नई दिल्ली: भारत में कोरोना संक्रमण के मामले औसतन 15,000 प्रतिदिन की संख्या से बढ़ रहे हैं. शिक्षा क्षेत्र पर इसका व्यापक प्रभाव देखने को मिल रहा है. मेडिकल और इंजीनियरिंग कोर्सेज में दाखिले के लिए दो महत्वपूर्ण प्रवेश परीक्षाएं नीट और जेईई (मेंस) की तिथी भी कई बार आगे बढ़ाई जा चुकी है. एक बार फिर इन परीक्षाओं के टाल दी गई है.
एमिटी जेईई 2020 परीक्षा रद्द नवीनतम अपडेट के अनुसार, एमिटी यूनिवर्सिटी ने एमिटी जेईई 2020 प्रवेश परीक्षा को रद्द करने का फैसला किया है और इसके बजाय एक वैकल्पिक प्रवेश चयन प्रक्रिया को अपनाने का फैसला किया है. जो वीडियो साक्षात्कार पर आधारित होगी. वह अभ्यर्थी जो विभिन्न यूजी और पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश चाह रहे हैं, उन्हें विश्वविद्यालय द्वारा वीडियो साक्षात्कार के जरिये पूछे गए प्रश्नों का उत्तर देना अनिवार्य होगा.जिसके आधार पर छात्रों का चयन किया जाएगा. कोविड-19 महामारी की मौजूदा स्थिति केमद्देनजर सामाजिक दूरी को ध्यान में रखते हुए एमिटी जेईई 2020 प्रवेश परीक्षा के लिए इस अद्वितीय उपाय को अपनाया गया है. प्रवेश के लिए साक्षात्कार के प्रश्न का विडियो और साक्षात्कार का विडिओ एडमिशन माइक्रोसाइट के माध्यम से अपलोड किया जा सकता है.
उम्मीदवार की उपस्थिति आवश्यक नहीं है
नई लघुसूचीयन और चयन प्रक्रिया के अनुसार, प्रवेश की औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए विश्विद्यालय में उम्मीदवारों की उपस्थिति आवश्यक नहीं है. नई प्रक्रिया के भाग के रूप में, उम्मीदवारों को वेबसाइट पर प्रदान किए जाने वाले प्रश्नों के लिए खुद का एक वीडियो साक्षात्कार रिकॉर्ड करना होगा और आधिकारिक वेबसाइट पर अपने जवाबों को अपलोड करना होगा. वीडियो साक्षात्कार में तीन प्रमुख प्रश्न शामिल होंगे यानी:
1. परिचयात्मक प्रश्न
2. इंग्लिश भाषा के कौशल को परखने के लिए प्रश्न
3. विषय विशिष्ट प्रश्न
पहले की चयन प्रक्रिया के अनुसार, एमिटी जेईई 2020 प्रवेश परीक्षा विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित करने की उम्मीद थी, जो अंग्रेजी भाषा की परीक्षा होती. इसके अलावा, जेईई परीक्षा में कुछ कार्यक्रमों और पाठ्यक्रमों के लिए लिखित परीक्षा , रचनात्मक , शारीरिक परीक्षण भी शामिल होता था. इसके बाद सामूहोक चर्चा , एक्सटेम्पोर , व्यक्तिगत साक्षात्कार होता है. 14 और 15 अगस्त 2020 को समाप्त होने वाली है आवेदन की प्रक्रिया आधिकारिक वेबसाइट पर साझा किए गए विवरण के अनुसार, एमिटी विश्वविद्यालय की 2020 की प्रवेश आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही समाप्त होने वाली है.
एमिटी यूनिवर्सिटी के जयपुर, गुड़गांव, लखनऊ, ग्वालियर, मुंबई और रायपुर परिसरों के लिए, आवेदन प्रक्रिया 14 अगस्त 2020 को समाप्त हो जाएगी जबकि नोएडा परिसर के लिए, प्रक्रिया 15 अगस्त 2020 को समाप्त होगी.
पढ़ें: फिर टल सकती हैं नीट और जेईई परीक्षाएं, निशंक ने दिए निर्देश