ETV Bharat / bharat

निकिता मर्डर केस : तौसीफ को हथियार देने वाला तीसरा आरोपी गिरफ्तार - निकिता हत्याकांड

हरियाणा में फरीदाबाद के निकिता हत्याकांड में शामिल एक और आरोपी की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार किए गए इस आरोपी ने मुख्य आरोपी को हथियार मुहैया करवाया था. पढ़ें विस्तार से...

Nikita Murder Case
निकिता मर्डर केस
author img

By

Published : Oct 29, 2020, 10:46 AM IST

फरीदाबाद : हरियाणा में बीते सोमवार को दिन-दहाड़े हुई छात्रा की हत्या के मामले में शामिल एक और आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नूंह से आरोपी अजरू को गिरफ्तार किया है. अजरू ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ को हथियार मुहैया कराए थे.

निकिता हत्याकांड की जांच तेजी से चल रही है. पहले पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले में शामिल अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए भी दर्जनों जगह छापेमारी की गई. जिसके बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी अजरू को भी दबोच लिया. इस मामले में अब तक कुल तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

गौरतलब है कि बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़े महिलाओं के खिलाफ अपराध, निर्भया फंड का भी नहीं हुआ इस्तेमाल

वहीं निकिता हत्याकांड में लव जिहाद का एंगल जुड़ने के कारण सरकार ने इस पूरे केस की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. जिसका नेतृत्व एसीपी क्राइम अनिल कुमार कर रहे हैं. जबकि डीएलएफ क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल कुमार, संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह, एएसआई कप्तान और हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार को शामिल किया गया है.

फरीदाबाद : हरियाणा में बीते सोमवार को दिन-दहाड़े हुई छात्रा की हत्या के मामले में शामिल एक और आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने नूंह से आरोपी अजरू को गिरफ्तार किया है. अजरू ने इस हत्याकांड के मुख्य आरोपी तौसीफ को हथियार मुहैया कराए थे.

निकिता हत्याकांड की जांच तेजी से चल रही है. पहले पुलिस ने 24 घंटे के अंदर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया था. वहीं इस मामले में शामिल अन्य लोगों की धरपकड़ के लिए भी दर्जनों जगह छापेमारी की गई. जिसके बाद पुलिस ने तीसरे आरोपी अजरू को भी दबोच लिया. इस मामले में अब तक कुल तीन लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं.

गौरतलब है कि बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.

ये भी पढ़ें- हरियाणा में बढ़े महिलाओं के खिलाफ अपराध, निर्भया फंड का भी नहीं हुआ इस्तेमाल

वहीं निकिता हत्याकांड में लव जिहाद का एंगल जुड़ने के कारण सरकार ने इस पूरे केस की निष्पक्ष जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी है. जिसका नेतृत्व एसीपी क्राइम अनिल कुमार कर रहे हैं. जबकि डीएलएफ क्राइम ब्रांच प्रभारी अनिल कुमार, संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज रामवीर सिंह, एएसआई कप्तान और हेड कांस्टेबल दिनेश कुमार को शामिल किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.