अमृतसर: पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग 20 फरवरी को होगी. इसी क्रम में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Punjab Cong chief Sidhu) ने ईसाइयों (Christians) को लुभाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अपनी विधानसभा सीट अमृतसर ईस्ट (Amritsar east) में चुनाव प्रचार करने गए सिद्धू ने कहा कि मैं चर्च भी जाता हूं, मंदिर-मस्जिद और गुरुद्वारा भी. जबतक मैं जिंदा हूं ईसाइ धर्म की ओर कोई आंख उठाकर भी नहीं देख सकता.
कांग्रेस नेता सिद्धू ने कहा, मैं चर्च, मस्जिद, गुरुद्वारा और हाल ही में वैष्णो देवी का भी दौरा किया. सबका एक ही कानून है. जब तक मैं जीवित हूं, मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि कोई भी ईसाई धर्म पर बुरी नजर नहीं डाल सकता है. नवजोत सिंह सिद्धू हाल ही में वैष्णों देवी की यात्रा पर गए थे. राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सिद्धू यह सब हिंदुओं को लुभाने के लिए कर रहे हैं. सिद्धू के सामने यहां अकाली दल से बिक्रम सिंह मजीठिया मैदान में हैं. दोनों नेताओं के बीच कड़ी टक्कर है, जिससे ये सीट हॉट सीट बन गई है.
जानकारों की माने तो अमृतसर ईस्ट सीट पर हिंदुओं की अच्छी खासी आबादी है. यही वजह है कि वह हिंदू समुदाय को लुभाने के लिए वैष्णो देवी की यात्रा कर रहे हैं. बताता चले कि, कुछ दिनों पहले राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर बहस में भाग लेते हुए, कांग्रेस ने ईसाई धर्म पर हमले से संबंधित विषय पर राज्यसभा में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधा था. राज्य में 2017 के विधानसभा चुनावों में, कांग्रेस ने 77 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल किया और 10 साल से सत्ता में रही शिअद-भाजपा सरकार को बाहर कर दिया था.
पढ़ें : पीएम मोदी आज वन ओशन शिखर सम्मेलन के उच्चस्तरीय सत्र में भाग लेंगे