडीएस) की अयोग्यता के साथ 224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में विधायकों की मौजूदा संख्या अब 207 हो जाएगी.

यानी अब बहुमत के लिए भाजपा सरकार को 104 सदस्यों का समर्थन चाहिए. एक निर्दलीय के साथ आने से भाजपा के पास 106 विधायक हैं. 

वहीं, कांग्रेस के विधायकों की संख्या अब 66 (एक नामित भी शामिल), जेडीएस की 34 ही रह गई है.

07:38 July 29

कर्नाटक: येदियुरप्पा सरकार का आज बहुमत परीक्षण

karnataka floor test
बीएस यदियुरप्पा (सीएम, कर्नाटक)

बेंगलुरु: कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा की सरकार आज बहुमत साबित करेगी. इससे पहले सूबे के मुख्यमंत्री ने बड़ा बयान दिया. उनका दावा है कि वे विधानसभा में 100 फीसदी बहुमत हासिल कर लेंगे.

येदियुरप्पा ने संवाददाताओं से कहा, 'सोमवार को सौ फीसदी मैं बहुमत साबित कर दूंगा.' उन्होंने कहा, ' वित्त विधेयक (विनियोग विधेयक) को तत्काल पारित कराने की जरूरत है अन्यथा हम तनख्वाह भी देने के लिए धन नहीं ले पायेंगे.'

उन्होंने कहा, 'इसलिए कल बहुमत साबित करने के बाद हम सबसे पहले इस वित्त विधेयक को हाथ में लेंगे.'

मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैंने उसमें कॉमा या फुल स्टॉप तक नहीं बदला है. मैं पिछली कांग्रेस जदएस सरकार द्वारा तैयार इस विधेयक को पेश करूंगा.'
शुक्रवार को मुख्यमंत्री का पदभार संभालने वाले येदियुरप्पा ने कहा था कि वह सोमवार को विश्वास मत हासिल करेंगे.

गौरतलब है कि कर्नाटक विधानसभा के अध्यक्ष रमेश कुमार ने रविवार को दल-बदल कानून के तहत कांग्रेस-जद(एस) के 14 और विधायकों को सदन की सदस्यता के लिए अयोग्य ठहराया था.

इसके साथ ही अयोग्य ठहराये गये विधायकों की संख्या अब 17 हो गयी है. इसका सोमवार को येदियुरप्पा सरकार के विश्वास मत पर कोई सीधा असर नहीं पड़ेगा.

अध्यक्ष को छोड़कर 224 सदस्यीय विधानसभा में अब संख्या बल 207 रह गया है . मत-विभाजन की स्थिति में सत्ता पक्ष और विपक्ष को बराबर वोट मिलने पर अध्यक्ष वोट करते हैं. बहुमत के लिए जादुई आंकड़ा 104 है.

भाजपा के पास एक निर्दलीय के समर्थन के साथ ही 106 सदस्य हैं. कांग्रेस के 66 (नामित समेत) जद(एस) के पास 34, बसपा के एक विधायक हैं.

बसपा ने कुमारस्वामी सरकार के पक्ष में वोट नहीं करने पर अपने विधायक को निष्कासित कर दिया था. 14 माह पुरानी कांग्रेस-जद(एस) गठबंधन सरकार विश्वास मत खोने के बाद मंगलवार को गिर गयी थी.

Intro:Body:Conclusion:
Last Updated : Jul 29, 2019, 12:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.