ETV Bharat / bharat

रोमानिया से भारतीयों को लेकर पहला विमान मुंबई पहुंचा, दूसरी फ्लाइट सुबह तक पहुंचेगी दिल्ली - Air India plane

एयर इंडिया (Air India plane) का एक विमान रूस के आक्रमण के चलते यूक्रेन में फंसे तकरीबन 250 भारतीयों को लेकर शनिवार दोपहर को बुखारेस्ट से मुंबई के लिए रवाना (From Bucharest to Mumbai) हो गया है. यह विमान देर शाम मुंबई पहुंच चुका है. वहीं दूसरी फ्लाइट भी तड़के दिल्ली पहुंचने की संभावना है.

Air India plane
एयर इंडिया
author img

By

Published : Feb 26, 2022, 3:42 PM IST

Updated : Feb 26, 2022, 8:55 PM IST

नई दिल्ली: एयर इंडिया का विमान (Air India plane) 250 भारतीयों को लेकर बुखारेस्ट से मुंबई के लिए रवाना (From Bucharest to Mumbai) हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए यह एयर इंडिया की पहली निकासी उड़ान है. अधिकारियों ने बताया कि एयरलाइन की दूसरी निकासी उड़ान सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से रवाना हुई और उसके भारतीय समयानुसार शाम करीब साढ़े छह बजे बुखारेस्ट पहुंचने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंचे थे, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले गए ताकि उन्हें एयर इंडिया की उड़ान के जरिए स्वदेश लाया जा सके. उन्होंने बताया कि पहली निकास उड़ान एआई1944 भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर बुखारेस्ट से रवाना हुई और यह रात करीब 8 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंच चुका है.

उन्होंने बताया कि दूसरी निकासी उड़ान एआई1942 के 250 और भारतीय नागरिकों को लेकर रविवार तड़के दिल्ली लौटने की उम्मीद है. एयर इंडिया यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के लिए शनिवार को और उड़ानें संचालित करेगी. बृहस्पतिवार को यूक्रेन के अधिकारियों ने यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था, इसलिए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ये उड़ानें बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से परिचालित की जा रही हैं.

हंगरी के साथ हुआ समन्वय

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए हंगरी व भारत विस्तृत मार्ग योजना तैयार की है. दूतावास ने कहा कि वह जाहोनी-उजहोरोड सीमा पार के माध्यम से फंसे हुए छात्रों के देश में सुगम प्रवेश के संबंध में हंगरी सरकार के साथ समन्वय कर रहा है.

भारतीयों पर क्रॉसफायर का डर

रूसी ​​सैनिक, यूक्रेनी क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ना जारी रखे हैं जिसकी वजह से छोटे भारतीय समुदाय को क्रॉसफायर का खतरा बढ़ गया है. इससे बचने के लिए वे खुद को दीवार के सहारे कर चुके हैं. अन्य अनिश्चितताओं के अलावा उन्हें भोजन की कमी और अन्य मुद्दों का भी सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि शहरों में बम विस्फोट भी बढ़ते जा रहे हैं.

भारतीयों पर क्रॉसफायर का डर
भारतीयों पर क्रॉसफायर का डर

20 हजार भारतीय फंसे

अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन में फिलहाल करीब 20000 भारतीय फंसे हुए हैं जिनमें ज्यादातर विद्यार्थी हैं. यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने से पहले एअर इंडिया ने 22 फरवरी को यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए एक विमान भेजा था जिसमें 240 लोगों को भारत वापस लाया गया था. उसने 24 और 26 फरवरी को दो और उड़ानों के संचालन की योजना बनायी थी लेकिन रूस के 24 फरवरी को आक्रमण शुरू करने और इसके बाद यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण ऐसा नहीं किया जा सका.

एयर इंडिया ने किया ट्वीट

एयर इंडिया ने ट्वीट करके बताया कि वह दिल्ली और मुंबई से शनिवार को बी787 विमान बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के लिए परिचालित करेगा. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा कि वह रोमानिया तथा हंगरी से आने वाले मार्गों को निर्धारित करने का काम कर रहा है. दूतावास ने कहा कि वर्तमान में अधिकारियों की टीम उझोरोद के पास चोप-जाहोनी हंगरी सीमा, चेर्नीवत्सी के पास पोरब्ने-सीरेत रोमानियाई सीमा चौकियों पर पहुंच रही है. दूतावास ने कहा कि इन सीमा जांच चौकियों के करीब रह रहे भारतीय नागरिकों, विशेष कर छात्रों को विदेश मंत्रालय के दलों के साथ समन्वय कर व्यवस्थित तरीके से रवाना होने की सलाह दी जाती है.

  • Since the beginning of this crisis, our main objective was to bring back each & every Indian stranded in Ukraine. 219 students have arrived here. This was the first batch, the second will reach Delhi soon. We'll not stop until all of them are back home:Union Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/ff1ePMRny8

    — ANI (@ANI) February 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उसने कहा कि एक बार जब ये मार्ग चालू हो जाएंगे तो भारतीय नागरिकों को खुद से यात्रा करने के लिए सीमा जांच चौकियों की ओर बढ़ने की सलाह दी जाएगी. दूतावास ने भारतीयों को अपना पासपोर्ट, नकदी (प्राथमिक रूप से डॉलर में) अन्य आवश्यक वस्तुएं और कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र सीमा जांच चौकियों पर अपने पास रखने की सलाह दी है. दूतावास ने कहा है कि भारतीय ध्वज का (कागज पर) प्रिंट निकाल लें और यात्रा के दौरान वाहनों तथा बसों पर उन्हें चिपका दें.

यह भी पढ़ें- भारत-रूस के संबंध से अमेरिका को नहीं है कोई परेशानी

यूक्रेन की राजधानी कीव और रोमानिया की सीमा के बीच करीब 600 किलोमीटर का फासला है और सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में साढ़े आठ से 11 घंटे लगते हैं. रोमानियाई सीमा जांच चौकी से बुखारेस्ट करीब 500 किलोमीटर की दूरी पर है तथा सड़क मार्ग से उसे तय करने में करीब सात से नौ घंटे लगते हैं. वहीं, कीव और हंगरी की सीमा के बीच करीब 820 किमी की दूरी है और इसे सड़क मार्ग से तय करने में 12-13 घंटे लगते हैं.

(एजेंसी इनपुट)

नई दिल्ली: एयर इंडिया का विमान (Air India plane) 250 भारतीयों को लेकर बुखारेस्ट से मुंबई के लिए रवाना (From Bucharest to Mumbai) हो चुका है. अधिकारियों ने बताया कि यूक्रेन में फंसे भारतीयों को लाने के लिए यह एयर इंडिया की पहली निकासी उड़ान है. अधिकारियों ने बताया कि एयरलाइन की दूसरी निकासी उड़ान सुबह 11 बजकर 40 मिनट पर दिल्ली से रवाना हुई और उसके भारतीय समयानुसार शाम करीब साढ़े छह बजे बुखारेस्ट पहुंचने की संभावना है.

उन्होंने बताया कि जो भी भारतीय नागरिक सड़क मार्ग से यूक्रेन-रोमानिया सीमा पर पहुंचे थे, उन्हें भारत सरकार के अधिकारी बुखारेस्ट ले गए ताकि उन्हें एयर इंडिया की उड़ान के जरिए स्वदेश लाया जा सके. उन्होंने बताया कि पहली निकास उड़ान एआई1944 भारतीय समयानुसार दोपहर एक बजकर 55 मिनट पर बुखारेस्ट से रवाना हुई और यह रात करीब 8 बजे मुंबई हवाई अड्डे पर पहुंच चुका है.

उन्होंने बताया कि दूसरी निकासी उड़ान एआई1942 के 250 और भारतीय नागरिकों को लेकर रविवार तड़के दिल्ली लौटने की उम्मीद है. एयर इंडिया यूक्रेन में फंसे भारतीय नागरिकों को स्वदेश लाने के लिए बुखारेस्ट और हंगरी की राजधानी बुडापेस्ट के लिए शनिवार को और उड़ानें संचालित करेगी. बृहस्पतिवार को यूक्रेन के अधिकारियों ने यात्री विमानों के परिचालन के लिए अपने देश का हवाई क्षेत्र बंद कर दिया था, इसलिए भारतीयों को स्वदेश लाने के लिए ये उड़ानें बुखारेस्ट और बुडापेस्ट से परिचालित की जा रही हैं.

हंगरी के साथ हुआ समन्वय

यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए हंगरी व भारत विस्तृत मार्ग योजना तैयार की है. दूतावास ने कहा कि वह जाहोनी-उजहोरोड सीमा पार के माध्यम से फंसे हुए छात्रों के देश में सुगम प्रवेश के संबंध में हंगरी सरकार के साथ समन्वय कर रहा है.

भारतीयों पर क्रॉसफायर का डर

रूसी ​​सैनिक, यूक्रेनी क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ना जारी रखे हैं जिसकी वजह से छोटे भारतीय समुदाय को क्रॉसफायर का खतरा बढ़ गया है. इससे बचने के लिए वे खुद को दीवार के सहारे कर चुके हैं. अन्य अनिश्चितताओं के अलावा उन्हें भोजन की कमी और अन्य मुद्दों का भी सामना करना पड़ रहा है. यहां तक कि शहरों में बम विस्फोट भी बढ़ते जा रहे हैं.

भारतीयों पर क्रॉसफायर का डर
भारतीयों पर क्रॉसफायर का डर

20 हजार भारतीय फंसे

अधिकारियों का कहना है कि यूक्रेन में फिलहाल करीब 20000 भारतीय फंसे हुए हैं जिनमें ज्यादातर विद्यार्थी हैं. यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने से पहले एअर इंडिया ने 22 फरवरी को यूक्रेन की राजधानी कीव के लिए एक विमान भेजा था जिसमें 240 लोगों को भारत वापस लाया गया था. उसने 24 और 26 फरवरी को दो और उड़ानों के संचालन की योजना बनायी थी लेकिन रूस के 24 फरवरी को आक्रमण शुरू करने और इसके बाद यूक्रेन का हवाई क्षेत्र बंद होने के कारण ऐसा नहीं किया जा सका.

एयर इंडिया ने किया ट्वीट

एयर इंडिया ने ट्वीट करके बताया कि वह दिल्ली और मुंबई से शनिवार को बी787 विमान बुखारेस्ट और बुडापेस्ट के लिए परिचालित करेगा. यूक्रेन में भारतीय दूतावास ने कहा कि वह रोमानिया तथा हंगरी से आने वाले मार्गों को निर्धारित करने का काम कर रहा है. दूतावास ने कहा कि वर्तमान में अधिकारियों की टीम उझोरोद के पास चोप-जाहोनी हंगरी सीमा, चेर्नीवत्सी के पास पोरब्ने-सीरेत रोमानियाई सीमा चौकियों पर पहुंच रही है. दूतावास ने कहा कि इन सीमा जांच चौकियों के करीब रह रहे भारतीय नागरिकों, विशेष कर छात्रों को विदेश मंत्रालय के दलों के साथ समन्वय कर व्यवस्थित तरीके से रवाना होने की सलाह दी जाती है.

  • Since the beginning of this crisis, our main objective was to bring back each & every Indian stranded in Ukraine. 219 students have arrived here. This was the first batch, the second will reach Delhi soon. We'll not stop until all of them are back home:Union Minister Piyush Goyal pic.twitter.com/ff1ePMRny8

    — ANI (@ANI) February 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

उसने कहा कि एक बार जब ये मार्ग चालू हो जाएंगे तो भारतीय नागरिकों को खुद से यात्रा करने के लिए सीमा जांच चौकियों की ओर बढ़ने की सलाह दी जाएगी. दूतावास ने भारतीयों को अपना पासपोर्ट, नकदी (प्राथमिक रूप से डॉलर में) अन्य आवश्यक वस्तुएं और कोविड टीकाकरण प्रमाणपत्र सीमा जांच चौकियों पर अपने पास रखने की सलाह दी है. दूतावास ने कहा है कि भारतीय ध्वज का (कागज पर) प्रिंट निकाल लें और यात्रा के दौरान वाहनों तथा बसों पर उन्हें चिपका दें.

यह भी पढ़ें- भारत-रूस के संबंध से अमेरिका को नहीं है कोई परेशानी

यूक्रेन की राजधानी कीव और रोमानिया की सीमा के बीच करीब 600 किलोमीटर का फासला है और सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में साढ़े आठ से 11 घंटे लगते हैं. रोमानियाई सीमा जांच चौकी से बुखारेस्ट करीब 500 किलोमीटर की दूरी पर है तथा सड़क मार्ग से उसे तय करने में करीब सात से नौ घंटे लगते हैं. वहीं, कीव और हंगरी की सीमा के बीच करीब 820 किमी की दूरी है और इसे सड़क मार्ग से तय करने में 12-13 घंटे लगते हैं.

(एजेंसी इनपुट)

Last Updated : Feb 26, 2022, 8:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.