अहमदाबाद : लॉकडाउन को दौरान गुजरात के अहमदाबाद में फंसे प्रवासी मजदूरों और पुलिस के बीड झड़प हो गई है. आक्रोशित प्रवासी मजदूरों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया है.
खबरों के मुताबिक मजदूर घर जाने की मांग करते हुए सड़कों पर उतर आए. इस दौरान पुलिस ने उन्हें रोकने की कोशिश की, जिसपर मजदूर आक्रोशित हो गए और पुलिस पर पथराव कर दिया.
इस दौरान मजदूरों ने वाहनों में तोड़फोड़ भी. इसके बाद पुलिस ने हालात को काबू करने के लिए आंसू गैस का इस्तेमाल किया.
इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. फिलहाल पुलिस ने कई मजदूरों को हिरासत में ले लिया है. फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.